एचएपीएनएस समिट-2024 के लिए नई योजनाओं का ऐलान
देश के युवाओं के भविष्य हेतु संघर्ष सेवा समिति सदैव तत्पर: डा. संदीप - विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी की विशेष रिर्पोट एचएपीएनएस आक्जिलरी सर्विसेज प्रा.लि. के निदेशक और सीईओ, निकित अरोड़ा, अपनी पूरी टीम के साथ एक विशेष विचार-विमर्श के लिए उपस्थित रहे। टीम में सह-संस्थापक प्रथम चैधरी, एचआर मैनेजर अपेक्शा चैबे, हरेंद्र कुमार चैधरी, प्रांजल साहनी, हर्ष कैथवास, जतिल कैथवास, शिवानी वर्मा, भावना निगम, सैफ खान, अभिषेक पाखरे, अलीजैन जैदी, मोहिनी झा और मेघा झा भी शामिल थे। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति (एनजीओ) के संस्थापक अध्यक्ष, डा. संदीप सरावगी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान निकित अरोड़ा ने अपने गुरू डा. संदीप सरावगी के साथ मिलकर एचएपीएनएस समिट 2024 की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। निकित अरोड़ा ने समिट के उद्देश्यों को व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने के साथ-साथ नये स्टार्टअप्स को फंडिंग प्रदान करने का एक प्रमुख मंच होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इवेंट में शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि सभी प्रतियोगिताओं में...