संदेश

एफआईआर होगी पत्रकारों पर फर्जी आरोप लगाने पर

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी  जनपद झांसी के बरूआसागर के किसी भी पत्रकार साथी पर फर्जी आरोप लगाने अथवा उत्पीड़न करने के प्रयास पत्रकार एक जुटता के साथ विरोध कर एफआईआर दर्ज कराएंगे, कुछ इन्ही तेवरों के साथ एक आवश्यक बैठक नगर पत्रकार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, पत्रकार संघ की बैठक में नगर के सभी पत्रकारों ने एक जुटता के साथ पिछले दिनों पत्रकारों पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा। सोमवार को आयोजित अतर सिंह परिहार के निवास पर बैठक में नगर पत्रकार संघ के विस्तार पर भी चर्चा हुई। इसके साथ सभी साथियों ने नगर के कुछ तथा कथित लोगों द्वारा नगर के पत्रकारों पर अनावश्यक आरोप लगाते हुए जिस प्रकार से छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। भविष्य में इस प्रकार के कृत्य पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर विनोद अरजरिया, धर्मेंद्र तिवारी, नीरज राय, जितेंद्र सिद्धार्थ, आनंद मोदी, विजय दुबे, मृदुल तिवारी, पवन जैन, प्रथम श्रीवास्तव, अनूप साहू, आनंद साहू, जितेंद्र पुरोहित, अतुल सोनी, सौरभ पाठक, मनोज राय, जयराम कु...

जेसीबी से तोड़ा गया स्कूल का बाउंड्री वाल बिना किसी नोटिस के प्रशासन है मौन

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या अयोध्या जनपद के थाना कोतवाली इनायत नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मिल्कीपुर निवासी रामसृजन तिवारी पुत्र वीपत तिवारी जिनका रामपति बलभद्र प्रसाद शुक्ला विद्यालय मिल्कीपुर बाजार में स्थित है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक का आरोप है कि विपक्षी  रामसागर, आन्नत कुमार, केवल पति, कमलेश कुमार, सहित दर्जनों लोग जबरिया आते हैं और जेसीबी की मदद से हमारे स्कूल की बाउंड्री वाल को पूर्ण रूप से तोड़ देते हैं, जबकि पूर्व में पैमाइश के दौरान बाउंड्री वाल से लगभग 15 फीट और आगे तक प्रार्थी की जमीन की निशान दही की गई थी। हल्का लेखपाल कानून गो के साथ लगभग आधा दर्जन लेखपाल की निगरानी में यह नाप-जोख की गई थी।  प्रार्थी का कहना है कि 15 जून 2024 को संपूर्ण समाधान दिवस के पश्चात तहसीलदार मिल्कीपुर के द्वारा घटनास्थल का  निरीक्षण किया गया हल्का लेखपाल द्वारा जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कराए जाने की बात सुनकर कड़ी फटकार लगाकर प्रार्थी को न्याय दिलाने की बात कही गई थी।  

प्याऊ का शुभारंभ

चित्र
- विष्णु प्रजापति, छायाकर झांसी कुंज सेवा दल, झांसी द्वारा निशुल्क प्याऊ एवं शरबत वितरण किया गया। गंगा दशहरा के पावन पर्व के अवसर पर कुंज सेवा के दल संचालक राज बिहारी राय द्वारा दो प्याऊ का शुभारंभ सदर विधायक रवि शर्मा, जिला पंचायत के अध्यक्ष  पवन गौतम, महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार चिरगांव ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष राजकानतेश वर्मा एवं शिवाजी नगर के मंडल अध्यक्ष दिलीप पुरी द्वारा संयुक्त रूप से शुभारंभ कराया गया। डाक्टर विष्णु राय, रामेश्वर गुप्ता, रामजी लाल गुप्ता, बृजेश राय, कैलाश राजपूत, कृष्ण गोपाल पार्षद प्रवीण लखेरा, पार्षद नरेंद्र नामदेव, विजय कुशवाहा अमित राय, किशोर वर्मा, मोहित पोरवाल, विशाल राय अमन राय, अनुराग राय, हेमंत राय अंत में सुरेश खारिया द्वारा सभी आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया गया।  

