संदेश

विश्व की प्रथम सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी को लान्च किया गया

चित्र
ध्रुवतारा आटोमोबाइल्स शोरूम में विश्व की प्रथम सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी लान्च हुई - विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी में बजाज मोटरसाइकिल के अधिकृत ध्रुवतारा आटोमोबाइल्स शोरूम में विश्व की प्रथम सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी को लान्च किया गया। इसके साथ ही इस बाइक की बिक्री भी शुरू कर दी गई है। ध्रुवतारा आटोमोबाइल्स के एमडी सुनील नगरिया, शैलेश नगरिया, कपिल नगरिया ने सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी के लान्चिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक रवि शर्मा व उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पटवारी ने इसकी लांचिंग कर केक काटकर बाइक का उद्घाटन किया। सेल्स मैनेजर विजय शर्मा ने बताया विश्व की प्रथम सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी के लान्च होने पर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिला रहा। इस बाइक को पांच आकर्षित कलर में लान्च किया गया है। जिसमें यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, मोबाइल कनेक्टिविटी, साउंडलेस स्टार्ट, एलईडी हेड लैंप, जैसे कई अन्य फीचर्स है, जो इस बाइक को ग्राहकों के लिए और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाता है।  इस अवसर पर सिद्धार्थ नगरिया, प्रद्युम्न नगरिया, आल

सी.एम.एस. में सम्पन्न हुई पीसैट परीक्षा

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस ऑडिटोरियम एवं सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम लखनऊ में कक्षा 8 से लेकर कक्षा 11वीं तक के छात्रों के लिए पीसैट परीक्षा (प्रारम्भिक स्कॉलिस्टिक अससेमेन्ट टेस्ट) सम्पन्न हुई, 284 छात्रों ने प्रतिभाग किया। यह परीक्षा अमेरिका के कालेज बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित की गई। कक्षा-8 व 9 के छात्रों की परीक्षा सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुई जबकि कक्षा 10 व 11 के छात्रों की परीक्षा सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुई। सी.एम.एस. के अपने छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा के प्रदान करने साथ ही उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए भी तैयार करता है । पीसैट परीक्षा छात्रों को स्कूली शिक्षा के उपरान्त देश-विदेश की प्रख्यात विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा की तैयारी का एक महत्वपूर्ण चरण है। जहाँ एक ओर, कक्षा-8 व 9 की पीसैट परीक्षा छात्रों को कॉलेज की उच्चशिक्षा की तैयारी का प्रारंभिक मानक प्रदान करती है तो वहीं दूसरी ओर कक्षा-10 व 11 के छात्रों की पीसैट परीक्षा छात्रों को नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप हेतु चयनित

बदबूदार गंदे पानी से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका जताई

चित्र
  तहसील के कैंटीन से निकले बदबूदार गंदे पानी को तत्काल बंद कराए जिला प्रशासन: राकेश शरण मिश्र संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी को लिखा पत्र  - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के अधिवक्ता एवं समाजसेवी संयुक्त महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने एक बार पुनः सदर तहसील के पूरब तरफ स्थित कैंटीन से निकलने वाले बदबूदार गंदे पानी को बंद कराने के लिए और उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर गुहार लगाई है। श्री मिश्र ने उप जिलाधिकारी को लिखे पत्र में मांग किया है कि यदि आप द्वारा जल्द इस कैंटीन से निकलने वाले गंदे बदबूदार पानी को सड़क पर बहवानें जाने से रोकने पर कठोर कदम नहीं उठाया गया तो अधिवक्ता समाज को कैंटीन बंद करवाने के लिए प्रभावी कदम उठाना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन और आपकी होगी। उपजिलाधिकारी को लिखे पत्र में  राकेश शरण मिश्रा ने अवगत कराया है कि इसके पूर्व भी मेरे द्वारा इस समस्या के संबंध में आपको कई बार अवगत कराया गया है, परंतु बहुत ही दुख की बात है कि आप द्वारा अभी तक इस पर सार्थक और प्रभावी कदम नहीं उठाया जा सका

