संदेश

आजाद तिलक के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता: राकेश शरण मिश्र

चित्र
संयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने आजाद तिलक को किया याद महासंघ के नगर स्थित कार्यालय पर दोनों महापुरूषों के चित्र पर अधिवक्ताओ ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित - सत्यप्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ सोनभद्र भारत की आजादी में हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत मां के वीर सपूत महान क्रांतिकारी पंडित चंद्रशेखर आजाद एवं महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित बाल गंगाधर तिलक की जयंती के अवसर पर संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने सोनभद्र के अपने नगर स्थित कार्यालय पर दोनो महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।  इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश संगठन सचिव उमापति पांडेय, जिला इकाई सोनभद्र संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के पदाधिकारी अधिवक्ता विजय प्रकाश शुक्ल, अधिवक्ता राजेश देव पांडेय, अधिवक्ता जनार्दन पांडेय अधिवक्ता प्रदीप धर दिवेदी, अमित कुमार पांडेय सहित महासंघ के कई पदाधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।  सभा को सम्बोधित करते हुए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने कहा, भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महान क्रांतिकारी पं

भू-माफियाओं के हौसले बुलद

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी  आल इंडिया माजिलिस ए इतिहातुल मुस्लिमन पार्टी के जिला अध्यक्ष रईस अहमद खान के नेतृत्व में जिलाधिकारी झांसी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है, महानगर के पुरानी तहसील मैथिली शरण पार्क के सामने मुख्य मार्ग में प्राचीन मजार पीले शाह बाबा, सफदर मजीद दरगाह और कब्रिस्तान है। जो सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और राजस्व विभाग के अभिलेखों में भी दर्ज है। इस कब्रिस्तान में 40 से 50 प्राचीन कब्रों के साथ ही हजरत पीले शाह बाबा सहित तीन वलियों के मजार बने हुए हैं। लेकिन कुछ भू-माफिया रात के अंधेरे में कब्रिस्तान की जमीन पर मिट्टी डालकर पुराई कर रहे हैं। जिससे सभी कब्रों को दबा दिया गया है। कई बार शिकायत करने पर प्रशासनिक व पुलिस अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे भू-माफियाओं के हौसले बुलद है। कब्रिस्तान में बनी हजरत पीले शाह की दरगाह को भी मिट्टी में दबाने का प्रयास किया जा रहा है। दरगाह क्षतिग्रस्त अथवा मिट्टी में दबते ही शहर में अशांति का माहौल पैदा हो सकता है। पीले शाह बाबा की चक्की भी माफिया ने मिट्टी से दबा दी है निवेदन है प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने क

श्री राम महायज्ञ व भागवत कथा का समापन

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी पंचकुंड श्री राम महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा एवं कन्या विवाह कार्यक्रम 13 जुलाई को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होकर विशाल भंडारा और विवाह के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डा. संदीप सरावगी का कथा व्यास विवेक मिश्र शास्त्री द्वारा माल्यार्पण कर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। डाक्टर संदीप द्वारा शाल पहनाकर कथा व्यास विवेक मिश्रा से आशीर्वाद ग्रहण किया गया साथ ही डा. संदीप ने विशाल भंडारे हेतु सहयोग राशि भेंट की। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डा. संदीप ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उन्हें विभिन्न उपहार भेंट किये एवं आयोजक मंडल द्वारा स्त्री धन के रूप में वर वधु को घरेलू आवश्यकताओं के सारे सामान उपहार स्वरूप भेंट किये। इस अवसर पर आयोजक मंडल में बजरंग गिरी महाराज के साथ सतीश चंद्र लिटौरिया, आलोक दुबे कौशल महाराज, दिलीप पुरोहित, नरोत्तम मिश्रा, मनीष गोस्वामी, अवधेश दीक्षित, विकास नगरिया, वीरू राय, बलवीर पाल, अमन कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, लालता प्रसाद, राम प्रकाश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश कुशवाहा के स

परेशान होकर अंततः पीड़िता ने डीआईजी को अवगत कराया

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी श्रीमती सरोज पत्नी श्री महेश कुमार निवासी ग्राम इटायल थाना लहचूरा जनपद झांसी ने आरोप लगाया है कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। न्याय के लिये नजदीकी थाना में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया परन्तु उसकी करवाई मैं असंतुष्ट है। पीड़िता ने बताया कि मेरी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है और जो मैंने प्रार्थना पत्र थाने में दिया था विपक्षीगढ़ द्वारा व पुलिस प्रशासन द्वारा राजीनामा का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि विपक्षी गणों को थाने में आने के बाद थाने से ही छोड़ दिया गया है। उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पीड़िता ने  डीआईजी, झांसी को प्रार्थना पत्र देकर उन्हें अवगत कराया।

