नशा करने वाले युवा नहीं बन सकते माता-पिता का सहारा
हनुमानगढ़ मानस अभियान नशे को ना, जिंदगी को हां, नशा करने वाले युवा नहीं बन सकते माता-पिता का सहारा जिला कलेक्टर। तनाव का विकल्प नशीला जहर कभी नहीं कलेक्ट्रेट के भू-अभिलेखागार में जिला स्तरीय विषय विशेषज्ञ वार्ता कार्यक्रम हुआ। यहां विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिला कलेक्टर श्री काना राम ने कहा, विद्यार्थियों का सीपीयू खाली है, इसमें जो भी भरा जाएगा वही फीड होगा। बच्चों को हम जैसा दिखाएंगे, वैसा ही बनेंगे। इसलिए अभिभावक नशे जैसी बुराईयों को छोड़े। बच्चों का उज्ज्वल भविष्य संवारे। उन्होंने बच्चों से कहा कि नशे करने वालों को विभिन्न माध्यमों से समझाए। नशे के आफर को हमेशा ‘ना‘ ही कहना है। जीवन में कितनी भी शरारतें करना, क्योंकि वे माफी योग्य है, उन्हें भुलाया जा सकता है लेकिन नशा नहीं करना। इसे छोड़ना मुश्किल होता है। नशा करने वाले माता-पिता का सहारा भी नहीं बन सकते हैं। विद्यार्थी माता-पिता से करें नशा मुक्ति पर चर्चा जिला कलेक्टर ने कहा, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को जागरूक करना है। विद्यार्थी नशे के बारे में इतने जागरूक हो जाए कि वह 10 मिनट तक नशे के ब...