संदेश

सड़क सुरक्षा सम्बन्धित होर्डिग, साईनेज चिन्ह लगाये जाने के निर्देश

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च (आईडीटीआर) हरचन्दपुर, रायबरेली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आईडीटीआर में बने ऑटोमेटिव ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैको को देखा। उन्होंने निर्देश दिया कि ड्राइविंग लाइसेंस आवेदको को स्लाट बुक कराकर एप्लीकेशन की स्कूटनी/बायोमैट्रिक कर, ड्राइविंग टेस्ट करा कर नियमानुसार ही लाइसेंस जारी किए जाए। उन्होंने परिसर के अन्दर/बाहर की साफ-सफाई, सिमुलेटर कक्ष का निरीक्षण किया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) को आईडीटीआर में बनी पुलिस चौकी को रिर्पाेटिंग चौकी बनाये जाने एवं चिकित्सक सम्बद्ध कराने का निर्देश दिया।  परिसर के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरा , परिसर के विभिन्न स्थलों पर साईनेज चिन्ह लगाये जाने के साथ साथ सड़क सुरक्षा सम्बन्धित होर्डिंग लगाने एवं संस्थान के विभिन्न मदों में आय-व्यय का सम्पूर्ण विवरण रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर ए0आर0टी0ओ0 (प्रशा0) अरविन्द कुमार यादव, मनोज कुमार सिंह (प्रवर्तन) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।  

संगीत एवं नृत्य परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन‘विशारद’ की उपाधि प्राप्त की

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस लखनऊ के तीन प्रतिभाशाली छात्रों संस्कृति अग्रवाल, विदुषी सक्सेना एवं प्रणव सक्सेना ने प्रयाग संगीत समिति, प्रयागराज द्वारा आयोजित संगीत एवं नृत्य परीक्षा में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में जहाँ एक ओर संस्कृति अग्रवाल एवं विदुषी सक्सेना ने कथक नृत्य में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए ‘विशारद’ की उपाधि अर्जित की है तो वहीं दूसरी ओर प्रणव सक्सेना ने तबला वादन में अपनी महारत सिद्ध कर प्रथम स्थान अर्जित किया है। सी.एम.एस. के इन तीनों प्रतिभाशाली छात्रों नें भारतीय शाष्त्रीय संगीत में अपनी प्रतिभा व ज्ञान के दम पर आगे चलकर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने का संकेत दिया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्रों की उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व...

निःशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन

चित्र
यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल ने निःशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया  - विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी के ओरछा तिगैला रोड पर स्थित यथार्थ सुपर स्पेशलिटी  हास्पिटल ने बुन्देलखण्ड में चिकित्सा सुविधा की एक नई मिसाल कायम की है। यथार्थ हास्पिटल ओरछा झांसी ने एक निःशुल्क हद्य रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें लगभग 250 से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई। शिविर में यथार्थ हास्पिटल के चिकित्सकों द्वारा शुगर, बी.पी, हृदय (ईसीजी) एवं गंभीर रोगों की जांच की गई।  शिविर में आए सभी मरीजों की मुफ्त जांच और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्रदान किया गया। जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाएं वितरित की गईं।   इस दौरान डा. नितिन चैधरी,  डा. राहुल रंजन, डा. राहुल सेठ, डा. विकास कुमार आदि लोग मौजूद रहे। आभार फैसिलिटी डायरेक्टर डाक्टर नितिन चैधरी ने व्यक्त किया। 

रायबरेली जिला कारागार का निरीक्षण

चित्र
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर,जिला जज तरुण सक्सेना और पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने जिला कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला कारागार के अधिकारियों के साथ बंदियों से मुलाकात की और जेल में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कारागार चिकित्सालय, बैरक, रसोई घर और सीसीटीवी कैमरों की संचालन व्यवस्था को देखा गया। उन्होंने कारागार चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं की जांच की और बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का मूल्यांकन किया। जेल प्रशासन को निर्देश की भोजन सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। भोजन निर्धारित रोस्टर के अनुसार दिया जाए। इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि जेल में मोबाइल का प्रयोग किसी भी हाल में न होने पाए और बंदियों से मिलने आने वालों का रिकार्ड रखा जाए।  

दस्तक अभियान का शुभारंभ

चित्र
डीसी ने किया दस्तक अभियान का शुभारंभ समर्थ -2024 के तहत घर - घर दस्तक देंगी टीमें , सुरक्षित भवन निर्माण को लेकर करेंगी जागरूक एंकर रीड : अपने परिवार के लिए सुरक्षित और मजबूत घर बनाना हर व्यक्ति का सपना होता है , लेकिन अक्सर देखा जाता है कि घर बनाते समय सुरक्षित निर्माण की तरफ ध्यान नहीं देने की वजह से विकट परिस्थितियों में घर ही जीवन के लिए खतरा बन जाता है। इसलिए घर बनाने के पूर्व उसकी सुरक्षा और मजबूती से जुड़े हर पहलू पर कार्य करना जरूरी है। समर्थ -2024 के तहत सुरक्षित भवन निर्माण को लेकर दस्तक अभियान का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने यह बात कही। दस्तक अभियान के पैम्फलेट को लाँच करते हुए उपायुक्त ने सुरक्षित भवन निर्माण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 13 अक्तूबर तक घर - घर दस्तक देकर लोगों को सुरक्षित भवन निर्माण के बारे में जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र भुकंप और अन्य ...

नो बैग डे का आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस लखनऊ द्वारा विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में आज प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए ‘नो बैग डे का आयोजन किया। विद्यालय की इस अनूठी पहल के माध्यम से नन्हें-मुन्हें छात्रों विभिन्न शिक्षात्मक गतिविधियों में जोरदार भागीदार कर न सिर्फ अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया अपितु क्लासरूम के इतर एक रचनात्मक-शिक्षात्मक वातावरण में जीवन मूल्यों, चारित्रिक उत्कृष्टता एवं सामाजिक शिष्टाचार व व्यवहार के गुर सीखे। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी व प्राइमरी छात्रों ने विद्यालय परिसर में ‘किड्डी सुपरमार्केट’ के अन्तर्गत स्टाइल हब, ब्यूटी एंड ब्लिंग, पर्स पैलेस, बेक माई डे, कैंडीलैंड, पॉप ऑफ फन, टेक हब, ग्रीन बास्केट, स्टेशनरी स्टूडियो एवं फंटोपिया आदि विभिन्न स्टाल लगाये। इन स्टाल्स पर छात्रों ने जहाँ एक ओर विक्रेताओं के रूप में उन्होंने अपने सामान को प्रमोट करके मार्केटिंग कौशल को निखारा तो वहीं दूसरी ओर समझदारी से खरीदारी करना, पैसे का लेन-देन करना और संवाद कला का प्रदर्शन किया।सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री अनुपमा च...

हापुड में रावण की दिग्विजय यात्रा से हुआ रामलीला का शुभारंभ

चित्र
हापुड़ में श्री रामलीला समिति द्वारा दशहरा पर्व को लेकर सभी तैयारियों के साथ आज से रामलीला का मंचन रावण की दिग्विजय यात्रा के साथ शुरू किया गया। ।श्री रामलीला समिति द्वारा रावण की दिग्विजय यात्रा हापुड़ नगर के विभिन्न मार्गो से बैंड बाजों के साथ निकली गई। रावण की दिग्विजय यात्रा नगर में आकर्षण का केंद्र रही