अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर वर्चुअल योगा मीट का आयोजन
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा पाँचवे इण्टर-स्कूल योगा मीट का आनलाइन आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मेयर, लखनऊ, ने योगा मीट का आनलाइन शुभारम्भ किया तथापि इस अवसर पर देश-विदेश की प्रख्यात हस्तियों ने अपनी आनलाइन मौजूदगी से समारोह की गरिमा में चार-चाँद लगा दिये। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी, योगगुरू श्री अशोक केवलानी एवं कर्नल सत्यवीर सिंह के अलावा सी.एम.एस. के सभी कैम्पसों की प्रधानाचार्यायें एवं बड़ी संख्या में गणमान्य हस्तियों व योग प्रेमियों ने आनलाइन जुड़कर योग से निरोग का संदेश सारे विश्व में प्रवाहित किया। समारोह में बैंकाक से सुश्री गरिमा परमार, योगा ट्रेनर एवं इण्डोनेशिया से श्रीमती अमरप्रीत कौर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। योगा मीट की विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश भर के 25 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर योगासनों, यौगिक क्रियाओं एवं शारीरिक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन किया, साथ ही देश की इस सांस्कृतिक विरासत को विश्व के कोने-कोने में पहँुचाया। इस अवसर पर अपने...