संदेश

इण्टरनेशनल मैथ्स एण्ड फिजिक्स ओलम्पियाड का समापन

चित्र
 सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस, लखनऊ द्वारा आयोजित इण्टरनेशनल मैथ्स एण्ड फिजिक्स ओलम्पियाड ‘मैथफी’ का आज आॅनलाइन भव्य समापन हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मेयर, लखनऊ ने समापन समारोह का वर्चुअल उद्घाटन किया। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण के बीच सम्पन्न हुए पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में 8 देशों मलेशिया, वियतनाम, फिलीपीन्स, बांग्लादेश, कतर, बुल्गारिया, कजाकिस्तान एवं भारत के विभिन्न राज्यों के विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया।  विदित हो कि छात्रों की तार्किक और बौद्धिक क्षमता का विकास एवं वैश्विक परिदृश्य में गणित व विज्ञान के बढ़ते महत्व को देखते हुए इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड का आयोजन किया गया, जिसमें अन्तर्गत की-स्टेज-1 (प्राइमरी वर्ग), की-स्टेज-2 (जूनियर वर्ग) एवं की-स्टेज-3 (सीनियर वर्ग) की प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के छात्रों ने अपने ज्ञान-विज्ञान का जोरदार परचम लहराया। ओलम्पियाड में भारत समेत 8 देशों के छात्रों ने आॅनलाइन प्रतिभाग किया। ओलम्पियाड में अन्तर्गत आयोजित की-स्टेज-1 (प्राइमरी वर्ग) की प्रतियोगिताओं में...

मार्शल आर्ट को हर घर और हर व्यक्ति तक पहुँचाना चाहता हूँ

चित्र
 विशेष संवाददाता, मुम्बई चीता जीत कुन डू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन (सीजेकेडी) के चेयरमैन और फिल्मों के सुप्रसिद्ध मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चीता यज्ञेश शेट्टी ने अपने फेडरेशन के जरिये मार्शल आर्ट को देश-विदेश में बुलंदियों पर पहुंचाया और उनका जूनून देखकर लगता है कि हर घर तक मार्शल आर्ट को पहुंचाकर दम लेंगे। मुंबई के सन एंड सेंड होटल में एक कार्यक्रम के दौरान श्री सगीर हाइड्रोज न्यखर को दिल्ली सीजेकेडी का चैयरमैन नियुक्त किया, जोकि कम उम्र के बच्चों और वृद्ध बेघर लोगों के लिए बहुत काम कर रहे है और वे फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडियाश् (केरला) के सदस्य है। तथा उनके साथ सीमा अनेजा भावना को दिल्ली सीजेकेडी का वॉइस चैयरमैन नियुक्त किया, जोकि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की नेशनल चीफ डायरेक्टर है और उनके साथ साथ सुभाष तोमर को सेक्रेटरी बनाया गया।   इस अवसर पर यज्ञेश शेट्टी ने कहा, मैं चाहता हूँ कि देश-विदेश के सभी लोग स्वस्थ और तंदरुस्त बने और इसके लिए मार्शल आर्ट के बारे में लोग जाने और इसे सीखे, मेरी यही इच्छा है। और मार्शल आर्ट को हर घर और हर व्यक्ति तक पहुँचाना चाहता हूँ। इसके लिए मैं ...

राज्य मंत्री बच्चूभाई कडू सम्मानित

चित्र
 विशेष संवाददाता, मुम्बई वाशी (नवी मुंबई) नॉर्थ इंडिया चेंबर ऑफ कॉमर्सश् द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन वाशी में किया गया था। जहाँ पर अकोला के रहने वाले व राज्य मंत्री ( महाराष्ट्र सरकार) बच्चूभाई कडू, महाराष्ट्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष रविंद्र मानगावे, नॉर्थ इंडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व फिल्म स्टार सुदीप पांडे व उपाध्यक्ष संजीत ठाकुर, परवेज खान, सलीम सारंग (अध्यक्ष डप्छक्, नवी मुंबई) व नवी मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति इत्यादि लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता सुदीप पांडे द्वारा राज्य मंत्री बच्चूभाई कडू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न बिजनेस पर पड़े कोविद संकट बारे में चर्चा हुई। राज्य मंत्री बच्चूभाई कडू ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उन्हें महाराष्ट्र सरकार से पूरा समर्थन मिलेगा।  इस अवसर पर सुदीप पांडे ने कहा, बच्चूभाई एक आइकन है। उन्होंने सभी बिजनेस को बढ़ावा देने के साथ-साथ उत्तरभारतीयों की समस्याओं को भी दूर करेंगे और नॉर्थ इंडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स को भी पूरा सहयोग करेंगे।

रेलवे की भूमि पर अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला रेलवे विभाग का डण्डा

