संदेश

पाठा के गांधी पाठा की पथरीली जिंदगी के सुरों को टयून करने का अभिनव प्रयास कर रहे

चित्र
मुख्यालय के रानीपुर स्थित अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान में चल रहा है पाठा की वनवासी बालिकाओं का 35 दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर संस्कृति मंत्रालय की ओर से कथक व नाटय प्रस्तुति की दी जा रही है ट्रेनिंग 2 जून की शाम को होगी भारत जननी परिसर में वनवासियों के राम और कथक नृत्य में तीन ताल के साथ ठुमरी की प्रस्तुति   - संदीप रिछारिया जिस इलाके की कई पीढ़ियों ने पेट की आग को शांत करने के लिए बेगार के साथ बंधक जिंदगी जी हो,जहां पर पुलिस और डाकुओं के शोषण के शिकार आज भी अपनी कहानियां सुनाते दिखाई पड़ते हों, उनकी नई पीढी की जिंदगी को सुखमय, सुशिक्षित व सुसंस्कृत बनाने के लिए चित्रकूट में पाठा के गांधी गोपाल भाई नये सिरे से उनके सुरों को टयून करने का अभिनव प्रयोग कर रहे हैं। भगवान राम की पहुनाई करने वाले कोल आादिवासियों की पीढी के व्यक्तित्व को बदलने का काम अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान के मुख्य कार्यालय भारत जननी परिसर में इन दिनों चल रहा है। पाठा के जंगलों के गांव से आईं 35 किशोरियों को सुखमय जीवन जीने की कला सिखाने काम एबीएसएसएस के संस्थापक गोपाल भाईं उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ कर रहे हैं। उ

सोलन में गर्मी के चलते किसानों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है

चित्र
जिला सोलन गर्मी अपने पूरे चरम पर है। जिला सोलन के कई क्षेत्रों में लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे है। वहीं किसानों ने इन दिनो अपने खेतो में , टमाटर, शिमला मिर्च फ्रासबीन की फसले लगाई है लेकिन हालत इस कदर बत्तर है कि किसानों को फसलो की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। अब किसान टैंकर के माध्यम से पानी मंगवा कर अपनी फसलों की सिंचाई करने को मजबूर है। जिस से किसानों की माली हालत भी दयनीय हो रही है। जिला सोलन के चामत भडेच गांव में किसान टैंकर की मदद से अपनी फ्रासबीन की फस्ल को सींच रहे है। हमारें संवाददाता से बात करते हुए देवठी क्षेत्र के चामत भडेच के किसान सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन दिनों उन्होंने फ्रासबीन सहित अनेको फसले लगाई है। उन्होंने कहा कि जल संकट गहरा गया है जिसकी वजह से वह टैंकर मंगवा कर फसलो की सिंचाई कर रही है।

अपराधियों के भय के कारण दरभंगा के 50 परिवार बेघर

चित्र
दरभंगा के तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के बुढ़िया शुक्रती गांव के महा दलित में अपराधियों का खौफ कायम है। अपराधियों के भय के कारण 50 परिवार बेघर होकर दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। विस्थापित लोग ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस गांव के लोगों ने आयुक्त एवं अधिकारियों से मुलाकात की घर जमीन पर कब्जा करके फसल व दुकान लूटकर 50 परिवार को बेघर कर देने की जानकारी देते हुए सुरक्षा एवं विस्थापित महादलित परिवारों को गांव में बसने के लिए न्याय की गुहार लगाई है।  बुढ़िया सुकरात के गांव के करीब दर्जनों लोगों ने अधिकारियों को इससे बात का आवेदन सौपा है। इन्होंने कहा, कुख्यात अपराधी साधु यादव गैंग के 50 से 60 बदमाशों ने गांव में मुसलमान दलित परिवारों के लोगों के घर जमीन पर कब्जा करके फसल वह दुकान लूटकर एवं मारपीट कर घर से भगा दिया है। इस वजह से गांव के महादलित परिवारों के लोगों लोग बेघर होकर विस्थापन एवं पलायन कर रहे हैं। महादेव परिवार का जीना मुश्किल हो गया है साधु यादव एवं उनके गैंग के लोग गांव में एके-47 एवं अन्य हथियार के साथ घूमते हैं।

