संदेश

लाजबाब खेल से दर्शको का दिल जीता देश-विदेश के बाल क्रिकेटरों ने

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित किये जा रहे छः दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग ‘ आई . एस . सी . एल .-2023’ का चौथा दिन आज बेहद शानदार रहा और देश - विदेश के बाल क्रिकेटरों ने अपने लाजबाब खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। आई . एस . सी . एल .-2023 के अन्तर्गत आज सी . एम . एस . कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड , मल्टी एक्टीविटी सेन्टर एवं पार्थ रिपब्लिक स्टेडियम पर कुल 6 मैच खेले गये , जिनमें भारतीय खिलाड़ी छाये रहे। चौथे दिन का पहला मुकाबला आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल , मध्य प्रदेश एवं सेंट पीटर्स कालेज , जोहानिसबर्ग , दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। जिसमे की   आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल , मध्य प्रदेश ने 5 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। आशीष यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।             पार्थ रिपब्लिक ग्राउण्ड पर आज दिन का पहला मैच डी . ए . वी . सीनियर सेकेण्डरी स्कूल , पंजाब एवं लिटिल एन्जिल्स स्...

बीटिंग द रिट्रीट समारोह में सी.एम.एस. को सर्वाधिक 10 पुरस्कार मिले

चित्र
गणतन्त्र दिवस परेड में प्रदर्शित विभिन्न कार्यक्रमों में शानदार प्रदर्शन हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ को आज यहाँ पुलिस लाइन , लखनऊ में आयोजित ‘ बीटिंग द रिट्रीट ’ समारोह में सर्वाधिक 10 पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल ने सी . एम . एस . द्वारा ‘ सर्वधर्म समभाव ’ की भावना पर प्रदर्शित अनूठी झाँकी ‘ ईश्वर , अल्लाह , वाहे गुरू , चाहे कहो श्री राम , मालिक सबका एक है , अलग - अलग हैं नाम ’ को ‘ चल वैजयन्ती ’ पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। पुरस्कार सी . एम . एस . संस्थापक डा . जगदीश गाँधी ने प्राप्त किया। इसके अलावा , सी . एम . एस . गोमती नगर ( प्रथम कैम्पस ) के फ्लैग मार्च ( बालक ) को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है , तो वहीं दूसरी ओर सी . एम . एस . राजाजीपुरम ( प्रथम कैम्पस ) की नृत्य प्रस्तुति ‘ स्वर्णिम भारत ’ को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। इसी प्रकार , सी . एम . एस . महानगर कैम्पस की नृत्य प्रस्तुति ‘ नया समर्थ भारत ’ को द्वितीय प...

आई.एस.सी.एल.-2023 का तीसरे दिन हुए जोरदार मुकाबले

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित किये जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग ‘ आई . एस . सी . एल .-2023’ के तीसरे दिन आज देश - विदेश से पधारे बाल क्रिकेटरों का हुनर देख दर्शक रोमांचित हो गये। आई . एस . सी . एल .-2023 के तीसरे दिन आज दक्षिण अफ्रीका , जिम्बाब्वे , श्रीलंका , नेपाल , ओमान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारी क्रिकेट टीमों ने अपने शानदार खेल से किक्रेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया । आई . एस . सी . एल .-2023 के अन्तर्गत आज सी . एम . एस . कानपुर रोड स्टेडियम , मल्टी एक्टिविटी सेंटर एवं पार्थ रिपब्लिक मैदान पर तीन - तीन मैच समेत कुल 9 मैच खेले गये।इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत सी . एम . एस . कानपुर रोड स्टेडियम में तीसरे दिन का पहला मैच आचार्य विद्यालय स्कूल , हैदराबाद एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के बीच खेला गया। ए . वी . एस . हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 126 रन बनाये ,  जवाब में सी . एम . एस . ने 1...

रायबरेली प्रीमीयर टी-20 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम ट्रायल संपन्न

चित्र
यूथ क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित हो रही रायबरेली प्रीमीयर टी-20 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत अंतिम ट्रायल यूथ क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में संपन्न हो गया। कुल मिलाकर रायबरेली प्रीमीयर टी-20 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में 217 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया, जिनमे लखनऊ, कानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली जनपद के युवा खिलाड़ियों ने दो चरणों में ट्रायल दिया। जिनका 8 टीमों में चयन किया जाएगा जो 6 फरवरी से 15 फरवरी के बीच राजकीय इण्टर कालेज रायबरेली के ग्राउंड में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। यूथ क्रिकेट अकादमी रायबरेली के सचिव सिविल रावत ने बताया कि ट्रायल में कानपुर, लखनऊ तथा रायबरेली के खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। इस अवसर पर मोहम्मद अयाज, राजीव अग्रवाल, अवनीत चैधरी, रवि दीक्षित, प्रशांत सिंह, मोहम्मद मुशीर, जितेंद्र कुमार, नितिन बजाज, आशीष यादव, नितेश शर्मा, सरवर अहमद, योगेश सिंह, धनंजय सिंह, सुभाष यादव, अभय कुमार, अविनाश मिश्रा, जितेंद्र कुमार व अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।  

कैबिनेट बैठक में राना बेनी माधव बख्श सिंह की स्मृति में सभागार पुस्तकालय के निर्माण हेतु प्रस्ताव का अनुमोदन

चित्र
राना बेनी माधव बख्श सिंह स्मारक समिति रायबरेली के सतत् प्रयासों के सुखद परिणाम प्राप्त हुए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संपन्न कैबिनेट बैठक में राना बेनी माधव बख्श सिंह की स्मृति में सभागार पुस्तकालय के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है। समिति के अध्यक्ष इंद्रेश विक्रम सिंह ने राज्य सरकार के इस फैसले पर हर्ष व्यक्त किया है। प्रेस वार्ता में समिति के संरक्षक पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद रायबरेली के ग्राम अहमदपुर नजूल व तहसील सदर की 1.217 हे. अविवादित भूमि अवध केसरी राना बेनी माधवबख्श सिंह की स्मृति में सभागार, पुस्तकालय आदि के निर्माण हेतु भूमि संस्कृति विभाग को निःशुल्क हस्तांतरित की जाएगी। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि अवध केसरी राना बेनी माधवबख्श सिंह की स्मृति में रायबरेली में सभागार, पुस्तकालय, प्रशासनिक ब्लाक, कैफेटेरिया, पार्किंग, लैण्डस्केपिंग आदि सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। समिति के  वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कैबिनेट के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख...