गंगा की अविरलता और निर्मलता ही सरकार का संकल्प
5 दिवसीय भव्य गंगा यात्रा तहसील ऊँचाहार की ग्राम पंचायत अरखा से स्वागत समारोह के पश्चात होते हुए हर-हर गंगे, गंगा हमारी माता है गंगा हमारी संस्कृति व सभ्यता से जुड़ी है। अविरल एवं निर्मल गंगा धारा हम सबके जीने का सहारा है आदि नारो व तख्तिया हाथो में लिए गंगा के स्वच्छता व निर्मला अविरलता का संदेश देते हुए नारों की गुज करते हुए गंगा यात्रा जगतपुर, मुंशीगंज, मामा चैराहा, जेलरोड शहर होते हुए राजाघाट, दरिबा चैराहा टोल प्लाजा, माडल रेल कोच से होते हुए लालगंज बैसवारा डिग्री कालेज में एक भव्य जनसभा में तबदील हो गई। भव्य जन सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि गंगा मां से देश वासियों से युगो-युगो से नाता रहा है। गंगा नदी केवल नदी नही हमारी संस्कृति भी है। गंगा की जमीन बहुत ही उपजाऊ होती है। अत हम सभी लोगों को मिलकर गंगा को स्वच्छ बनाने के साथ ही अविरल और निर्मल बनाना लक्ष्य होना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कथन है कि गंगा का कायाकल्प वर्षो से एक चुनौती रहा है, हमने इसे एक मिशन के रूप में लिया है, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ह...