सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के भाव के साथ सरकार कार्य कर रही है
रायबरेली। राष्ट्रवाद के प्रणेता, सुशासन के संवाहक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 96वीं जयन्ती पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि गणमान्यजनों ने राजधानी के लोकभवन प्रांगण में शत्-शत् नमन के साथ ही श्रद्धासुमन अर्पित किये। प्रधानमंत्री ने लोक भवन प्रांगण में 25 फीट ऊँची अटल बिहारी वाजपेयी जी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण एवं अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश चक गंजरिया सुल्तानपुर रोड का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास भी किया। आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सूचना विभाग से आई एलईडी वैन के माध्यम से लखनऊ रोड स्थित सेन्टपीटर्स स्कूल व चर्च के सामने किया गया। सीधा सजीव प्रसारण दूरदर्शन टीवी के माध्यम से जनपद के जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही जनपद के बुद्धिजीवियों, आम जन द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ...