संदेश

डेगू का कहर नवजात शिशु की मौत परिजनों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया

चित्र
डेगू की चपेट में आने से मिशिका मृतक फाइल फोटो - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति बरूआसागर जनपद झांसी नगर में डेंगू कहर दिखने लगा है, इसी के चलते एक नवजात शिशु की मौत हो गई, साथ ही उस इलाके में कई परिवार डेगू की चपेट में आने से अस्पताल में भर्ती हो गए हैं वहीं नवजात शिशु की मौत से पीड़ित परिवार ने नगर पालिका प्रशासन को सीधे लापरवाही के चलते जिम्मेदार ठहराया मिली जानकारी अनुसार नूतन विहार कालोनी निवासी शैलेंद्र अग्रवाल की एक वर्षीय पुत्री मिशिका की लगभग एक हफ्ते पहले बुखार आने से तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने झांसी निधि अस्पताल में इलाज कराया मिशिका की जांच होने पर पाया की मिशिका को डेंगू का लक्षण पाए गए हैं। लेकिन परिजनों की माने तो काफी इलाज की बावजूद मिशिका की शनिवार की दोपहर को उसकी दुखद मौत हो गई। मिशिका की मौत से पूरे परिवार सहित इलाके में कोहराम मच गया। उसकी मौत के बाद उसके पिता शैलेंद्र अग्रवाल में नगर पालिका प्रशासन पर अपनी पुत्री की मौत का ठीकरा फोड़ते हुए कहां, उनकी कालोनी में गंदगी का अम्बार लगा हुआ था, नगर पालिका को कई बार अवगत कराने की बावजूद भी सा

औचक निरीक्षण में महिला बंदियों से जाना हाल-चाल, बीमार होने पर डाक्टर के आने की जानकारी ली

चित्र
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल  जनपद झांसी जिलाधिकारी के अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।     निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारागार में निरूद्ध महिला कैदियों से बात की एवं उनका हालचाल पूंछा। जिलाधिकारी ने उनसे स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया एवं बीमार होने पर डाक्टर द्वारा ईलाज मिलने के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। निरूद्ध महिला बंदियों द्वारा बताया गया कि बीमार होने पर डाक्टर द्वारा उनका ईलाज किया जाता है। इस अवसर महिला बंदियों के बच्चों को गुब्बारे, चाकलेट एवं स्नैक्स वितरित किए।  जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान कारागार में बनी सब्जी एवं दाल को देखा एवं उसकी गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। इसके उपरान्त उन्होंने कारागार में बने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से उनके ईलाज के संबंध में जानकारी ली एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराये जाने के निर्देश दिए।  जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान महिला-पुरूष बैरक का निरीक्षण किया और साफ

जनपद में संवेदनशील और पारदर्शी प्रशासन देना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है: जिलाधिकारी झांसी

चित्र
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस के आयोजन पर थाना बबीना में की सहभागिता - पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल  जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने संयुक्त रूप से थाना समाधान दिवस के मौके पर थाना बबीना में जन शिकायतों को सुनते हुए सरकारी एवं निजी भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जों की शिकायतों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा, थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ संवेदनशील होकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए व्यवहार किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा, जनपद में संवेदनशील और पारदर्शी प्रशासन देना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। लोक शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने प्राप्त होने वाली शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण व प्रभावी निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा, शिकायतों का मेरिट के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा, महिलाओं विशेषकर बालिकाओं के साथ हुए अपराध की शिकायत को तत्काल गम्भीरता से लेते हुए उसका निस्तारण

इण्टरनेशनल आर्केस्ट्रा ‘कार्मिना बुराना’ की लाजवाब प्रस्तुतियों से अभिभूत हुए दर्शक

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की मेजबानी में इण्टरनेशनल आर्केस्ट्रा ‘कार्मिना बुराना’ का लाजवाव प्रदर्शन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में बड़ी भव्यता से सम्पन्न हुआ, जिसमें 27 देशों के 300 से अधिक संगीतकारों ने एक साथ एक छत के नीचे वैश्विक धुनों व संस्कृतियों का अनुपम संगम प्रस्तुत कर दर्शकों  का मन जीत लिया। इससे पहले, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस. ने इस अन्तर्राष्ट्रीय संगीत समारोह का उद्घाटन किया जबकि भारत में आस्ट्रिया की राजदूत सुश्री कैथरीन वाइजर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि सी.एम.एस. ने संगीत के माध्यम से एकता, शान्ति व सौहार्द स्थापित करने की जो स्वस्थ पहल की है, वह स्वागत योग्य है। आज सारी दुनिया विज्ञान एवं टैक्नोलॉजी के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़ी हुई है, परन्तु संगीत लोगों के दिलों को जोड़ता है। मैं इस वृहद आयोजन हेतु सी.एम.एस. परिवार को साधुवाद देता हूँ। इस विराट लाइव कन्सर्ट में जर्म

