संदेश

मिठाई सिर्फ बेचने की अनुमति

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभागार में अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने व बचाव के लिए सरकार द्वारा लाॅकडाउन चैथे चरण शुरू कर दिया गया है जो 31 मई तक चलेगा। शासन के निर्देशानुसार उन्होंने सीटी मजिस्टेªट, समस्त एसडीएम निर्देश दिये है कि मुख्य मण्डी प्रातः 4 बजे से प्रातः 7 बजे तक खुलेंगी। सब्जी मण्डी का रिटेल वितरण सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक किया जायेगा एवं फल मण्डियों को बड़े व खुले स्थानों पर स्थापित कर प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक सामान्य लोगों के लिए खोलने की अनुमति होगी।   जिलाधिकारी ने लाॅकडाउन में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियां चलाने के निर्देश दिये गये है जिसमें कोरोना व स्वास्थ्य प्रोटोकाल, सोशल डिस्टेसिंग एवं धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन करना अनिवार्य है। बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन पर चलने वाली कैन्टीन को केवल होम डिलवरी की अनुमति होगी। स्टेडियम को खोलने की अनुमति होगी जिसमें दर्शकों हेतु अनुमति नहीं होगी। मिठाई की दुकानो पर सिर्फ बेचने का कार्य किया जायेगा ग्राहक को बैठ...

ऑनलाइन एजुकेशन मोबाइल पर कराने के चक्कर में खाते से आठ लाख रुपये गायब हो गए

चित्र
  आजमगढ़ । लॉकडाउन में बच्चे को ऑनलाइन एजुकेशन मोबाइल पर कराने के चक्कर में एक शिक्षक के खाते से आठ लाख रुपये गायब हो गए, जहां शिक्षक परिवार सदमे में है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर दोषियों को सामने लाने में जुटी है। ऑनलाइन शिक्षा कब ऑनलाइन गेम में परिवर्तित होकर खाते को खाली कर गया ये पता ही नहीं चला। पीछे छोड़ गया बैंक की संलिप्तता पर बड़ा सवाल। आजमगढ़ के बिलरियागंज ब्लॉक के हेंगाईपुर में हरिवंश लाल श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत, उनका एसबीआई बैंक बिलरियागंज में खाता है। उनके खाते में मैसेज अलर्ट की भी सुविधा रही लेकिन उनके बैंक खाते से 10 अप्रैल 2020 से 12 मई 2020 के बीच तकरीबन आठ लाख रुपए ऑनलाइन तरीके से गायब कर दिया गया। परिवार का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन एजुकेशन के लिए अपने बच्चे के हाथ में मोबाइल पकड़ा दिया था। मोबाइल पर ऑनलाइन एजुकेशन के साथ ही बच्चा ऑनलाइन गेम खेलने लगा। इसी गेम खेलने के चक्कर में हैकरों ने बच्चे को अपने जाल में फंसा लिया और उसके पिता के डेबिट कार्ड की कॉपी की फोटो ूींजेंचच से मंगवा लिया। इसके बाद ओटीपी व अन्य जानकारी को हासिल कर उसके ...

आनलाइन रोजा इफ्तार का आयोजन

चित्र
विगत वर्षों की परम्पराओं का पालन करते हुए सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के सभी कैम्पसों द्वारा इस वर्ष भी लाॅकंडाउन के दौरान आनलाइन रोजा इफ्तार का आयोजन नियमित तौर पर किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक एवं विभिन्न धर्मानुयायी आॅनलाइन एकत्रित होकर न सिर्फ लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब का परचम लहरा रहे हैं अपितु पवित्र कुरान की आयतों को सस्वर गान कर पूरे देश में अमन, भाईचारा, सामाजिक सौहार्द, एकता व शान्ति की कामना कर रहे हैं। इसी कड़ी में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आॅनलाइन रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें इस्लामिक सेंटर आॅफ इण्डिया के अध्यक्ष एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा, सी.एम.एस. अलीगंज, राजाजीपुरम, आर.डी.एस.ओ. आदि विभिन्न कैम्पसों द्वारा नियमित रूप से रोजा इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है।  सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि मोहम्मद साहब की तरह अपनी इच्छा नहीं वरन् खुदा की इच्छा व आज्ञा का पालन करना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सर्वधर्म समभाव एवं ...

