संदेश

वाल्मीकि समाज का 10वां मेधावी छात्र-छात्राओं का मण्डल स्तरीय भव्य सम्मान समारोह

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा झांसी के तत्वावधान में 10वां वाल्मीकि समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का मण्डल स्तरीय भव्य सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय संग्रहालय झाँसी में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन लक्ष्मी नारायण सौदे (वरि अम्बेडकर विचारक) एवं राजेन्द्र खरे (मुख्य संरक्षक-राष्ट्रीय संयोजक) ने संयुक्तरूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामसिंह वाल्मीकि (सदस्य सेन्ट्रल मानिटरिंग कमेटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं राम चन्द्र कुंडे वाल्मीकि (सदस्य एससी-एसटी आयोग उ.प्र. सरकार) विशिष्ठ अतिथि जीतेश कुमार (पीसीएम) अपर जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, हाथरस एवं रवि करौसिया बंटी करौसिया प्रदेशाध्यक्ष उप्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक घावरी (मण्डल) अध्यक्ष झांसी ने की। कार्यक्रम का संचालन जगदीश प्रसाद धारू एवं सचिन वाल्मीकि ने संयुक्त रूप से किया। अंत में सोनू पारोचे ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सर्वश्री संतोष धावरी, दीपू पेन्टर कोच, भरत करोनिया, अनिता नाहर, विजय टोक यहोरे, मुकेश राय बगन, सुरेन्द्र महर्षि, दीपक मेहरोलिया

अयोध्या-प्रयागराज के बीच आवागमन आसान होगा

चित्र
पूर्व सांसद लल्लू सिंह काफी दिनों से थे प्रयासरत अब हुआ साकार अयोध्या से प्रतापगढ़ तक बनेगी एक्सेस कन्ट्रोल के साथ नई 6-लेन सड़क - मनोज मिश्रा ब्यूरो चीफ अयोध्या अयोध्या फैजाबाद के पूर्व सांसद लल्लू सिंह के प्रयासों से अयोध्या रामनगरी से प्रतापगढ़ तक ग्रीन फील्ड 6 लेन एक्सेस कन्ट्रोल हाईवे निर्माण के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृत दे दी है। 6 लेन की इस सड़क के निर्माण हो जाने से अयोध्या से प्रयागराज के मध्य आवागमन में यात्रियों की सुविधाओं में विकास होगा। नई बनने वाली सड़क वर्तमान सड़क के समानान्तर बनाई जाएगी। वर्तमान में अयोध्या से प्रतापगढ़ टू-लेन तथा प्रतापगढ़ से प्रयागराज 4 लेन की सड़क से आवागमन होता है। अयोध्या-प्रयागराज मार्ग में पूर्व सांसद के प्रयासों से प्रतापगढ़-सुल्तानपुर 4-लेन की स्वीकृत हो चुका था। अयोध्या से प्रतापगढ़ मार्ग 4-लेन प्रस्तावित था। पूर्व सांसद के प्रयासों से अयोध्या से प्रतापगढ़ तक 6-लेन हाईवे की स्वीकृत प्राप्त हो गई है। नए 6-लेन हाईवे की स्वीकृत मिलने के बाद पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने संत-महंतों तथा अयोध्यावासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्

सांसद अनुराग शर्मा मुख्यमंत्री से मिले

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने मांगों पर सकारात्मकता दिखाई। सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से झांसी में प्रस्तावित हवाई अड्डे के शीघ्र निर्माण एवं बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकारी (बीआईडीए) की स्थापना के विषय पर चर्चा की। श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि हवाई अड्डे की निर्माण प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार हो सके वही, सांसद ने झांसी महानगर में बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या को भी उठाया और सुझाव दिया कि परिवहन निगम के बस अड्डे को शहर के बाहरी इलाके में स्थानांतरित किया जाए ताकि यातायात की स्थिति में सुधार हो सके। इसके अतिरिक्त, श्री शर्मा ने जनपद ललितपुर में एक नवीन इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना की मांग की। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि जनपद ललितपुर के पूरा कला क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक इंटरमीडिएट कालेज की जल्द स्थापना की जाए। मुख्यमंत्

