संदेश

सिंचाई कालोनी के पुराने यूकेलिप्टस के पेड़ जल्द कटवाए अधिशाषी अभियंता: राकेश शरण मिश्र

चित्र
सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को लिखा पत्र यूकेलिप्टस के पुराने पेड़ गिरने से जान माल का खतरा - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के समाज सेवी अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने सिंचाई कालोनी में लिपटस के पुराने पेड़ों को काट कर हटाने की मांग अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग से की है। श्री मिश्र ने बयान जारी करते हुए कहा कि चालीस साल पुराने पेड़ों को काटना अति आवश्यक हो गया है, क्योंकि  पुराने पेड़ों के अचानक गिर जाने से गंभीर दुर्घटना होने की संभावना है। उन्होंने इस संबंध में सिंचाई कालोनी के अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखकर सिंचाई कालोनी की बाउंड्री से सटे यूकेलिप्टस के सभी पेड़ों को जल्द से जल्द कटवाने की मांग किया है। श्री मिश्र ने लिखा है कि अभी चार दिन पूर्व अत्यधिक बरसात होने से सिंचाई कालोनी के बाउंड्री से सटे यूकेलिप्टस का पेड़ बाउंड्री तोड़ते हुए बढ़ौली निप्राज मार्ग पर गिर गया जिसके कारण दो बिजली के पोल बिजली के तारों सहित टूट कर गिर गए पर संजोग अच्छा था कि उस समय मार्ग पर वहां कोई नहीं जा रहा था वर्ना पेड़ और खंबे के चपेट में आने से किसी की भी जान जा सकती थी। और अभी भी यह ...

अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस धार्मिक सद्भाव के साथ मनाया गया

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, प्रधान कार्यालय लखनऊ में आज संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित ‘इण्टरनेशल डे ऑफ पीस - 21 सितम्बर’ बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। हिन्दू धर्म से राजयोगिनी बी.के. राधा दीदी, इस्लाम धर्म से मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली एवं मौलाना यासूब अब्बास, सिख धर्म से श्री हरपाल सिंह जग्गी, ईसाई धर्म से फादर डोनाल्ड डिसूजा एवं रेवरेण्ड पास्टर फिरोज मसीह, बौद्ध धर्म से श्री भिक्षु ज्ञानलोक जी, जैन धर्म से श्री शैलेन्द्र जैन एवं बहाई धर्म से डा. मयूरी पारिख समेत कई प्रख्यात हस्तियों ने ओजस्वी वाणी में जनमानस को शान्ति व एकता की महत्ता से अवगत कराया। इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने समारोह में पधारे सभी धर्मगुरूओं का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया। समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना एवं सभी धर्मों की शिक्षाओं व उपदेशों से हुआ। समारोह में पधारे विभिन्न धर्मानुयाइयों का हार्दिक स्वागत करते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने कहा कि वर्तमा...

नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप पर अविरल गुप्ता का कब्जा

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस लखनऊ के कक्षा-6 के प्रतिभाशाली छात्र अविरल गुप्ता ने झारखण्ड की राजधानी राँची में आयोजित सी.आई.एस.सी.ई. नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है एवं विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में अविरल ने 28 से 30 किलो भार वर्ग के अन्तर्गत अण्डर-14 कैटेगरी में चैम्पियनशिप ट्राफी अपने नाम की है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने अविरल की अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस चैम्पियनशिप में देश भर के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अविरल ने अपने दमखम व उत्कृष्ट तकनीक की बदौलत शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने का संकेत दिया है।सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु ...

समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज थे योगेश शेखर: शुभाशा मिश्र