चित्रकूट के गुनहगार-2

चित्र
सुपर प्वाइंट‘ राघव प्रयाग‘ पर चित्रकूट नगर पंचायत का कहर राघव प्रयाग घाट पर मंदाकिनी नदी से मिलती हैं पयस्वनी व सरयू श्री राम के द्वारा किये गये पिंडदान स्थल को बना दिया गंदगी का घर प्रोजेक्टसेवियों व चंदन टीका वालों के लिए नदियां हैं केवल धन उगाही का साधन - संदीप रिछारिया त्रेतायुग में भगवान राम और कलयुग के फिल्मों के शहनशाह अमिताभ बच्चन में समानता देखनी हो तो चित्रकूट आईए। यहां पर देवगंगा मंदाकिनी नदी में आकर परमपिता ब्रहमा द्वारा प्रकट की गई पयस्वनी और भगवान राम के लिए अवतरित हुई सरयू नदी के मिलन स्थल राघव प्रयाग घाट पर भगवान राम ने पिता और अमिताभ बच्चन ने मां का पिंड तर्पण किया। इतना ही नहीं इस स्थान का जो भी वैशिष्टय जानता है, वह देश-विदेश कहीं पर भी वह चित्रकूटधाम की धरती पर आकर खुद अपने प्रिय पूर्वजों का पिंडतर्पण जरूर करता है। वृद्व परंपरा के अनुसार स्वयं प्रयागराज वर्ष में एक बार आकर यहां पर अपने पापों को धोते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश की नगर ने इसे कूडावाहनी के रूप में तब्दील कर दिया हैं। इसे देखकर यह लगता नही है कि यहां पर विश्व की प्रथम नदी और इतनी विशिष्ट नदियों का संगम स्थल ...

हाकी खिलाड़ियों को तैयार करने का काम जारी है

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी  हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की कर्मभूमि रही झांसी पर आज भी हाकी खिलाड़ियों को तैयार करने का काम जारी है। झांसी के लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के ग्राउंड पर हाकी खिलाड़ियों की नई पौध तैयार की जाती है। इन खिलाड़ियों को बचपन से ही हाकी की सभी तकनीक सिखाई जाती है। यह पूरी कोचिंग उन्हें बिल्कुल मुफ्त में दी जाती है, पिछले 20 सालों से यह मुफ्त कोचिंग चलाई जा रही है। लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के ग्राउंड में शाम 5 बजे से ही हाकी सीखने वाले बच्चों की भीड़ लग जाती है। अलग-अलग उम्र के बच्चों का ग्रुप यहां हाकी सीखने आता है। कहीं बच्चों को ड्रिबलिंग सिखाई जाती है, तो कहीं हाकी के मैच चल रहे होते हैं। तीन घंटे तक यह बच्चे यहां पसीना बहाते हैं। एलवीएम में आने वाले बच्चों से साल भर कोई फीस नहीं ली जाती है। साल में एक बार लगने वाले कैंप के लिए मात्र 100 रूपए लिए जाते हैं। कई खिलाड़ियों ने नाम  रोशन किया है। एलवीएम में पिछले 12 सालों से हाकी सिखाने वाले सुरेश भगोरिया बताते हैं कि बुंदेलखंड सेवा मंडल द्वारा निशुल्क कोचिंग चलाई जा रही है हमारा उद्देश्य है कि दद्दा ध्या...

तीन छात्रों को भारत सरकार द्वारा चार-चार लाख रूपये की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस लखनऊ के तीन मेधावी छात्रों शिवेन्द्र प्रताप सिंह, श्रेया श्रीवास्तव एवं समर्थ रघुवंशी को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा चार-चार लाख रूपये की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी.एम.एस. छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष रु. 80,000/- अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। यह जानकारी सी.एम.एस. के जन-सम्पर्क अधिकारी श्री ऋषि खन्ना ने दी है। इस वर्ष की आई.एस.सी. (कक्षा-12) परीक्षा-2024 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टॉप वन परसेन्ट’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है। इसी अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु इन छात्रों को विज्ञान की उच्चस्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है। सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम.एस. के शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. ...

रक्तदाताओं को स्नेह चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

चित्र
14 जून विश्व रक्तदाता दिवस पर जय अम्बे रक्तदान समिति  को स्नेह चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया विश्व रक्तदाता दिवस पर समिति के वरिष्ठ सदस्य संदीप जैन ‘सचिन’ ने 41वीं बार किया रक्तदान  41वीं बार रक्तदान करने पर संदीप जैन ‘सचिन’ को स्नेह चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया विश्व रक्तदाता दिवस पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन जिसमें कई समाजसेवियों और कई रक्तदाताओं ने किया रक्तदान - राजेन्द्र जैन, ब्यूरो चीफ बुन्देलखण्ड 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाता है, इसी क्रम में ब्लड बैंक स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, ललितपुर में विश्व रक्तदाता मनाया गया जिसमें जिले के कई रक्तदाताओं एवं समाजसेवियों संस्थाओं को स्नेह चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, कई रक्तदाता ने रक्तदान भी किया। इस रक्तदाता दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मनोहरलाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्र...