जातीय जनगणना कराये जाने की माँग
समाजवादी पार्टी द्वारा मंडल आयोग की सिफारिशों को लेकर मंडल दिवस का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गिरिजा शंकर उर्फ बबलू लोधी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लाल टोपी लगाकर हाथ में माँगों से सम्बन्धित तख्तियाँ लेकर पार्टी के झण्डे बैनर के साथ गगन भेदी नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए सपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट पहुँचे। महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष इं . वीरेन्द्र यादव ने कहा कि 7 अगस्त 1990 को तत्कालीन केन्द्र सरकार ने मण्डल आयोग की सिफारिश को आधे अधूरे तरीके से लागू किया , जबकि पिछड़ा वर्ग आयोग द्वितीय के अध्यक्ष बी . पी . मण्डल ने पिछड़ी जातियों को राष्ट्र की मुख्य धारा में लाने के लिए विशेष अवसर का सिद्धान्त के अन्तर्गत देश की 3743 जातियों में विभक्त पिछड़ी जातियों की कुल...