दबंगों ने मौत का तांडव किया
- मनोज मिश्रा की विशेष रिर्पोट विकास पटेल की मौत के लाईव तांडव का वीडियो आया सामने लाइव वीडियो में करीब आधा दर्जन दबंग मृतक युवक विकास पटेल से मारपीट करते दिख रहे है। दबंगो से जान बचाने के लिए मृतक युवक विकास ने गंगा नदी में लगाई छलांग, लेकिन मृतक विकास की ये छलांग आखरी छलांग निकली, नदी मे ही विकास पटेल की मृत्यु हो गईं। आखिर ऐसा क्या हुआ जो दबंग लड़को नें विकास को मार कर जान लेली। आखिर मृतक विकास की पत्नी का क्या कसूर है जो इन दबंगों के कारण आज विधवा हो गईं है? मृतक विकास की माँ का क्या कसूर है जो उसके बुढ़ापे का सहारा इन दबंगों नें छीन लिया? शासन और प्रशासन से एक मासूम का सवाल जो मृतक विकास पटेल की पत्नी की कोख मे अभी सांस लें रहा है, जो अभी इस धर्ती पर नहीं आया है उस मासूम को का कहना है आखिर मेरा क्या कसूर है जो मेरे धरती पर आने से पहले मेरे पापा को मार दिया जाता है? जब विकास पटेल नें डर के मारे अपनी जान बचाने के लिए नदी मे छलांग लगाई तो उसके बाद मे भी दबंगों नें नदी में भी डंडे और पत्थर बरसते दिख रहे है बेखौफ दबंग। दबंगो के खौफ से गहरे गंगा नदी के पानी में चला गया मृतक विकास पटेल। गं...