सभी त्यौहार पारंपरिक ढंग से मनाये जाएं, किसी भी नई परंपरा को मान्य नहीं किया जाएगा: जिलाधिकारी, झांसी
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जिलाधिकारी, झांसी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झांसी राजेश एस ने संयुक्त रूप से विकास भवन सभागार में आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार गणेश महोत्सव एंव बारावफात के दृष्टिगत धर्म गुरूओं, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमनान्य जनों के साथ त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से मनाए जाने की तैयारियाँ एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा, सभी त्यौहार पारंपरिक ढंग से मनाये जाएं, किसी भी नई परंपरा को मान्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद, तहसील तथा थाना स्तर के सभी अधिकारी इन त्योहारों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के लिए संवेदनशीलता, अनुशासन, गरिमा का परिचय देते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पर्वों एवं त्योहारों सहित अन्य आयोजनों के दृष्टिगत सभी सम्प्रदायों के धर्मगुरूओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित किया जाए। अधिकारीगण छोटी से...