झांसी में दबंगों की खुलेआम दबंगई

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु झांसी शहर के सबसे व्यस्तत्म चैराहा इलाईट से चार कदम दूरी पर दबंगों ने खुलेआम दबंगई दिखाते हुए एक युवक को जमकर बेरहमी से पीटा, इतना पीटा की जब तक वह बेहोश नही हो गया। दबंग उसे बार-बार उठाकर पटकते रहे और इसके चेहरे पर पैरों से चढ़कर कुचलते रहे। सरेशाम हुई इस घटना को देख किसी की हिम्मत नही हुई कि वह दबंगों को रोक सके।  गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक इलाईट से सीपरी बाजार जाने वाले मार्ग पर स्थित अशोक तिराहा पर सीपरी बाजार के ग्राम खोडन निवासी विशाल यादव अपने साथियों के साथ एक बार में शराब पी रहा था। तभी शाम करीब साढ़े पांच बजे दो युवक जो अधिक मात्रा में शराब का सेवन किए थे। उनका किसी बात को लेकर विशाल से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की दोनों युवकों ने विशाल सरेशाम रोड पर जमीन पर पटक-पटक कर जमकर पीटा और उसके चेहरे पर चढ़कर उसे जब तक कुचलते रहे जब तक वह बेहोश नही हो गया। विशाल मारपीट से जब बेहोश अधमरा हो गया तब दबंग खुलेआम सभी को धमकाते हुए वहां से भाग गए।  

झांसी में कांग्रेस को बम्पर जीत मिलेगी: प्रदीप जैन

चित्र
 - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने सोमवार को हुए मतदान की समाप्ति के बाद कहा, यह चुनाव सत्ता के खिलाफ जनता ने लड़ा है। इसलिए गठबंधन की बम्पर जीत होगी। दलित, जैन, ब्राह्मण, यादव और  मुस्लिम समेत सर्व समाज का वोट मिला है। जनता, बिजली, पानी, महंगाई, बेरोजगारी आदि समस्याओं से परेशान है। लेकिन किसी भी द्वार पर जनता की सुनवाई नहीं हो रही है। बुंदेलखंड में जितना विकास कांग्रेस ने कराया अन्य कोई नहीं कर सका लोग नाराज हैं, और सत्ता बदलना चाहते हैं। लोकसभा चुनाव में झांसी ही देशभर में कांग्रेस को बम्पर जीत मिलेगी जनता ने संविधान की रक्षा करने का संकल्प  लिया है। झांसी की लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीतने जा रही है: अनुराग शर्मा झांसी-ललितपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने कहा, क्षेत्र में 60 हजार करोड़ से ज्यादा का काम हुआ है। इसलिए हर वर्ग से समर्थन मिला है, इस बार ऐतिहासिक जीत होगी। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बोले, काम बोलता है। प्रधानमं

अयमान को 1,08,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस लखनऊ के छात्र अयमान खान को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा 1,08,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। अयमान को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. छात्र ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 80 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों जैसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक), मैसाचु

हॉबी क्लासेज से हो रहा छात्रों का सर्वांगीण विकास

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित किये जा रहे समर कैम्प में विभिन्न प्रकार के हॉबी क्लासेज से छात्रों का भरपूर सर्वांगीण विकास हो रहा है। इन हॉबी क्लासेज में छात्र अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न विधाओं में पारंगत हो रहे हैं, साथ ही उनमें आपसी सद्भाव, सौहार्द व एकता के विचारों का सशक्तीकरण हो रहा है। सी.एम.एस. अशर्फाबाद के इस समर कैम्प में छात्र-छात्रायें अपनी रूचि के अनुसार आर्ट एण्ड क्राफ्ट, गीत-संगीत, नृत्य, तैराकी, जूडो, योग एवं विभिन्न प्रकार के खेलों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं और अपनी बहुमुखी प्रतिभा को नया आयाम दे रहे हैं।  छात्रों के अभिभावक समर कैम्प के आयोजन से अत्यन्त प्रसन्न हैं एवं विद्यालय के इस अभिनव प्रयास की भूरि-भूरि प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबन्धन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। समर कैम्प का उद्देश्य छात्रों की फिजिकल फिटनेस को बनाये रखना एवं मजेदार तौर-तरीकों से उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है। समर कैम्प में प्रतिभागी छात्रों का उत्साह अपने चरम पर है गर्मी की छुट्टियों में तैराकी का अभ्यास करते एवं पानी में खुशी से किलकारियां मारत