चित्र
 जय प्रकाश दिवेदी, गोण्डा ब्यूरो चीफ कर्नलगंज (गोण्डा)। तहसील मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन कर्नलगंज के अगल-बगल किये गये काफी मात्रा में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिये रेलवे प्रशासन काफी सख्त दिखाई पड़ा। विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर जैसे ही लोगो की दुकानों पर जेसीबी चली तो वहाँ एकाएक हड़कम्प मच गया। दण्डाधिकारी की उपस्थिति में आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रुप से अभियान चलाते हुये करीब दर्जनों अवैध दुकानें हटवा दी गयीं। सशस्त्र बलों के पहुंचते ही सड़क किनारे लगने वाले ठेले वगैरह सब तुरन्त हट गये। मालूम हो कि लोगों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण के कारण स्टेशन की सडकों पर राहगीरों का चलना मुश्किल था। रेलवे क्रासिंग का समपार फाटक बंद होने के कारण अक्सर जाम लग जाता था। अतिक्रमण हटवाने के मामले में रेलवे प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को लिखित व मौखिक सूचना देने के बाद जगह-जगह नोटिस चस्पा किया गया था और नोटिस में कहा गया था कि आप सभी के द्वारा करनैलगंज स्टेशन की रेलवे भूमि में अवैध रूप से दुकान,गुमटी व खोमचा लगाकर कब्जा किया गया है, उसे अविलम्ब हटा लें अन्यथा आगामी 17 ...

जागरण का आयोजन

चित्र
 जे.पी. दिवेदी, ब्यूरो चीफ, गोण्डा गोण्डा कर्नलगंज में भैरव नाथ मंदिर के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर नगर के हजारों भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया एवं भक्तिभाव पूर्ण जागरण का भी आयोजन किया गया। 

प्राचीन भारतीय टेलीस्कोप

 -डी एस परिहार कर्नाटक के बेलागवी जिले के कित्तुर कस्बे में में 25 एकड़ जमीन में कित्तुर का किला बना है, इसी किले के एक कक्ष में धुव्र तारा निरीक्षण कक्ष बना है। जिसकी एक दीवार में एक लंबी दूरबीन जैसी संरचना है। ऐसा कहा जाता है कि कित्तुर की रानी और 1857 की गदर की मशहूर स्वतंत्रता सेनानी रानी चेनम्मा तथा अंय पूर्ववर्ती शासक इस दूरबीन से धुव तारे तथा अंय आकाशीय पिडों का निरीक्षण करते थे विश्वास किया जाता है। यह भारत का प्राचीनतम टेलीस्कोप है। आज एक दीवार पर हमे केवल बड़ी शाफट ही दिखाई देती हें यह कैसे काम करता था इस बारे मे कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नही हैं। एक ज्योतिषी अध्ययन के अनुसार यह पोलर नही बल्कि सोलर स्टार विजन टेलीस्कोप हैं जिसका उपयोग सूर्य की दैनिक मासिक और वार्षिक गतियों का अध्ययन करने के लिये किया जाता था।

नाक ओर लग्नस्थ गुरू

 -डी एस परिहार  जातक की नाक व नथुने की बनावट उसकी जमांक मे गुरू की राशि को बताती है कि गुरू जंम के समय किस राशि मे बैठा है। क्योंकि गुरू नाक का कारक ग्रह हैं यदि नथुनों के घुमाव छोटे हों पिन्सर के आंतरिक घुमाव जैसा हो तो गुरू मेष राशि मे हो यदि नथुने हल्के से भारी हो तो गुरू वृष मे ेहोे यदि नथुने क्रीसेंट नव अर्ध चन्द्रकार हो तो गुरू मिथुन मे हो े यदि नथुने अध्रचन्द्राकार हो तो गुरू कर्क मे हो यदि गुरू यदि नथुनों का आकार प्रश्नचिन्ह्र जैसा हो और क्ष्तििज पर पसरा हुआ सा हो तो गुरू सिंह मे हो यदि वही आकृति छोटे आकार की हो तो गुरू कन्या मे हो यदि आकृति डोंगे या बाउल के आकार की हो ता गुरू तृला मे हो े यदि नथुने अण्डाकार हो तो गुरू वृश्चिक मे हो यदि नथुने धनुषाकार हो तो गुरू धनु मे होे यदि नथुनों का आकार त्रिभुजाकार और त्रिभुज के किनारे अनियमित या बेढंगे हो तो गुरू मकर मे हो यदि नथुनो का आकार हँंड़िया या घड़े जैसा हो तो गुरू कुंभ मे हो यदि नथुनों का आकार मछली जैसा हो हो तो गुरू मीन में हो यदि नाक का आकार तोते की चोंच जैसा हो तो गुरू कर्क मे हों यदिगुरू वक्री या किसी अंय ग्रह से युत ह...