संदेश

एचएपीएनएस समिट-2024 के लिए नई योजनाओं का ऐलान

चित्र
देश के युवाओं के भविष्य हेतु संघर्ष सेवा समिति सदैव तत्पर: डा. संदीप - विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी की विशेष रिर्पोट एचएपीएनएस आक्जिलरी सर्विसेज प्रा.लि. के निदेशक और सीईओ, निकित अरोड़ा, अपनी पूरी टीम के साथ एक विशेष विचार-विमर्श के लिए उपस्थित रहे। टीम में सह-संस्थापक प्रथम चैधरी, एचआर मैनेजर अपेक्शा चैबे, हरेंद्र कुमार चैधरी, प्रांजल साहनी, हर्ष कैथवास, जतिल कैथवास, शिवानी वर्मा, भावना निगम, सैफ खान, अभिषेक पाखरे, अलीजैन जैदी, मोहिनी झा और मेघा झा भी शामिल थे। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति (एनजीओ) के संस्थापक अध्यक्ष, डा. संदीप सरावगी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान निकित अरोड़ा ने अपने गुरू डा. संदीप सरावगी के साथ मिलकर एचएपीएनएस समिट 2024 की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। निकित अरोड़ा ने समिट के उद्देश्यों को व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने के साथ-साथ नये स्टार्टअप्स को फंडिंग प्रदान करने का एक प्रमुख मंच होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इवेंट में शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि सभी प्रतियोगिताओं में...

एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जनपद झांसी के 32 उत्तर प्रदेश कन्या बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में नागरिक सुरक्षा कोर झांसी के उप नियंत्रक जय राज तोमर के मुख्य आतिथ्य, घटना नियंत्रण अधिकारी सुश्री प्रगति शर्मा की उपस्थिति में नागरिक सुरक्षा क्या है? इसकी सेवाएं उद्देश्य आदि के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। शिविर में उप नियंत्रक जय राज तोमर द्वारा छात्रों को नागरिक सुरक्षा के विषय में समझाते हुए बताया कि नागरिक सुरक्षा की स्थापना कब और क्यों हुई आपातकाल हो या शांतिकाल, कोई पर्व हो या रैली अथवा वीआईपी डयूटी नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स का महत्वपूर्ण योगदान रहता है साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन की विभिन्न विधियों, प्राथमिक चिकित्सा की विभिन्न विधियां जैसे मानव बैसाखी, स्ट्रेचर बनाना, टू हैण्ड, थ्री हैण्ड, फोर हैण्ड विधि, क्लाथ लिफ्टिंग, फायरमैन लिफ्ट, विभिन्न प्रकार की गांठे, आग से बचाव के विभिन्न उपायों को विस्तार पूर्वक बताया।  उक्त अवसर पर छात्रा यशस्वी शर्मा, सूबेदार मेजर प्रेम सिंह, प्रधान सहायक दीपक, सूबेदार डी पाटिल, सूबेदार जितेन्द्र सिंह, सूबेदार कुल ...

टैंकर ने बाइक में टक्कर मारी, दो युवकों की मौत

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी झांसी-ललितपुर राजमार्ग देर रात एक टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल, झांसी भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया वही एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक अपाचे बाइक सवार तीन युवक झांसी से बबीना की ओर देर रात जा रहे थे। जैसे ही वह लोग बाइक लेकर बी.एच.ई.एल. चैकी के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे टैंकर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग जमीन पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जिसमे ग्राम खैलार निवासी प्रदीप पुत्र हरीश चंद्र की पहचान हुई है, दो अभी अज्ञात है।  

