1500 से अधिक सरकारी शिक्षकों को ‘निपुण भारत मिशन’ हेतु प्रशिक्षित किया देवी संस्थान ने
देवी संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में 9 से 12 जुलाई तक आयोजित चार दिवसीय ‘शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला’ का समापन आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यशाला के चाथे व अन्तिम दिन का उद्घाटन श्री एम.के. शनमुग सुंदरम, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, शिक्षा, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर किया जबकि श्री अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस. (से.नि.), मुख्य सलाहकार, मुख्यमंत्री, उ.प्र. एवं सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री एम.के. शनमुग सुंदरम ने अल्फा (एक्सीलरेटड लर्निंग फॉर ऑल) परियोजना शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने एवं निपुण भारत लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत सहायक है। मुझे विश्वास है कि परियोजन बच्चों की साक्षरता दर बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। विशिष्ट अतिथि श्री अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस. ने कहा कि अल्फा जैसी शैक्षिक परियोजनाओं को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार तत्पर है। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने गणमान्य अतिथियों समेत विभिन्न विद्यालयों से पधारे शिक्षकों का स्वाग...