इण्टरनेशनल मैथ्स एण्ड फिजिक्स ओलम्पियाड का समापन
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस, लखनऊ द्वारा आयोजित इण्टरनेशनल मैथ्स एण्ड फिजिक्स ओलम्पियाड ‘मैथफी’ का आज आॅनलाइन भव्य समापन हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मेयर, लखनऊ ने समापन समारोह का वर्चुअल उद्घाटन किया। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण के बीच सम्पन्न हुए पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में 8 देशों मलेशिया, वियतनाम, फिलीपीन्स, बांग्लादेश, कतर, बुल्गारिया, कजाकिस्तान एवं भारत के विभिन्न राज्यों के विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया। विदित हो कि छात्रों की तार्किक और बौद्धिक क्षमता का विकास एवं वैश्विक परिदृश्य में गणित व विज्ञान के बढ़ते महत्व को देखते हुए इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड का आयोजन किया गया, जिसमें अन्तर्गत की-स्टेज-1 (प्राइमरी वर्ग), की-स्टेज-2 (जूनियर वर्ग) एवं की-स्टेज-3 (सीनियर वर्ग) की प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के छात्रों ने अपने ज्ञान-विज्ञान का जोरदार परचम लहराया। ओलम्पियाड में भारत समेत 8 देशों के छात्रों ने आॅनलाइन प्रतिभाग किया। ओलम्पियाड में अन्तर्गत आयोजित की-स्टेज-1 (प्राइमरी वर्ग) की प्रतियोगिताओं में...