संदेश

1500 से अधिक सरकारी शिक्षकों को ‘निपुण भारत मिशन’ हेतु प्रशिक्षित किया देवी संस्थान ने

चित्र
देवी संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में 9 से 12 जुलाई तक आयोजित चार दिवसीय ‘शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला’ का समापन आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यशाला के चाथे व अन्तिम दिन का उद्घाटन श्री एम.के. शनमुग सुंदरम, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, शिक्षा, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर  किया जबकि श्री अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस. (से.नि.), मुख्य सलाहकार, मुख्यमंत्री, उ.प्र. एवं सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री एम.के. शनमुग सुंदरम ने अल्फा (एक्सीलरेटड लर्निंग फॉर ऑल) परियोजना शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने  एवं निपुण भारत लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत सहायक है। मुझे विश्वास है कि परियोजन बच्चों की साक्षरता दर बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। विशिष्ट अतिथि श्री अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस. ने कहा कि अल्फा जैसी शैक्षिक परियोजनाओं को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार तत्पर है। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने गणमान्य अतिथियों समेत विभिन्न विद्यालयों से पधारे शिक्षकों का स्वागत अभिनंदन

लेखपाल बनते ही पत्नी ने पति को छोड़ने का यह मामला सुर्खियों में है

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी  उत्तर प्रदेश में बहुचर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य केस की तरह जनपद झांसी का लेखपाल बनते ही कारपेंटर पति को छोड़ने का मामला सुर्खियों बटोरने में लगा हुआ है। यहां कारपेंटर युवक ने नव नियुक्त लेखपाल को अपनी पत्नी बताया और आरोप लगाया था कि लेखपाल बनते ही उसने उसे छोड़ दिया।  वही महिला लेखपाल भी मीडिया के सामने आ गई। महिला ने युवक के सारे आरोपों को नकारते हुए उस पर ब्लैकमेल करने और शादी के दस्तावेजों को फर्जी बताया है। इस मामले को लेकर प्रशासनिक महकमा ही नही बल्कि पूरे जनपद में यह मामला जानकर सुर्खियों में है। आपको बता दे की जनपद झांसी में कलेक्टर सभागार में नव नियुक्त 110 लेखपालों को नियुक्ति पत्र मिल रहे थे।  उसी दौरान एक युवक बड़ागांव गेट बाहर निवासी नीरज पहुंचा और खुद को नवनियुक्त महिला लेखपाल ऋचा सोनी का पति बताते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने काफी समय पहले लव मैरिज की थी। लेकिन पांच माह पूर्व जब उसकी पत्नी ऋचा का लेखपाल में चयन हो गया था तो उसने उसे छोड़ दिया था, तब से वह उसके साथ नही रह रही। लेखपाल बनते ही पत्नी द्वारा पति को छोड़ने का यह मामला सुर्खियों

अपनी रायबरेली रमणीय रायबरेली के नाम से शहर का होगा सौर्न्दीयकरण

चित्र
नगर पालिका रायबरेली जनपद के सौर्न्दीयकरण के लिए पूरी तरह कटिबंध नजर आ रही है। इसके लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर रोड मैप तैयार कर लिया गया है। अपनी रायबरेली रमणीय रायबरेली के नाम से शहर को ब्यूटीफुल बनाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा सिविल लाइन चौराहा,राजघाट तिराहा,झलकारी बाई,डीएम रेजिडेंसी,राजघाट तिराहा,जिला हॉस्पिटल,गोरा बाजार,आईटीआई चौराहा, मुंशीगंज,भदोखर आदि स्थानों के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।  साथ ही इन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट,सेल्फी प्वाइंट भी लगाए जाएंगे। इसी प्रकार नगर पालिका द्वारा ही सुपरमार्केट में प्रचार प्रसार के लिए एलईडी स्क्रीन भी स्थापित की जाएगी। इन कार्यों में सहयोग के लिए रायबरेली विकास प्राधिकरण,एनटीपीसी,विद्युत विभाग और लोक निर्माण विभाग को भी लगाया गया है। संबंधित विभागों को कार्य पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई है।  जिनमें से कुछ कार्य तीन माह और कुछ कार्य छः माह के अंदर किए जाएंगे। डीएम आवास रोड के लिए रायबरेली विकास प्राधिकरण द्वारा योगासन,सरकार की योजनाओं एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। नगर पालिका द्वारा ही 66

तैराकी चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने 6 गोल्ड मेडल समेत 16 पदक जीते