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन बढ़ाने के लिए कैंप का आयोजन

चित्र
मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली पूजा यादव ने बताया है कि शासन की मंशानुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत cmsvy.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विकासखंड और नगर निकाय स्तर पर 30 व 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर 2023 को कैंप लगाकर ऑनलाइन आवेदन की जानकारी जन सामान्य को उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे की इच्छुक पात्र लाभार्थी मौके पर ही अपना ऑनलाइन आवेदन कर सके। इसके साथ ही प्रत्येक माह के पहले एवं तीसरे शनिवार को तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में भी स्टॉल लगाकर ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। जिससे कि शत प्रतिशत आवेदन पत्र का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

महर्षि वाल्मीकी का जीवन दर्शन बुरे कार्यो को त्यागकर सच्चाई पर चलने की प्रेरणा है: वीरेन्द्र यादव

चित्र
महर्षि वाल्मीकी की जयंती का आयोजन समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट रायबरेली में जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में किया गया। उपस्थित समाजवादियों ने महर्षि वाल्मीकी के चित्र पर मार्ल्यापण कर विचार गोष्ठी में उनके जीवन एवं सद्विचारों पर चर्चा किया। विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने कहा कि महर्षि वाल्मीकी की जीवनी समाज के आमजनमानस को गलत कार्यो को त्याग कर सच्चे मार्ग को अपनाने का संदेश एवं प्रेरणा देती है।  वाल्मीकी का शुरूआती जीवन जंगल में डकैत के रूप में शुरू होकर नारद मुनि की प्रेरणा से सद्विचारों को अपनाने के बाद महर्षि के रूप में भगवान राम का जीवनी पर सबसे पहले संस्कृत में रामायण लिखकर अपने गलत कार्यो को त्याग कर सद्विचारों पर चलने का कार्य किया, उनका यह संदेश सदैव समाज में प्रेरणादायक रहेगा। वरिष्ठ नेता पूर्व डीजीसी ओपी यादव ने कहा कि महर्षि वाल्मीकी के आदर्श वर्तमान में प्रासंगिक है, देश की वर्तमान सरकार को महर्षि वाल्मीकी से सीख लेनी चाहिए। वरिष्ठ नेता शिवनारायण सोनकर ने कहा महर्षि वाल्मीकी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व राह से भटके हुए लोगों

महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामयाण कलयुग में मानव जीवन की समृद्धि-खुशहाली के लिए कल्याणकारी गाथा है

चित्र
- प्रमोद कुमार जनपद जौनपुर के मुगरा बादशाहपुर के एक मन्दिर में श्री गणेश जी आदि इष्ट देवी-देवताओं की आरती-पाठ किया। आरती में समाजसेवी कैलास नाथ पाण्डे, लालजी पाण्डे, ब्रहम् प्रकाश, मदन मोहन मौर्य, अवधेश बहादुर सिंह, रामजी गुप्ता, संजय व प्रीति आदि शामिल हुए, और पुजारी जी सहित सभी भक्तों ने राष्ट्र और मानवता के कल्याण होने की कामना की। भक्त रामजी गुप्ता समाजसेवी है। उन्होंने विवाह और विधायकी चुनाव लड़ने व विजयी होने की प्रर्थाना की। पूर्व उपनिदेशक, सूचना प्रमोद कुमार, समाजसेवी मनोज पाण्डे, एडवोकेट अनीता श्रीवास्तव, कंचन मिश्रा व अन्य समाजसेवियों ने कहा, महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामयाण कलयुग में मानव जीवन की समृद्धि-खुशहाली के लिए कल्याणकारी गाथा है। जिसका अध्ययन-पाठ मानवता के लिए आवश्यक हो गया है। इसके लिए समाजसेवी, पत्रकार व संपादक संदीप कुमार, संपादक राधेश्याम ‘कर्ण, आनन्द जी, श्रवण कुमार, चन्द्रसेन भारती ने बधाई दी।