चित्र
पुण्यतिथि पर योगेश शेखर को सोन साहित्य संगम ने याद किया - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज थे योगेश शेखर, उनके जैसा दूसरा कोई हो ही नही सकता। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज को दे दिया, उनका चिंतन बेमिसाल था। मैं उन्हें अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि शुभाशा मिश्रा ने प्रख्यात लोकतंत्र सेनानी, समाजवादी चिंतक साहित्यकार पत्रकार शोषित पीड़ित मजलुमो के लिए आजीवन संघर्ष रत, लोक कल्याण के लिए सदैव समर्पित, सच्चे समाज सेवी कर्मयोगी व सादगी की प्रतिमूर्ति, सोन साहित्य संगम सोनभद्र के संस्थापक निदेशक योगेश शुक्ला उर्फ योगेश शेखर जी की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कही।  इस अवसर पर सोनभद्र के नामचीन साहित्यकारों  एवं पत्रकारों और समाज सेवियों ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों को साझा किया। सोन साहित्य संगम के तत्वाधान में उनके निज निवास न्यू कालोनी, सोनभद्र में एक विचार गोष्ठी-काब्य गोष्ठी का आयोजन  किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ साहित्यक...

कूड़ा निस्तारण केंद्र का निरीक्षण

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने पीएससी स्थित म्युनिसिपल वेस्ट प्लांट के अंतर्गत कूड़ा निस्तारण केंद्र का का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने कचरा प्रबंधन के तरीकों, कचरे के संग्रहण, अलगाव और निपटान की प्रक्रिया को भी देखा। उन्होंने ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह को निर्देश दिया कि प्लांट के आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता और साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए। प्लांट में उपयोग की जाने वाली मशीनरी और उपकरणों की स्थिति और कार्यक्षमता के अनुसार प्रतिदिन 70 से 100 टीपीडी कूड़े का निस्तारण कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक उपकरण हर समय उपलब्ध रहे जिससे कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।  प्लांट के पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की भी समय-समय पर निगरानी की जाए। इसके अतिरिक्त कचरे की रिसाइकलिंग की प्रक्रिया और इसकी दक्षता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण में स्थानीय समुदाय की भागीदारी के लिए जन जागरूकता का कभी प्रयास किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ भी उपस्थित रहे।  

संगीत परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ के 13 प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रयाग संगीत समिति, प्रयागराज द्वारा आयोजित संगीत परीक्षा में विशेष योग्यता (डिस्टिंक्शन) अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा के अन्तर्गत गायन प्रतियोगिता में दिव्या श्रीवास्तव, आद्या श्रीवास्तव, अन्विता जायसवाल एवं इप्शिता सिंह ने प्रैक्टिकल एवं थ्योरी दोनों ही परीक्षाओं में डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम स्थान अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है तो वहीं दूसरी ओर अभिप्राय त्रिपाठी, सार्थक कुमार मौर्या, अनन्या सचान, दक्ष सहाय एवं विराट सिंघल ने वाद्ययंत्र सिन्थेसाइजर पर अपनी संगीत प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए प्रैक्टिकल एवं थ्योरी दोनों ही परीक्षाओं में डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम स्थान अर्जित किया है जबकि अथर्व तिवारी, अन्वी तिवारी एवं समृद्धि श्रीवास्तव ने थ्योरी में डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम स्थान अर्जित किया है। अरिजीत घोष ने भी सिन्थेसाइजर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान अर्जित किया है। इस प्रकार, सी.एम.एस. के इन सभी 13 प्रतिभाशाली छात्रों नें भारतीय शाष्त्रीय ...

धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा सम्पन्न हुआ

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोल्फ सिटी कैम्पस में आज विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर बड़े उल्लास व धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने पूरे विधि-विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की एवं विद्यालय के सभी छात्रों व शिक्षकों के साथ ही समाज की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। भक्ति व आध्यात्मिकता से सराबोर वातावरण में बड़ी संख्या में उपस्थित सी.एम.एस. कार्यकर्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा, आरती व हवन में शामिल होकर एकता, सद्भाव व सौहार्द का संदेश दिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विश्वकर्मा पूजा के महत्व  प्रकाश डालते हुए भावी पीढ़ी को सभी चीजों में उत्कृष्टता हेतु प्रेरित किया। प्रो. किंगडन ने कहा कि ब्रह्मांड के दिव्य वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा इनोवेशन एवं रचनात्मकता के प्रतीक थे, ऐसे में विश्वकर्मा पूजा का न सिर्फ कामगारों के लिए अपितु समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए समान महत्व है। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि भगवान विश्वकर्मा के मूल्यों का अनुकरण करते हुए उत्कृष्टता के लिए प्रयास क...