संदेश

पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी का सम्मान हुआ

चित्र
पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आल प्रेस एण्ड राइटर्स एसोसिएशन ने किया सम्मान - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र वरिष्ठ पत्रकार मीडिया फोरम आफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोन साहित्य संगम के निदेशक पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी को पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में अविस्मरणीय व उल्लेखनीय योगदान देने के लिए आल प्रेस एण्ड राइटर्स एसोसिएशन की तरफ से पुष्प माला, अंग वस्त्र एवं भगवान श्री राम लला की फोटो देकर वाराणसी स्थित उनके निज आवास पर सम्मानित किया गया। आल प्रेस एण्ड राइटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव एवं सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र द्वारा यह सम्मान वाराणसी जाकर दिया गया। इस अवसर पर राकेश शरण मिश्र ने कहा, मिथिलेश दिवेदी जी ने अपनी लेखनी से पत्रकारिता में जो मुकाम हासिल किया है वो अनुकरणीय और वंदनीय है।  डा. रचना तिवारी ने कहा, मिथिलेश प्रसाद दिवेदी जी निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता के मिसाल है। अधिवक्ता उमापति पांडेय ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि श्री दिवेदी जी ने अपनी लेखनी से सदैव  आमजन की मूलभूत  समस्याओं को उठाने ...

आकृति को 92,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ की छात्रा आकृति सम्यक को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के प्रतिष्ठित कैलीफोर्निया कालेज ऑफ आर्ट्स द्वारा 92,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। आकृति को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. छात्रा ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने आकृति की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 65 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मन...

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

चित्र
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में झांसी मंडल की प्रगति में सुधार हो रहा है। आशाओं के जरिए सभी पात्र लाभार्थियों की खोज की जा रही है। जल्द ही चिन्हित महिलाओं का पोर्टल पर पंजीकरण कर मंडल के सभी जनपदों में लक्ष्य पूर्ति कर ली जाएगी। आनंद चैबे  मंडलीय परियोजना प्रबंधक, एनएचएम - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की रैंकिंग में झांसी मंडल के दो जनपद बिछड़ गए हैं। प्रदेश स्तर से जारी रैंकिंग में झांसी को 49वां और ललितपुर को 61 व स्थान मिला है। जबकि मंडल में जालौन अव्वल और प्रदेश में नबे पायदान पर है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार और नगदी प्रोत्साहन राशि के जरिए कुपोषण को कम करना है। पहले बच्चे के जन्म पर किस्तों में 5000 रूपया और दूसरी बच्ची होने पर 6000 रूपया डीबीटी के जरिए सीधे मां के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। इस योजना में लाभार्थियों के पंजीकरण में मंडल में सिर्फ जालौन की ही स्थिति ठीक है। जालौन में 10470 लक्ष्य के साथ सापेक्ष सा 7700 लाभार्थियों का पंजीकरण कराया है। जो कि...

मैं बुंदेलखंड के कलाकारों के लिऐ हमेशा तैयार रहता हूं: डा. संदीप सरावगी

चित्र
संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर मैं बनूंगी मिस बुंदेलखंड: द वूमेन पावर फिल्म की प्रेसवार्ता का आयोजन डा. संदीप जैसे समाजसेवी कर रहे हैं समाज को रोशन- अभिनेता अली खान बालीवुड में बुंदेलखंड की बन रही अलग पहचान: डा. संदीप सरावगी - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति हिंदी फीचर फिल्म मैं बनूगी मिस बुंदेलखंड, द वूमन पावर फिल्म की शूटिंग के लिये बालीवुड की हिट फिल्म खुदा गवाह फेम अली खान फिल्म की शूटिंग के लिऐ झांसी पहुंचे। आशिकी फिल्म फेम राहुल राय, आमिर खान की फिल्म पीपली फाइव फेम ओंकार मानिकपुरी के साथ-साथ डायरेक्टर समीर खान ने बुंदेलखंड के नए व पुराने कलाकारों को भी अवसर दिया है। इसमें 2024 की मिस बुंदेलखंड मनीषा खान मेन लीड रोल कर रही है तथा 2024 के मिस्टर बुंदेलखंड जयदीप वहानिया मेन लीड हीरो का किरदार निभा रहे है। इसके अलावा क्वीन आफ मिस बुंदेलखंड 2024 यामिनी भी इसमें काम कर रही है। जूनियर मिस बुंदेलखंड काशवी जायसवाल, कृतिका गुप्ता, कहकशा कुशवाहा को भी चांस मिला है। इनके अलावा इस फिल्म में माँ के किरदार में मुम्बई से सोनिया मित्तल व पिता के किरदार में झांसी क...

संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

चित्र
 - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति संघर्ष महिला संगठन, झांसी जो महिला सशक्तिकरण एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में अग्रणी रूप से कार्य कर रहा है के तत्वाधान में फ्रेश फ्यूजन रेस्टोरेंट में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन की महिलाओं द्वारा मातृ-पितृ दिवस, वैलेंटाइन डे मनाया गया साथ ही पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में 101 दीपक जलाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी। कार्यक्रम का प्रारंभ संगठन की अध्यक्ष सपना सरावगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात संगठन की महिलाओं ने विभिन्न खेलों में सहभागिता दर्ज कर कार्यक्रम का आनंद लिया साथ ही गायन और नृत्य कौशल का प्रदर्शन कर मनोरंजन किया।  कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनिया सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रचना कुदरया, वरिष्ठ सचिव शेफाली अग्रवाल, सचिव सिमरत जिज्ञासी, नेहा, ममता नीखरा, पूजा खुराना, ममता अग्रवाल, डाक्टर मोनिका गोस्वामी, अंजू अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, प्रेरणा हजेले, श्वेता जैन, नम्रता गुप्ता, जया प्रेमानी, अंकिता अग्रवाल, अर्ज...

सुख-शांति का संदेश देने हेतु निकाली गयी शांति सद्भावना यात्रा

चित्र
 - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा बरूआसागर, झांसी द्वारा मूल्यनिष्ट समाज का निर्माण करने सुख-शांति का संदेश देने हेतु निकाली गयी शांति सद्भावना यात्रा का पूरे नगर ने दिल खोलकर शिव भोलेनाथ का पूजन और स्वागत सत्कार किया व कार्यक्रम की शुरूआत शिव ध्वज रोहन कर शिवपूजन से श्रीमती सुशीला कुशवाहा चेयरमैन एवं रूपेश नायक और राधाकृष्ण नागरिया के द्वारा की गयी। यात्रा में सजी मनमोहक झांकियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहीं जिसमें सीता राम, राधे कृष्ण लक्ष्मी नारायण, हनुमान जी, झांसी की रानी, छलकारी बाई, भारत माता घोड़े पर सवार होकर राष्ट्र ध्वज लेकर चल रही थी । वहीं दूसरी ओर भाई बैनर लेकर एवं माताएं शिवध्वज लेकर मंगल गीत गाती चल रही थीं।  इस यात्रा को लेकर पूरे नगर में उत्साह छाया रहा। जगह-जगह शिव यात्रा का भव्य स्वागत फूल वर्षा व प्रसाद वितरण किया गया। शिवरथ यात्रा का समापन अमर सिंह कुशवाहा के द्वारा शिव भोलेनाथ की आरती कर किया गया। यात्रा में मऊरानीपुर केन्द्र प्रभारी बी.के. चित्रा दीदी, गुरसरांय केन्द्र ...

अध्यापकों की मेहनत से बदल रही बेसिक शिक्षा की सूरत: जिलाधिकारी रायबरेली

चित्र
जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय पूरे जमुनिया का वातावरण व बच्चों के कार्यक्रम देख खुश हुई  एमडीएम के लिए दिया जिलाधिकारी ने विद्यालय को डाइनिंग शेड दिया  आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से उपलब्ध कराई डेस्क बेंच का उद्घाटन किया - विशेष संवाददाता जनपद रायबरेली के राही ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पूरे जमुनिहा में वार्षिकोत्सव व शिक्षा चैपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर व विशिष्ट अतिथि सीडीओ पूजा यादव रही। इस मौके पर विद्यालय को आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से उपलब्ध कराई गई डेस्क बेंच का भी उद्घाटन डीएम, सीडीओ, बीएसए व बैंक के अधिकारियों द्वारा किया गया। शिक्षा चैपाल में डीएम हर्षिता माथुर नेे अभिभावकों से कहा, प्राथमिक विद्यालय जमुनिहा के बच्चों की तरफ से पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर अंदाजा लाया जा सकता है कि विद्यालय में किस स्तर पर मेहनत की जा रही है। विद्यालय में शिक्षकों की मेहनत से पूरी तरह से परिसर का रूप ही बदल गया है। विद्यालय का वातावरण के साथ ही यहां की शिक्षा व्यवस्था भी बहुत ही बेहतर है। उन्होंने कहा, बीईओ राही की भी मेहतन...