मैकफेयर इण्टरनेशनल-2004 का शानदार समापन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस लखनऊ द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ में रायन इण्टरनेशनल स्कूल, शाहजहांपुर, उ.प्र. ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपने ज्ञान विज्ञान का परचम लहराया जबकि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर, प्रथम कैम्पस ने ओवरऑल रनरअप ट्राफी अपने नाम की। इससे पहले, ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ के चौथे व अन्तिम दिन आज भूटान, नेपाल, श्रीलंका एवं देश के प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया एवं विज्ञान व कम्प्यूटर के महत्व को उजागर करने के साथ ही एकता, शान्ति व सौहार्द के महत्व को उजागर किया। मैकफेयर-2024 का समापन एथेनियन थिएटरिक्स (नाटक) के फाइनल राउंड के साथ सम्पन्न हो गया।  मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) कल्पना त्रिपाठी ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में कम्प्यूटर, साइंस व गणित विषयों का महत्व बढ़ गया है। अतः सभी छात्रों को इन विषयों में पूर्व महारथ हासिल करना अ

वाराणसी में जलांचल प्रगति पथ संस्थान का विस्तार हुआ

चित्र
शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, संस्कार, नशा उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल, बेहतरीन परिणाम हेतु सभी ने लिया संकल्प - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं महादेव की काशी नगरी में वाराणसी में स्थित सुजाबाद (पड़ाव) में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवा उद्यमी एवं समाज सेवी चैधरी सरोज निषाद के आवास पर जलांचल प्रगति पथ संस्थान की एक आवश्यक बैठक वाराणसी मंडल के अध्यक्ष सरोज चैधरी निषाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में संस्थान के संस्थापक उदयराज निषाद मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा उद्यमी एवं समाज सेवी अंगद निषाद विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान रहे। कार्यक्रम के शुरूआत में परम्परागत तरीके से अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर एवं सोनभद्र के गणमान्य लोगों को बतौर मुख्य अतिथि उदय राज निषाद ने सम्बोधित करते हुए समाज हित में जलांचल प्रगति पथ के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, स

उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के मनोनीत सदस्य कुलदीप का स्वागत हुआ

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जनपद झांसी के बरूआसागर में उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के मनोनीत सदस्य कुलदीप जी, विभाग प्रचारक आरएसएस का आगमन बरूआसागर नगर में हुआ। इस मौके पर जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। सर्वप्रथम कंपनीबाग में उनका स्वागत हुआ, इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की पिछड़ा वर्ग की नरसिंह भगवान के मंदिर पर आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया। नगर पालिका परिषद बरूआसागर में कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। चैक बाजार में श्री कैलाश चंद्र अग्रवाल सब्जी आढ़तिया के निवास पर उनका स्वागत किया गया।  इस अवसर पर विवेक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, रविन्द्र गुप्ता, धीरज साहू, नीरज कुशवाहा, सतीश सविता, रानू चिपलोठा, उद्भव दीक्षित विधायक प्रतिनिधि, हरिमोहन सोनी मंडल अध्यक्ष, अर्पित पुरोहित, सुनेश, अमन अग्रवाल, सुमित चैरसिया, वैभव नामदेव, अंशू नामदेव, अनुभव, अनुज, अमोल, शिवम, गोपाल जी अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, दिव्यांश अग्रवाल सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अयोध्या के सीएमओ कार्यालय पर गिरी बिजली, शुरू हुई बड़े घोटाले की जाँच

चित्र
55 लाख के कार्य को बढ़ाकर 94 लाख रूपये किये जाने का आरोप रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने शासन में किया था शिकायतकर्ता के शिकायत की गहनता से जांच का अनुरोध - मनोज मिश्रा ब्यूरो चीफ अयोध्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अयोध्या के कार्यालय पर विभिन्न टेंडरों व खरीद-फरोख्त में घोटाले के आरोप लगे हैं। इस संबंध में की गई रूदौली विधायक की शिकायत का शासन ने संज्ञान लिया है। शासन के निर्देश पर अपर निदेशक ने मामले की जांच शुरू की है। वहीं, शासन के इस एक्शन से स्वास्थ्य महकमे में खलबली है। रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने शिकायती पत्र के साथ देवकी नंदन नामक एक व्यक्ति का शिकायती पत्र संलग्न किया है। पत्र में आरोप है कि सीएमओ कार्यालय में एंबुलेंस के टेंडर में 55 लाख के कार्य को बढ़ाकर 94 लाख रूपये किया गया है। इसमें सिंगल बिड की गई, जिस पर किसी भी अधिकारी ने अनुमोदन नहीं किया। जिलाधिकारी और उनके सदस्य वित्त व लेखाधिकारी को भी कमेटी से हटा दिया गया। इसके बाद एल-1 आई फर्म में 84 लाख को टेंडर न देकर 93 लाख की फर्म को टेंडर दिया गया। आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में मेले में आई करोड़ों रूपये की धनराशि की जेम