मेट्रोमोनियल एस्ट्रोलाजी वाइफ आर लाइफ पार्टनर
- डी. एस. परिहार इस अजीबो-गरीब और अटपटे शीर्षक वाले और विचित्र विषय पर लेख लिखने का कारण गत दिनों में कार्यालय मे कुछ अजीब सी वैवाहिक समस्याओं से पीड़ित लोगों का आना था तथा कुछ अविवाहित युवक युवतियों का अपनी परिवारिक, आर्थिक, कैरियर और मानसिक स्थितियों के आधार पर भावी वैवाहिक जीवन के बारे में सलाह मांगना, साथ ही विवाह पूर्व लड़के-लड़कियों का शादी को लेकर अपने माता-पिता से गंभीर मतभेद हो जाना प्रमुख कारण है। दरअसल बदलती सभ्यता के दौर में देश मे भारी नई आर्थिक, पारिवारिक, समाजिक परिस्थितियों का जन्म हुआ जिनको नई पीढी और पुरानी पीढ़ी दोनों ही पूर्ण रूप से समझने में नाकाम रहे जिनके कारण नवयुवको युवतियों को अपना जीवन साथी खोजने तथा माता-पिता को दामाद और बहू खोजने मे भारी समस्या हो रही है लोग वाइफ आर लाइफ पार्टनर के अन्तर को समझने मे नाकाम रहे। यह लोग जिस सोच के आधार पर अपना जीवन साथी खोजते है विवाह के बाद उनको ठीक उससे विपरीत परिस्थितियों का सामना करता है जिससे पति-पत्नी के बीच तलाक और सास-बहू के झगड़े और दोनों परिवार के मध्य झगड़े, मुकदमे और एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ लग जाती है। थाना-कचहरी ...