नकली सेल टैक्स अधिकारी बनकर हाईवे पर व्यापारियों व सरकार को लगाते लाखों का चूना

- विजय वर्मा

नई दिल्ली में बहरूपियों के ठगने के नए-नए तरीकों के संबंध में जानकारी देते हुए श्री भगवती ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के एम.डी. सुनील झा एवं सतबीर शर्मा, हरियाणा नैनीताल ट्रांसपोर्ट एम.डी. रतन सिंह, कानपुर पटना ट्रांसपोर्ट एम.डी. रमन मिश्रा, राजकमल ट्रांसपोर्ट के एमडी मस्तराम बलिया, राजस्थान गुजरात फ्रेट करियर के एमडी कैलाश यादव, व सुमेर यादव, सुमित शर्मा प्रवीण कुमार शर्मा साथ ही समस्त व्यापारीगण एवं ट्रक चालकों की मिली जुली एक आम सभा दिलशाद गार्डन व न्च् बार्डर  में संपन्न हुई। जिसमें आए हुए पत्रकारों एवं समस्त व्यापारी समाज को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों का ध्यान अपनी बेहद गंभीर समस्या की ओर आकर्षित करते हुए सुनील झा ने एक बेहद ही गंभीर विषय को लेकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। उनका कहना था कि उनके माल वाहक जब अपनी गाड़ी में माल भरकर राजस्थान हरियाणा दिल्ली से यूपी बिहार की ओर जाते हैं तभी उन बार्डर्स पर कई सारी लग्जरी गाड़ियो में ग्रुप बनाकर बैठे हुए कुछ आसामाजिक तत्व उस  हाईवे पर अपने आप को सेल टैक्स अधिकारी बताते हुए ट्रक ड्राइवरों को घेरकर धमकाते हुए उनसे व्यापारियों का नंबर ले लेते हैं और फिर उन सभी व्यापारियों को फोन पर डरा-धमकाकर उनसे मोटी रकम की उगाही करते हैं। इसके साथ ही वह बहरूपिये  नकली फोन नंबर और स्कैनर भी देते हैं। इस तरह आए दिन व्यापारी व ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक इन वारदातों के शिकार होते चले आ रहे हैं बीते कई वर्षों से जिसके चलते केंद्र सरकार, राज्य सरकार, ट्रांसपोर्ट मालिक एवं व्यापारियों को हर महीने लाखों रूपए का घाटा हो रहा है। श्री भगवती ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के एमडी सुनील झा एवं समस्त व्यापारी जन ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह इस बेहद गंभीर समस्या पर जल्द से जल्द अपना ध्यान केंद्रित करें और इन आसामाजिक तत्वों पर तुरंत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए इन्हें इनके द्वारा किए गए गलत तरीके से इस उगाही के धंधे को ध्यान में रखते हुए इनकी धर-पकड़ करें और इन्हें कारावास में डालकर दंडित करे ताकि आने वाले समय में ट्रांसपोर्ट कंपनियों को जिन गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वह भविष्य में दोबारा ना करना पड़े।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!