आप भगवान को मानते है और हम भगवान की मानते हैं: कविता दीदी
पांच दिवसीय द्वादश ज्योतिलिग दर्शन मेला का हुआ भव्य समापन जन सैलाब उमड़ा
जीवन का परिवर्तन सिर्फ शास्त्र पड़ने से नहीं बल्कि जीवन मे उतारने से होगा: कविता दीदी
- राजेन्द्र कुमार
जनपद झांसी के बरूआ सागर में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा चल रहे पांच दिवसीय बारह ज्योति लिंग दिव्य दर्शन मेला एवं चैतन्य दैवीयों की झांकियों के समापन मे उमडा जनसैलाब।
कार्यक्रम की शुरूआत महाआरती कर तिलक बैच से अतिथियों का स्वागत सम्मान कर महेश अग्रवाल व्यापार मंडल संरक्षक, कथा वाचक महक देवी, पवन कुमार जैन पत्रकार भाई, विजय दुवे पत्रकार भाई, बालमुकुंद कुशवाह प्रधान फुटेरा, मलखान रैकवार, जयराम पत्रकार, मकबूल खान, शरद श्रीवास्तव, सुजीत भाई बकना महाराज राहुल वर्मा, परम सुख कुशवाह, प्रशांत अग्रवाल, अतुल सोनी, सौरभ पाठक आनंद सोनी, एवं ब्रह्मा कुमारी दीदीयो ंद्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बड़ाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरसराय केंद्र प्रभारी बी.के. कविता दीदी जी ने कहा, सिर्फ पूजन करने से पूज्यनीय नही बनेंगे उसके लिए पुरूषार्थ करना होगा। उन्होंने कहा आप लोग शास्त्र पड़ते है लेकिन हम उनके अनुसार चलते हैं। उन्होंने ने कहा आप भगवान को मानते है और हम भगवान् की मानते हैं। हम अपने चेहरे से दिखाते है कि हम देवी देवताओ की संतान है। मऊरानीपुर सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. चित्रा दीदी जी ने कहा, आज का युवा मोबाइल के जाल में फस चुका है और अपने जीवन की मर्यादाओं को भूल चुका है व्यसन बुराइयों की दलदल में फँसता ही जा रहा है, नशा नाश की जड़ है। इसलिए हमे नई जागृति लानी होगी उस पढाई के साथ-साथ उन्हें अध्यात्मिक शिक्षा भी दिलाये एवं श्रेष्ठ संस्कारों की पढाई पढाये तभी हमारी नई पीढ़ी श्रेष्ठ मार्ग पर चलकर जीवन को श्रेष्ठ बना सकेंगे।
इसी बीच एक छोटे से बच्चे भविष्य के द्वारा हनुमान चालीसा सुनाया गया। बाल कलाकारों के द्वारा एक से एक बड़कर प्रस्तुतियां देकर नशा मुक्त रहने का दिया संदेश।
समस्त पत्रकारों और ग्राम प्रधानों के द्वारा ब्रह्माकुमारिज की जमकर सराहना की गई। महेश अग्रवाल सराफ द्वारा सबकी तरफ से दी गई शुभकामना। बरूआसागर केंद्र प्रभारी ने सभी का प्रभु परमात्मा का धन्यवाद करते हुए आये हुए समस्त मेहमानों का एवं समस्त भाई बहनो का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में बी.के. रचना दीदी बीके पूजा दीदी बी के कल्याणी दीदी बी के दीक्षा बी के रेखा बी के आरती बीके मोहनी बीके प्रिंसि बी के विद्या बसुन्धरा पप्पी साहू संगीता अग्रवाल प्रधानाचार्य जे पी नायक स्कूल सुनीता अग्रवाल वुमेन क्लब अध्यक्ष बोबी अग्रवाल बर्षा साहू रमेश चैधरी डा. ओ.पी. दीक्षित आनंद कुशवहा राम कुमार यादव सक्षम यादव शोभा राम झा, मुकेश अग्रवाल, सतीश कुमार यादव मंडी सचिव, पांडेय मिष्ठान, बी के पुरोहित भाई जी, शिव प्रसाद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विमलेश सोनी जी, जितेंद्र भाई भारत पेट्रोल पंप, परशुराम भाई, विनय यादव, शुभद्रा गैस एजेंसीज, साबिर अली भाई डा. लखनलाल सोनी जी, श्रीमती रागिनी चैरसिया अध्यक्ष महिला मंडल,विजय साहू, मनु दुबे राजू भाई प्रधान धुधुवा एवं ब्रह्मा कुमारी से जुड़े सभी भाई बहने एवं नगर के समस्त भाई बहने आदि मौजूद रहे।