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ के प्रतिभाशाली छात्रों ने लखनऊ डिस्ट्रिक्ट सब-जूनियर एवं जूनियर अक्वाटिक स्विमिंग चैम्पियनशिप-2024 में 6 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल एवं 5 ब्रांज मेडल समेत 16 मेडल जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस चैम्पियनशिप में सी.एम.एस.राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के छात्र अयान यादव ने 3 गोल्ड मेडल एवं 1 सिल्वर मेडल, शिव जायसवाल ने 2 गोल्ड मेडल एवं 2 सिल्वर मेडल, शिवी तिवारी ने 1 गोल्ड मेडल एवं 1 सिल्वर मेडल, भाव्या पाण्डेय ने 1 गोल्ड मेडल, अग्रिमा कौशल ने 2 ब्रांज मेडल, उदिशा सिंह ने 1 सिल्वर मेडल एवं 2 ब्रांज मेडल एवं आराध्या बाजपेयी ने 1 ब्रांज मेडल अर्जित कर अपनी अभूतपूर्व तैराकी प्रतिभा का परचम लहराया है। चैम्पियनशिप का आयोजन लखनऊ एमेच्योर अक्वाटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया, कानपुर रोड, लखनऊ के तरणताल में किया गया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. के इन सभी बाल तैराकों की खेल प्रतिभा का भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षे

रामेश्वर राय को झांसी जोन का जोनल चेयरमैन बनाया गया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी  उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह भदौरिया, प्रांतीय महामंत्री प्रेम सुंदर उपाध्याय की संस्तुति पर एडवोकेट रामेश्वर राय को झांसी जोन का जोनल चेयरमैन बनाया गया है। साथ ही उन्हें जिम्मेदारी दी गई कि वह झांसी जोन में आने वाले सातों जिलों के अधिवक्ताओं की संस्याओं का निस्तारण कराने में उनका सहयोग करेंगे। रामेश्वर राय के जोनल चेयरमैन बनने पर झांसी टैक्स बार एसोसिएशन झांसी में हर्ष प्रकट करते हुए उनका स्वागत किया।  

आखिर कब मिलेगा न्याय?

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी श्रीमती मालती देवी पत्नी नत्थू निवासी ग्राम रसीना, थाना बबीना, जिला झांसी उ.प्र. की रहने वाली है, जिसके पास खाता स.-89, 90, 91, 92. 95 जिसका कुल रकवा 3.054 हे. ग्राम रसीना में 1/3 भाग की हिस्सेदार है, मालती देवी के पति के नाम पर दर्ज है। सम्पूर्ण रकवें में से डेढ एकड़ जमीन पर सरकारी नहर निकली हुई है।  देखा जाए तो जमीन का विवाद आए दिन किसी ने किसी न किसी प्रकार से और कहीं से भी निकाल कर आ रहे हैं जो कि गरीब व्यक्ति को काफी दिक्कत समस्याएं उठानी पड़ती हैं तथा बचे हुये भाग पर प्रार्थिया खेती किसानी का कार्य करती है। उपरोक्त खाते में 1/3 की हिस्सेदार शिवकुंवर पत्नी लालाराम निवासी रसीना जिला झांसी है जो कि सहखातेदार है जिन्होंने यह हिस्सा बिसुनिया व गोविन्दास से क्रय किया था जो की बराबर का हिस्सेदार है। उपरोक्त महिला शिवकुंवर अपने हिस्से से अधिक भूमि पर कब्जा कर प्रार्थनीय के हिस्से में कब्जा करती जा रही है। जो आय दिन प्रार्थनीय के खेत पर जाने पर गाली गलौच व मारपीट करती है एवं जबरन प्रार्थिया के हिस्से के खेत पर कब्जा करती जा रही है। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में

एडवांस प्लेसमेन्ट (एपी) परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों ने बनाया कीर्तिमान

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के सात मेधावी छात्रों ने कालेज बोर्ड अमेरिका द्वारा आयोजित एडवांस प्लेसमेन्ट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सी.एम.एस. छात्र प्रणव सूरी ने एपी स्कॉलर विद डिस्टिंक्शन अवार्ड, कोलानुवाड़ा जयश्री ने एपी स्कॉलर विद हॉनर अवार्ड एवं पाँच छात्रों कार्तिकेय सिंह चौहान, काव्या अग्रवाल, मानस जिन्दल, समायरा परवीन एवं आर्ना चोपड़ा ने एपी स्कॉलर अवार्ड अर्जित अपने मेधात्व एवं उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रतिभा का परचम लहराया है। सी.एम.एस. छात्रों ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने एपी परीक्षा की तैयारी में हर प्रकार से मार्गदर्शन दिया। एपी परीक्षा में चयनित छात्रों को देश-विदेश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में सीधे प्रवेश के साथ ही प्रथम वर्ष की ट्यूशन फीस में छूट मिलती है। एपी परीक्षा में चयन इस बात का परिचायक है कि छात्र ने स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही कालेज स्तर की तैयारी पूरी कर ली है। खास बात यह है कि एपी परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