संदेश

भाषण प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ की कक्षा-3 की मेधावी छात्रा कृशिता सोनी ने अन्तर-विद्यालयी आनलाइन भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन  डव्ल्यू.बी.टी.आर. द्वारा किया गया, जिसमें सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने डाक्टरों की सहायिकाएं नर्सों की भूमिका पर प्रभावशाली तरीके से अपने विचार रखे एवं कोरोना संकट के इस कठिन दौर में जनमानस को नर्सो की जीवनदायी भूमिका से अवगत कराया। अपने प्रभावशाली भाषण में कृशिता ने कोरोना वारियर्स के रूप में डाक्टरों व नर्सों के योगदान को रेखांकित किया। प्रतियोगिता में सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने धाराप्रवाह अभिव्यक्ति क्षमता, आत्मविश्वास एवं स्पष्टता के साथ ओजस्वी वाणी में अपने विचार प्रस्तुत कर निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया तथापि टाप-25 प्रतिभागियों की श्रेणी में विजेता का खिताब अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजको ने कृशिता की बहुमुखी प्रतिभा एवं मानवीय-वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भूरि-भूरि प्रशंस...

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नई इबारत लिख कर राजनीति के मायने बदल दिए

चित्र
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने ‘सेवा ही संगठन ई-बुक’ के निर्माण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल ने डिजिटल वर्कशॉप में प्रशिक्षण दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं के सेवाकार्यों को संकलित करने के लिए आयोजित प्रदेश कार्यशाला में कानपुर क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र व ब्रज क्षेत्र के क्षेत्र अध्यक्ष, क्षेत्र संगठन मंत्री, जिलाध्यक्ष तथा ई-बुक संकलन के लिए प्रत्येक जिले से तीन कार्यकर्ता डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जुड़े। राष्ट्रीय मंत्री तथा अभियान के उत्तर भारत प्रभारी सुनील देवधर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए सेवा कार्य एवं मानवीय अनुभवौं को संकलित व संयोजित कर स्मृतियों को संजोते हुए आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा के लिए एक दस्तावेज तैयार करना चाहतें है। इसलिए आप सभी सेवा कार्यों से जुड़े फोटोग्राफ, वीडियो, समाचार पत्रों में प्रकाशित पार्टी के सेवा कार्य तथा आम जनमानस की सेवा कार्यों से जुड़ी प्रतिक्रियाओं का संकलन करके ई-बुक तैयार करने का कार्य करें। उ...

महोबकंठ पुलिस ने इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार किया

चित्र
माहोबा। थाना महोबकंठ क्षेत्र में बाइक सवार अज्ञात अभियुक्तों द्वारा मोटर साइकिल से जा रहे दम्पति को लूट लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 75/20 धारा 392/411/120 बी पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में 20 जुलाई 2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा मणिलाल पाटीदार के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ अवध सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महोबकंठ आनन्द कुमार के कुशल नेतत्व में गठित टीम उ0नि0 कमलेश कुमार, कां0 आनन्द कुमार व एसओजी प्रभारी अनूप कुमार दुबे, उ0नि0 आशुतोष त्रिपाठी, उ0नि0 अच्छेलाल, हे0कां0 वीरन्द्र प्रताप की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 75/20 धारा 392/411/120बी भादवि से सम्बन्धित एक नफर वांछित 15000 रूपये के इनामिया अभियुक्त मनोज रैकवार पुत्र रामदास रैकवार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जखा थाना पनवाड़ी जनपद महोबा पुरानी नहर पुलिया के पास से ग्राम काशीपुरा से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 6 अदद मनचली के फल व 1 अदद जवा पीली धातु तथा 1 अदद देशी तमंचा व 2 अदद जिन्द...

आवश्यकता पड़ने पर हीे घर से बाहर निकले: शुभ्रा सक्सेना

चित्र
रायबरेली। भारत सरकार व राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव हेतु दिये गये निर्देशानुसार जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने एनआईसी में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये है कि लोगों को जागरूकता किया जाये तथा बताया जाये कि घर से बाहर न निकले बाहर निकले पर मास्क का प्रयोग अवश्य करे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। भीड़-भाड़ से बचे न ही भीड़ इक्ठ्ठा न हो इस नियम का निरन्तर स्वयं ही करना होगा इससे कोरोना के संक्रमण को रोकने में काफी मद्द मिलेगी। समय-समय पर साबून व सेनेटाइजेशन के प्रयोग का पालन कराने कोरोना के खिलाफ जंग में सभी को एकजुटता व तत्परता दिखानी होगी। जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड नही है यदि उनके राशन कार्ड नही बने है उनके राशन कार्ड बनवाकर राशन भी उपलब्ध करवाया जाये। गौ-आश्रय संस्थनों में रखे गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से कराया जाये साथ ही उनके हरे चारे की व्यवस्था भी रहे। मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार दिलाये जाये इसके लिए गांव में मुनादी करवाई जाये। अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए कृषि, उद्यान, एनएचआई, सिच...

कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित करने हेतु योजना तैयार

चित्र
मंडलायुक्त झांसी सुभाष चंद्र शर्मा ने कैंप कार्यालय में देर रात एक इमरजेंसी बैठक की। जिसमें जनपद झांसी में कोविड-19 की  बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित करने हेतु योजना तैयार की गई। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर सर्विलांस के दौरान गंभीर बीमारी से ग्रस्त जो मरीज चिन्हित किए गए हैं उनका प्राथमिकता से एंटीजन टेस्ट कराया जाए और यदि पॉजिटिव आते हैं तो तत्काल मेडिकल कॉलेज कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करें। उन्होंने कहा कि जनपद में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस कांटैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग तथा संक्रमित पाए जाने पर तत्काल उपचार की व्यवस्था भी सबसे अच्छा तरीका है। मंडलायुक्त ने जनपद में एल-1 हॉस्पिटल की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी एल-1 हॉस्पिटल है तथा जो  एल-1 हॉस्पिटल बनाए गए हैं। वहां एल-1 हॉस्पिटल की सारी सुविधाएं व व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो। एल-1 हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित हो। मौके पर लगातार फोर्स तैनात रहे। एल-1 हॉस्पिटल बनाए गए होटल में पुलिस व्यवस्था तथा चिकित्सा टीम के साथ ही इंचार्ज भी मौजूद रहे हैं ताकि कोई समस्या है तो उसका निस्तारण किया जा सके। मंडलायुक्त सुभ...

जिलाधिकारी से पत्रकार पर लिखे गये फर्जी मुकदमे को निरस्त करने की मांग

चित्र
झाँसी। दैनिक परमार्थ आवाज के ब्यूरो चीफ जिला झाँसी बबीना निवासी पत्रकार मनीष साहू पर दर्ज मुकदमे को निरस्त करवाया जाए व साक्ष्यों को मुकदमे में सामिल करे जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा की पत्रकार मनीष साहू पर दर्ज मुकदमा फर्जी है तथा उसे निरस्त कर पत्रकार को न्याय दिया जाए। बबीना के पत्रकार मनीष साहू ने 17 जुलाई 2020 को स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही व कोरोना पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी कर घर भेजा। अभी भी है पॉजिटिव। शीर्षक से खबर शोशल मीडिया वॉट्सएप ग्रुप पर डाउनलोड वायरल व परमार्थ आवाज समाचार पत्र में प्रकाशित की थी। इस खबर के सम्बन्ध में 18 जुलाई 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना के चिकित्साधिकारी डॉक्टर अंशुमन तिवारी ने पत्रकार मनीष साहू के खिलाफ बबीना थाने में रिपोर्ट धारा 186 188 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इस संदर्भ में बताना चाहते है कि 7 जुलाई 2020 को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लिस्ट जारी हुई थी। जिसमे बबीना के एक ही परिवार चार लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी। सात जुलाई 2020 को ही झांसी मेडिकल कॉलेज में भेज दिया था। सात दिन भर्ती के बाद सभी को स्वास्थ्य बताकर डिस्च...

कोरोना योद्धाओं को प्रशस्त्रि पत्र शाल देकर सम्मानित किया

चित्र
रायबरेली। कोरोना-19 संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए जनपदवासी सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग एवं कोरोना प्रोटोकाल का प्रयोग करते हुए कोरोना वायरस की चेन को तोड़ते हुए कोरोना जैसी महामारी को खत्म किया जा सकता है। पत्रकार बन्धुओं को इस सम्बन्ध में अधिक से अधिक आमजनमानस को अपनी लेखनी के माध्यम से जागरूक कर कोरोना जैसी महामारी को रोकने में आगे आना होगा। यदि देश व विदेशों में कोरोना के केस बढ़ रहे है परन्तु भारत एक ऐसा देश है जहां पर सरकार व आमजन की जागरूकता के कारण कोरोना की मृत्यु दर घटी है। एक रिपोर्ट द्वारा बताया गया है कि भारत में कोविड-19 के मामलों में मत्यु दर क्रम से घट रही है अस्पतालों में भर्ती मरीजों के सरकार द्वारा कराये जा रहे क्लीनिकल प्रबन्धन को जाता है। 29 राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश जहां केस फैटैलिटी रेट सीएफआर देश के औसत से कम है पांच राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में सीएफआर शून्य है और 14 में मृत्युदर 1 प्रतिशत से भी कम है। मामलों के बढ़ने की कारगर निति तत्परता से जांच करना और देखभाल के समग्र मानक पर आधारित बेहतरीन क्लीनिकल प्रबन्धन प्रोटोकाल के कारण भारत का सीएफआर 2....