विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- राजेन्द्र कुमार
जनपद झांसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने की। कार्यक्रम का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा किया गया तथा समन्वय पर्यावरण विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो. आर.के. सोनी, प्रो. डी.के. भट्ट, प्रो. विनीत कुमार सहित विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा, पृथ्वी हमारी धरोहर है, और इसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। आज की युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना आवश्यक है, ताकि एक स्वच्छ, सुरक्षित और हरित भविष्य सुनिश्चित किया जा सके। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदना भी विकसित करते हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन पर्यावरण विभाग द्वारा किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों के लिए सराहना प्रदान की।