मिठाई सिर्फ बेचने की अनुमति
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभागार में अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने व बचाव के लिए सरकार द्वारा लाॅकडाउन चैथे चरण शुरू कर दिया गया है जो 31 मई तक चलेगा। शासन के निर्देशानुसार उन्होंने सीटी मजिस्टेªट, समस्त एसडीएम निर्देश दिये है कि मुख्य मण्डी प्रातः 4 बजे से प्रातः 7 बजे तक खुलेंगी। सब्जी मण्डी का रिटेल वितरण सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक किया जायेगा एवं फल मण्डियों को बड़े व खुले स्थानों पर स्थापित कर प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक सामान्य लोगों के लिए खोलने की अनुमति होगी। जिलाधिकारी ने लाॅकडाउन में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियां चलाने के निर्देश दिये गये है जिसमें कोरोना व स्वास्थ्य प्रोटोकाल, सोशल डिस्टेसिंग एवं धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन करना अनिवार्य है। बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन पर चलने वाली कैन्टीन को केवल होम डिलवरी की अनुमति होगी। स्टेडियम को खोलने की अनुमति होगी जिसमें दर्शकों हेतु अनुमति नहीं होगी। मिठाई की दुकानो पर सिर्फ बेचने का कार्य किया जायेगा ग्राहक को बैठ...