आक्रोशित महिलाओं ने शराब ठेका हटाए जाने के खिलाफ जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया
- राजेन्द्र कुमार
जनपद झांसी के लक्ष्मी गेट झांसी पर दर्जनों महिलाओं ने शराब ठेका हटाए जाने के खिलाफ जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया। आक्रोशित महिलाओं ने कहां की लक्ष्मी गेट क्षेत्र धार्मिक स्थलों का क्षेत्र है जहां रानी लक्ष्मीबाई के समय से स्थित प्राचीन काली जी का मंदिर सिद्ध पीठ मंदिर है रास्ते में लक्ष्मी गेट पर प्राचीन हनुमान जी का मंदिर है साथ में शिक्षा का मंदिर बड़ा दूंगी का स्कूल भी है। जहां बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं करने आते हैं तथा शराब का ठेका से 10 कदम की दूरी पर देवी प्रतिमा बैठाई जाती है।
लक्ष्मी तालाब पर जाने के लिए जलविहार पर मेलप निकलता है। इस संबंध में जिलाधिकारी लिखित ज्ञापन ज्ञापन दिया। जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को लिखित ज्ञापन दिया गया है। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि बाजार के मध्य शराब का ठेका खुलने से इलाके की शांति भंग होती है। आए दिन यहां मारपीट के मामले होते रहते हैं महिलाओं और युवतियों को यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है, शराबियों का जमघट लगा रहता है और लोगों के साथ गाली-गलौज करते हैं महिलाओं का कहना है कि शाम ढलते ही ठेके के सामने शराबियों की भी भींड़ लग जाती है, आलम यह होता है कि वहां से निकलना मुश्किल हो जाता है।
इस स्थिति में महिलाएं करें तो क्या करें, यहां से शराब ठेकाका हटेगा तभी राहत मिलेगी महिलाओं ने आरोप लगाया कि शराब पीने के लिए यहां दूर-दूर से शराबी आते हैं। जिनसे आसामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं और क्षेत्र में शांति भंग होती है। इस विरोध-प्रदर्शन के कारण लक्ष्मी गेट पर स्थानीय महिलाओं और युवतियों ने प्रशासन से शराब के ठेका को हटाए जाने की मांग की।
लक्ष्मी गेट में कई दिनों से चल रहे प्रदर्शन के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया और मामले को जिला प्रशासन पहुंचाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान आशीष रैकवार सभासद वार्ड नंबर 42 सागर गेट झांसी अरविंद खटीक पूर्व पार्षद अनिल कश्यप, हनीफ खान, राजेंद्र कुमार, रोहित बांधकर, अतुल रैकवार, पवन खटीक, संजय प्रजापति, ओमप्रकाश केसरी, मनीष खटीक पूर्व पार्षद, वीरू अहिरवार, मोहिनी रैकवार, ममता रैकवार, संगीता खटीक, कल्पना खटीक, माल्ती, प्रेम भाई, संजू गंगोलिया, संगीता जोशी, उर्मिल, अंजू, अर्चना, रामादेवी, पुष्पा, सुनीता केसरी, ममता रैकवार, लीला देवी, सरला देवी, मालती जोशी, पूजा रैकवार, गुड़िया रैकवार, शारदा जोशी, संगीता खाती, गुड्डी रैकवार संगीता, जोशी, मनीष खटीक, पवन खटीक, अनिल महाराज, सूरज जोशी, शिवम जोशी, शंकर सोनी और समाज के क्षेत्रवासी देसी शराब की दुकान बंद करो विरोध में लक्ष्मी गेट धरने पर बैठे।