आ अब लौट चलें

चित्र
कोरोना के संक्रमण में सारे प्रवासी अब अपने घरों को लौट रहे है । आखिर वो कौन सा कारण है कि इस बीमारी से लोग इतना डर गए है और अपने गाँव को लौटने को मजबूर है,  मिट्टी की सुगंध उनको अपनी ओर क्यो खींच रही है। अगर पुरानी पहले की बाते याद करे तो देखते है कि हमारे बड़े बुजुर्गों ने हमे बताया था कि प्लेग, हैजा, चेचक के चलते पूरा का पूरा गांव साफ हो जाता था, लोग गाँव छोड़कर सिवान में बस जाते थे बाग-बगीचे, खलिहान में रहने के लिए चले जाते थे। उस समय भी संक्रमण एक दूसरे से ही फैलता था लोग साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते थे। परिस्थितियां लगभग वही है केवल रोग बदल गया है, रोग के लक्षण बदल गए है, उस समय भी इन रोगों का कोई सटीक उपचार नहीं था और आज भी कोरोना की कोई दवा नही है।  आज के आर्थिक युग मे लोगों द्वारा किसी न किसी तरह से प्रकृति के नियमो का पालन न करना और प्रकृति के विरूद्ध कार्य करना, प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना उसका दुरूपयोग व दोहन करना इस बीमारी को और विकराल बनाती है। प्रकृति अपने को संतुलित करती है । अब जबसे पूरी दुनियाँ में सर्व बंदी (लाॅकडाउन) हुई है तबसे वातावरण स्वच्छ, पर्यावरण साफ, प्र...

प्रभु की शिक्षाओं को जानना ही प्रभु को जानना है

चित्र
(1) मैं कौन हूं? मोक्ष क्या है? क्या मोक्ष इसी जीवन में संभव है?:-    इंसान अनादि काल से जगत की उत्पत्ति और प्रलय के रहस्यों को खोलने में लगा है। वह जानना चाहता है कि यह प्रकृति कैसे कार्य करती है? जीवों के जन्म-मरण का रहस्य क्या है? जगत के इन दैवीय रहस्यों को जानने के लिए मनुष्य जप, तप, खोज, ध्यान, मनन, चिंतन, तीर्थाटन, सत्संग आदि-आदि के मार्ग अपनाता है। आज मानव जाति अनेक समस्याओं, कुरीतियों तथा मूढ़ मान्यताओं से पीड़ित तथा घिरी हुई है। मनुष्य परमात्मा के दर्शन भौतिक आंखों से करना चाहता है। अध्यात्म अनुभव का क्षेत्र है और इसकी प्रक्रियाओं व वैज्ञानिक प्रयोगों को प्रत्यक्ष दिखाया नहीं जा सकता, जैसे- हम वायु को देख नहीं सकते, केवल अनुभव कर सकते हैं, ठीक उसी तरह अध्यात्म के वैज्ञानिक प्रयोग स्थूलजगत में देखे नहीं जा सकते, केवल उनके परिणामों को देखा जा सकता है। (2) पृथ्वी ही ऐसा ग्रह है जहां पदार्थ तथा चेतना दोनों तत्व हैं:-   इस सृष्टि में पदार्थ और चेतना दोनों साथ-साथ मिलकर कार्य करते हैं। जैसे हमारे शरीर में जब तक जीवात्मा है तब तक प्रकृति के पंचतत्वों भूमि, आकाश, वायु...

तेज आंधी में मकान पर नीम का पेड़ गिरा

चित्र
तेज आंधी में मकान पर गिरा नीम का पेड़। जिससे घर की बाउण्डी, छत एवं टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गया है। शहर से 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बेहटा खुर्द निवासी कल्याण चन्द्र श्रीवास्तव के मकान पर तेज आंधी के कारण नीम का बड़ा पेड़ छत पर गिर गया। जिससे छत का कुछ हिस्सा, पश्चिम एवं उत्तर की बाउण्ड्री वाल तथा गाॅव निवासी प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव की टीम शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिस समय यह घटना हुई उस समय वहाॅ कोई मौजूद नहीं था नही तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी। 

बिना मास्क के घरों से बाहर न निकले

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन सभागार में लाॅकडाउन के चैथे चरण में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सेक्टर अधिकारी/सेक्टर मजिस्टेªट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सेक्टर मजिस्टेªट व निगरानी कमेटिया प्रशासन के आख कान है। अतः क्षेत्र भ्रमण कर निगरानी कर कोरोना संक्रमण स बचाने के समुचित प्रयास करें आम जनमानस को जागरूक करे। प्रवासी मजदूर कही से कोई आये तो उसकी मद्द करें तथा उस पर कड़ी नजर भी रखे। उन्होंने कहा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे क्षेत्रों में जुखाम, खांसी, बुखार आदि या कोई दिक्कत हो तो उसकी जानकारी कन्ट्रोल रूम को दें। शहरी क्षेत्र में सेक्टर अधिकारी निगरानी कमेटी 9956374298 व ग्रामीण क्षेत्र के लिए 8318042294 पर सूचना दें।   जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आमजन को बताया जाये कि लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से अनुपालन हो। कोई भी बिना मास्क के घरों से बाहर न निकले अति आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले, वृद्ध व बच्चें पूरी तरह से घर में रहे। घर में रहे सुरक्षित रहे का संदेश घर-घर पहुचाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि कोरोन...