संदेश

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने फरियादियों की सुनी समस्यायें

चित्र
57 में 2 शिकायतों का हुआ निस्तारण - मनोज मिश्रा ब्यूरो चीफ अयोध्या जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।  तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 57 शिकायतें दर्ज की गई। मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण हो सका, मलेथू बुजुर्ग गांव निवासी राम प्रकट ने शिकायत की कि किसान सम्मान निधि की 6 किस्त मिल चुकी है परंतु वर्तमान में तीन किस्त का रूपया खाते में नहीं आया हैं और केवाईसी भी करा चुका है किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाए जाने की मांग की। एसडीएम राजीव रत्न सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र के लेखपाल और ग्राम पंचायत अधिकारी भी मौजूद रहे, जमीन और विकास विभाग संबंधित शिकायतों को निस्तारण हेतु निर्देश दिया, जमीन विवाद संबंधित लेखपालों को निर्धारित समय में दोनों पक्षों की मौजूदगी में निस्तारण कराए, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी, तहसीलदार प्रदीप कुमार सिं...

ग्राम चौपाल लगाकर प्रमुख सचिव ने जानी विकास की हकीकत

चित्र
गांवों में विकास की हकीकत जाने के लिए शनिवार को रायबरेली जिले के नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव परिवहन एम0 वेकेंटश्वर लू ने ग्राम चौपाल लगाई। अमावां ब्लॉक की ग्रामसभा अशरफाबाद में आयोजित ग्राम चौपाल के दौरान उन्होंने सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं की हकीकत ग्रामीणों से जानी। साथ ही ग्रामीणों की तरफ से आई समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से चलाए जा रहे तहसील दिवस कार्यक्रम के बारे में भी लोगों को बताया। ग्रामसभा अशरफाबाद के पंचायत भवन परिसर में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने बिजली के लो वोटेल्ज, ट्रांसफॉर्मर खराब होने की समस्या का तत्काल निदान कराया। ग्रामीणों की तरफ से सड़क खराब होने की समस्या बताई गई, जिस पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल भेजकर सड़क को देखने और सीडीओ के माध्यम से सड़क की मरम्मत कराए जाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों की तरफ से ग्रामसभा में पट रहे तालाब के बारे में बताया गया, इस पर बीडीओ संदीप सिंह से तत्काल में उसका स्थलीय निरीक्षण करके निराकरण कराए जाने की बात कहीं। चौपाल के दौरान विभागवार समीक्षा करने के बाद में उन्...

पूल पार्टी का आयोजन

चित्र
छात्रों ने एकता व सौहार्द की खुशनुमा यादों को सहेजा   सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस लखनऊ के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल सेक्शन द्वारा पूल पार्टी का आयोजन विद्यालय के तरणताल में किया गया। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के उपरान्त इस पूल पार्टी से छात्रों को एक खुशनुमा माहौल में तरोताजा होने का अवसर मिला, साथ ही सौहार्द व एकजुटता की भावना को बढ़ाने का अभूतपूर्व अवसर साबित हुआ। इस अनूठे आयोजन में कक्षा-1 से लेकर कक्षा-9 तक के छात्रों ने बड़े ही आनंददायक वातावरण में अपनी दोस्ती को मज़बूत किया और ढेरों यादगार लम्हें संजोए। स्विमिंग पूल में छात्रों को हँसते-खिलखिलाते व इठलाते हुए देखना सभी के लिए बड़े ही आनन्द व उल्लास का अवसर साबित हुआ। यह पूल पार्टी अद्धवार्षिक परीक्षाओं के उपरान्त छात्रों को एक मजेदार ब्रेक देने के लिए खासतौर से आयोजित की गई, जिससे उन्हें दिनभर मस्ती करने और तरोताजा होने का अनूठा अवसर मिला, साथ ही नई ऊर्जा व रचनात्मकता के साथ आगे की पढ़ाई में जुटने का हौसला भी मिला।  इस अवसर पर यह सुनिश्चित किया गया कि छात्र ऊर्जावान और हाइड्रेटेड रहें तथापि ताजे फलों व मॉकटेल के सा...

दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर प्रदान किया

चित्र
गांधी जयंती और स्वच्छता समारोह में संगीता सक्सेना द्वारा दिव्यांगो एवं महिलाओं को व्हीलचेयर और किचन सेट का वितरण किया - विजय कुमार 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती और स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में इंडियन रैड क्रास सोसायटी, दिल्ली शाखा, सीमापुरी में एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि रैड क्रास सोसायटी, दिल्ली की उपाध्यक्ष और दिल्ली के उप राज्यपाल की धर्मपत्नी संगीता सक्सेना ने अपने उद्बोधन में बतलाया कि जिस प्रकार लोग अपने घरों को साफ-सुथरा रखते हैं और अपने चेहरे को चमकाते हैं, उसी प्रकार हम लोगों को आस-पास और सार्वजनिक जगहों को भी साफ-सुथरा रखना चाहिए। इस अवसर पर संगीता सक्सेना के कर कमलों से तकरीबन 20 दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर प्रदान किया गया। उन्हें एक-एक किचेन सेट भी प्रदान किया गया। इसके अलावा जरूरत मंद महिलाओं एवं पुरूषों को भी किचन सेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में इन्डियन रैड क्रास सोसायटी दिल्ली शाखा के मानद सचिव अजय कुमार गुप्ता, आई.ए.एस. ने भी रैड क्रास की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग सलाहकार बोर्ड, दिल्ली सरकार के सदस्य डा. राकेश रमण...

अमेठी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

चित्र
अमेठी जिले में सनसनीखेज घटना, शिक्षक, पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंचे अधिकारी। किराए के मकान में रह रहे एक शिक्षक, उसकी पत्नी और दो बच्चों की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया गया जिसके बाद वहां सनसनी फैल गई। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की।शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चैराहे पर किराए के मकान में शिक्षक सुनील कुमार (35) अपनी पत्नी,दो बच्चों के साथ रहते थे। सुनील कुमार पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक थे। बृहस्पतिवार की शाम कुछ असलहाधारी लोग उनके आवास पर पहुंचे। बदमाशों ने सुनील कुमार को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। बचाव में आईं उनकी पत्नी व दो बच्चे भी गोली का शिकार हो गया। चारों लोगों को सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सबको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी अनूप कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। एएसपी हरेंद्र प्रताप का कहना है कि गोलीकांड में शिक्षक,उनकी पत्नी,पुत्र व बेटी की मौत हो हुई है। घ...

अब जनता बहकावे में नहीं आने वाली है: गोरखनाथ बाबा

चित्र
पार्टी से बड़ा कोई नहीं, कमल हम सब का प्रत्याशी: गोरखनाथ बाबा  होने वाले उपचुनाव में भारी मतों से जीतकर विकास की मुख्य धारा से जुड़ेगा मिल्कीपुर विधानसभा - मनोज मिश्रा ब्यूरो चीफ अयोध्या अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधान सभा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने इनायतनगर में एक प्रेसवार्ता कर अपने कार्यकाल में करायें गये विकास कार्यों और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाएं एवं उपलब्धियां गिनाईं। वही पत्रकारों की मांग पर छात्रों  के अध्ययन के लिए तहसील मुख्यालय पर एक पुस्तकालय एवं पत्रकारों के लिए एक प्रेस क्लब बनवाने का आश्वासन भी दिया। पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने कहा, अपने कार्यकाल में क्षेत्र की बिजली की समस्याओं के निराकरण हेतु तीन विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत कराया था। शीघ्र ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, शासन को पत्र लिखकर अमानीगंज में लंबित पालिटेक्निक का निर्माण कार्य शुरू कराया। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए डीली सरैयां में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया। छुट्टा जानवरों की समस्या के निराकरण के लिए गांव स्तर पर अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निर...

एस्ट्रोनॉमी ओलम्पियाड में अर्विता ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हासिल की प्रथम रैंक

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ की कक्षा-3 की मेधावी छात्रा अर्विता सिंह ने लैबरेन्थ इण्टरनेशनल एस्ट्रोनॉमी ओलम्पियाड-2024 में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक अर्जित कर विश्व पटल पर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि हेतु अर्विता को प्रशस्ति पत्र के साथ एक टेलीस्कोप प्रदान कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस छात्रा की उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड का आयोजन शैक्षिक संस्था लैबरेन्थ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया, जिसमें सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस की इस होनहार बाल वैज्ञानिक ने विश्व के कई देशों के छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में एस्ट्रोनॉमी एवं अन्तरिक्ष विज्ञान में अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया है। ओलम्पियाड के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण व...