24 घंटे में 121 अपराधी गिरफ्तार, कुशीनगर पुलिस का बड़ा अभियान

चित्र
- राजीव प्रताप सिंह, सहायक संपादक  कुशीनगर में वांछित, वारंटी, जिला बदर और इनामी अपराधियों की शामत आ गई है। पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने में जुट गई है। एस.पी. संतोष कुमार मिश्रा की अगुवाई में चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 1 सौ 21 अपराधियों को गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेजा गया। ये ऐसे अपराधी हैं, जो अपना नाम बदलकर या अन्य तरीकों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर आम आदमी की तरह रह रहे थे। पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों का एस.पी. ऑफिस में परेड कराने के बाद जेल भेज दिया।

स्पेलिंग प्रतियोगिता में ताशवी अव्वल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस लखनऊ की कक्षा-7 की मेधावी छात्रा ताशवी सिंह ने नेशनल लेवल पर आयोजित स्पेलिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। ताशवी ने विज नेशनल स्पेल बी कम्पटीशन के नेशनल मेगा फाइनल राउण्ड में आल इण्डिया 15वीं रैंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। इस उपलब्धि हेतु ताशवी को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्रा की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। शैक्षिक संस्था विज स्पेल बी के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपने अंग्रेजी ज्ञान, स्पेलिंग, ग्रामर, पजल्स, फोनेटिक्स सिम्बल, बोलने की क्षमता, राइमिंग वर्डस, जंबल लेटर्स आदि विभिन्न मानकों पर सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर सिद्ध कर दिया निकट भविष्य में यह मेधावी छात्रा अपने ज्ञान व

सोनभद्र में हाइवा और टेंपो में टक्कर से दो की मौत, चार घायल

चित्र
दुद्धी-विंढ़मगंज मार्ग, सोनभद्र पर बड़ा हादसा, हाइवा और टेंपो में जोरदार टक्कर, दो की मौत, चार घायल, एक रेफर - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र दुद्धी के विंढमगंज थाना क्षेत्र के पोलवा गांव में  शाम लगभग 4 बजे एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने एक आटो (टेंपो) में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससें आटो पर सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि आटो पर सवार चार अन्य घायलों में एक कि गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार की शाम लगभग 4 बजे सवारियों से भरी एक टेंपो दुद्धी से विंढमगंज की ओर जा रही थी कि दुद्धी से लगभग 5 किमी की दूरी पर पोलवा गांव में तेज रफ्तार हाइवा से टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे आटो पर सवार संजय शर्मा 40 पुत्र स्व. श्री प्रसाद शर्मा निवासी महुली, मीना देवी 34 पत्नी संजय शर्मा निवासी महुली, 12 वर्षीय आशा कुमारी पुत्री स्व. छोटे लाल निवासी घिवही, संगीता देवी 52 पत्नी रमेश चैधरी निवासी बिलासपुर, 6 वर्षीय रिशु कुमारी पुत्री संजय चैधरी निवासी बिश्रामपुर व रमेश चैधरी 55 पुत्र स्व. मुनिरका चैधरी निवासी बेलासपुर सभी घायल

महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर महामहोत्सव मनाया गया

चित्र
महर्षि बाल्मीकि जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन, चंद्रपाल यादव व डा. संदीप ने हरी झण्डी दिखाई - राजेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ झांसी जनपद झांसी में महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर भगवान श्री महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव महासमिति द्वारा तीन दिवसीय महामहोत्सव का आयोजन किया गया। 15 अक्टूबर से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम का 17 अक्टूबर को समापन हुआ, यह आयोजन का 24वां वर्ष है। कार्यक्रम के प्रथम दिन महर्षि बाल्मीकि जी का आवाहन, पूजन, सुंदर काण्ड पाठ व भंडारे का आयोजन हुआ। साथ ही प्रादेशिक स्तर पर विशाल चिंतन शिविर का भी आयोजन किया गया।  इस शिविर में आउटसोर्सिंग, संविदा, नियमित सफाई कर्मियों के कल्याण हेतु सरकारी योजनाओं के अनुसार लाभान्वित करने के प्रभावी प्रयास पर विचार-विमर्श हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को जन-जागरण हेतु वाहन रैली का आयोजन किया गया, जो नगर निगम प्रांगण से प्रारंभ होकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में होते हुए नगर निगम स्थित बाल्मीकि मंदिर पर ही समाप्त हुई। इसके पश्चात समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जन्