विद्युतापूर्ति नही होने पर सैंकड़ों ग्रामीणों ने घेराव कर हंगामा किया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी  झांसी के कस्बे में विद्युतापूर्ति न मिलने ओर विद्युत कर्मचारियों द्वारा लगातार शोषण करने का आरोप लगाकर सैंकड़ों ग्रामीणों ने चिरगांव स्थित पावर हाउस का घेराव कर हंगामा किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चिरगांव थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते हुए सभी को घर भेज दिया है। चिरगांव कस्बा में शासनादेश के अनुसार विधुत व्यवस्था सुचारू न होने से भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो रहा है। इसके बावजूद विधुत कर्मियो द्वारा कस्बा में चेकिंग के नाम पर ग्रामीणों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इससे परेशान होकर सैंकड़ों ग्रामीण पावर हाउस पहुंच गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का आक्रोश देख पावर हाउस कर्मियो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया। वही विद्युत अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द विद्युतापूर्ति सुचारू करने का आश्वासन दिया गया। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत होकर अपने अपने घर चले गए। ग्रामीणों का हंगामा करीब एक घंटे तक चलता रहा।  

10 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

चित्र
निशुल्क नेत्र एवं दंत शिविर का आयोजन - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी  श्री भोलेनाथ खाती बाबा एवं सांई सेवा समिति मसीहा गंज, झांसी के तत्वाधान में गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर आठवां वर्ष सांई पालकी एवं श्रीमद् भागवत कथा का 10 दिवसीय आयोजन सीपरी बाजार, झांसी स्थित डा. अब्दुल कलाम पार्क में किया गया। यह कार्यक्रम 12 जुलाई से प्रारम्भ होकर 21 जुलाई को समाप्त होगा। अध्यक्ष अज्जू महरौलिया की पुत्री जान्हवी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डा. संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में 200 नेत्र रोगियों एवं 75 दंत रोगियों का परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई। आगे के क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा कथा व्यास आकाश देव ठाकुर का माल्यार्पण एवं तिलक कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कथा व्यास द्वारा मुख्य अतिथि डा. संदीप को शाल पहनाकर शुभाशीष दिया गया।  इस अवसर पर राम निरंजन एमएलसी एवं प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन, श्याम बुधौलिया, पंडित दिनेश जोशी, बृजमोहन त्रिपाठी, सिंह साहब समाजसेवी, डा. अशोक बजाज आदित्य, अनुराग, कल्पना मेम, अशोक चैधरी, नरेश मेहरौलिया, साधना द्विवेदी, माला निरंजन, कविता

रसलर प्रिंस आदवंशी सम्मानित

चित्र
- विजय वर्मा नई दिल्ली में मिशन स्वस्थ भारत और अकादमी प्रज्ञा एजुकेशन, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में भारत गौरव सम्मान समारोह का आयोजन कृष्णा मेनन हाल, सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रिंस आदवंशी को जिनको एक रिंग का नाम, आक्रामकता के राजा नाम से भी जाना जाता है, रेसलिंग कंपनी FFW नेटवर्क कि भारत की पहली प्रो रसलिंग कंपनी का पद नाम फीस रसलर मास्टर ट्रेनर क्रिएटिव डायरेक्टर फिटनेस एक्सपर्ट कंटेंट राइटर स्क्रिप्ट राइटर सह संस्थापक के पदों पर आसीन हैं, सन 2009 से अब तक कुश्ती लड़ रहे हैं, अब तक 100 से अधिक फाइट जीत चुके हैं आज तक कोई फाइट नहीं हारे हैं। अभी हाल ही में एशिया हैवीवेट चैंपियन बने हैं, अंतर्राष्ट्रीय FFW टैग टीम हैवी वेट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला अमेरिका के खिलाफ जीता है। इस इस विशेष भव्य कार्यक्रम में उपस्थित नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय वर्मा ने आए हुए सभी गणमान्य लोगों को सम्पूर्ण जानकारी दी।