सूर्य अस्त शराबी मस्त, विश्वविद्यालय पुलिस चैकी के पास शराबियों की बल्ले-बल्ले

चित्र
मुख्यमंत्री योगी सरकार ने सख्त हिदायत दे रखी है कि कहीं भी खुले में शराब नहीं पिलायी जा सकती। लेकिन आरोप है कि मिलीभगत से यह खेल धड़ल्ले से चल रहा है  - विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी की विशेष रिर्पोट अगर आप शराब प्रेमी है तो झांसी के विश्बविद्यालय चौकी के नाक के नीचे बने सड़क किनारे अंडे, मीठ, मछली की दुकाने आपके के लिए मुफीद जगह है। शराबियों को खुलेआम शराब वो भी सभी सुविधाओं के साथ परोसी जा रही है। शराब की दुकान खुलते ही अवैध रूप से संचालित यह दुकाने बार में तब्दील हो जाती है। इन दुकानों के सामने से पुलिस की गाड़ी ओर पैदल गस्त गुजरती जरूर है लेकिन बिना कार्रवाई आगे बढ़ने के लिए। जिसको देखकर ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि नियम ताक पर रखकर कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जहां शराब प्रेमियों के लिए सारी व्यवस्था मौजूद है। गर्मी से निजात के लिए कूलर पंखे से लेकर खाने-पीने का सारा व्यवस्था खुले में ही चल रहा है।  विश्बविद्यालय चैकी क्षेत्र में शाम होते ही पियक्कड़ों का जमावड़ा लग जाता है। भीड़-भाड़ वाले इस इलाके में लोग खुलेआम शराब पीते नजर आते हैं। सड़क किनारे बाइक लगाकर लोग शराब पीते ह...

अपर स्वास्थ्य निदेशक के घर में बेड पर सोते मिला चोर

चित्र
लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. रेखा रानी के घर में चोरी करने घुसा आरोपी कमर में बेड़ पर सोता मिला। मेन गेट से घर में घुसने से लेकर बेड पर सोने तक का वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र के राजाजीपुरम स्थित बालाजी मंदिर के पास अपर स्वास्थ्य निदेशक डा. रेखारानी का मकान है। घटना 30 अगस्त की रात की है। करीब 11.45 बजे आरोपी मेन गेट के पास बाइक सवार के साथ दिखता है। इसके बाद गेट खेल कर अंदर पहुंचा। घर के कमरों में इधर-उधर घूमते दिखा। इसके बाद कमरे में एक बेड पर आराम से सोते नजर आ रहा है। बेड पर सोते आरोपी का परिजन ने वीडियो बनाया। जो कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। परिजन प्रमोद कुमार के मुताबिक सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को जगाया। वह नशे में धुत प्रतीत हो रहा था। पुलिस आरोपी को पकड़ कर ले गयी। इंस्पेक्टर ने बताया प्रार्थना-पत्र लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

बुलेट राजाओं के पटाखों से झांसी के लोग परेशान

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झासी में पिछले कुछ महीनों से बुलेट राजाओं के पटाखे लोगों के लिए परेशानी बनी हुई हैं। सुबह से देर रात तक इस तरह की बुलेट राजाओं की बुलेट सड़कों पर दौड़ती व पटाखे बजाती देखी जा रही हैं। नगर में कई ऐसे मैकेनिक हैं, जो बुलेट का साइलेंसर बदलकर एक डिवाइस फिट करते हैं। इस डिवाइस का एक बटन हैंडल-बार पर लगा रहता है। इस बटन को दबाने से बुलेट के साइलेंसर से पटाखे की बहुत तेज आवाज आती है। शहर की सड़कों पर जहां कहीं भी भीड़भाड़ होती है, बेकाबू बुलेट राजा  इसी बटन की मदद से पटाखे की आवाज निकालते हैं। अचानक तेज पटाखे की आवाज सुनकर लोगों में कई बार भगदड़ मच जाती है, जिसके चलते कई बार लोग चोटिल भी हो जाते हैं। मनचले युवक लड़कियों को परेशान करने के लिए भी इस तरह की बुलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। नगर की सड़कों पर डयूटी करने वाली ट्रैफिक पुलिस भी मिलकर इन पटाखा बुलेट पर अंकुश नहीं लगा पा रही हैं। प्रेशर हार्न भी शहरवासियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इससे ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम की अवहेलना हो रही है। झांसी की सड़कों पर बाइक सवार युवक स्टंट भी कर रहे है। सड़कों पर सुबह और...

कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली हर्षिता माथुर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरचंदपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं से उनके पठन-पाठन के संबंध में चर्चा की। साथ ही जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से बच्चों की भोजन और शिक्षा संबंधी गुणवत्ता पर भी चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया की बालिकाओं को तय मीनू चार्ट के अनुसार ही भोजन उपलब्ध कराया जाए। बालिकाओं की समय-समय पर चिकित्साकीय जांच भी कराई जाए। साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जाए।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय में सोलर लाइट लगाने का आश्वासन भी दिया। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।