संदेश

बच्चा चोरी गैंग से दहशत में नगरवासी: राकेश शरण मिश्र

चित्र
समाज सेवी अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र पत्र में किया बच्चा चोरी गैंग एवं अन्य अपराधिक कृत्यो में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कड़ी कारवाई की मांग - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में सक्रिय बच्चा चोरी करने वाले गैंग के विरूद्ध गिरफ्तारी और कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने मांग किया है कि जब जनपद सोनभद्र की पुलिस और जिला प्रशासन इस बात को स्वीकार कर रहा है कि नगर के बीचों-बीच एक ऐसी बस्ती है जहां अपराधियों का बसेरा है और वहीं से अपराधी निकलकर नगरवासियों के साथ अपराधिक कृत्य को आए दिन अंजाम देते हैं, तो ऐसे में अपराधियों को आश्रय देने वाली ऐसी बस्ती में तलाशी अभियान करके अपराधियों के विरूद्ध गिरफ्तारी और कठोर कारवाई की आवश्यकता है। श्री मिश्र ने पत्र में लिखा है कि अभी हाल में ही नगर के अशोक नगर वार्ड से चोरी दो साल की बच्ची क

पिता ने हत्या की बेटे की, पुलिस ने मामले का खुलासा किया

चित्र
हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में गन्ने के खेत में 11 वर्षीय आयुष की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार देर शाम बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि बेटे के दोस्त आयुष को गला दबाकर मारने के पीछे हादसे और डर की वजह थी। एसपी नीरज जादौन ने जानकारी दी कि लालपुर गांव के रहने वाले नेतराम ने 18 अक्टूबर 2024 को अपने बेटे आयुष के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आयुष अंबेडकर पार्क में खेलकर घर लौट रहा था, लेकिन रास्ते में लापता हो गया। पुलिस ने 23 अक्टूबर को गन्ने के खेत से आयुष का शव बरामद किया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। जांच के दौरान गांव के ही छोटेलाल पर शक गहराया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आ गई। आरोपी ने बताया कि उसका बेटा विनोद आयुष के साथ खेल रहा था। खेल के दौरान आयुष ने विनोद से 5 रुपये जीत लिए और वह रकम लेकर भागने लगा। भागते वक्त आयुष ठोकर खाकर ईंट पर गिर गया और बेहोश हो गया। आरोपी छोटेलाल ने ब

इण्टरनेशनल साइन्स प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों ने 6 गोल्ड मेडल जीते

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस लखनऊ के मेधावी छात्रों ने सिंगापुर इण्टरनेशनल मास्टरी कान्टेस्ट सेन्टर (एस.आई.एम.सी.सी.) के तत्वावधान में आयोजित इण्टरनेशनल साइन्स कम्पटीशन (वान्दा-2024) में 6 गोल्ड मेडल समेत 38 पदक अर्जित कर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित ्रप्रतियोगिता में जहाँ एक ओर सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस के छात्र इनाया आफताब, अर्णव द्विवेदी, अर्यान सिंह डागुर, अनन्या त्रिपाठी, उत्कर्ष एवं अमोल गुप्ता ने गोल्ड मेडल अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है तो वहीं दूसरी ओर 12 छात्रों ने सिल्वर मेडल जबकि 14 छात्रों ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा, 6 छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इन सभी मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। वार्षिक स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के रचनात्मक चिंतन के विकास एवं एक अर्न्तराष्ट्रीय मंच पर विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और नवाचार को

झांसी मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा बच्चों के वार्ड में आग लगी, प्रशासन रेस्क्यू में जुटा हुआ

चित्र
- विशेष संवाददाता झांसी मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में लगी आग। झांसी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक(ब्डै) सचिन माहोर ने बताया कि छप्ब्न् वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे, अचानक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई, आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग तुरंत फैल गई थी। 10 बच्चों की अभी तक मृत्यु हो गई है बाकी बच्चों का इलाज चल रहा है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।  झांसी डीएम द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। मेडिकल कॉलेज झांसी में हुए हादसे के संबंध में अपने परिजनों के संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए कृपया 9454417618 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।   

जिलाधिकारी ने गंगा आरती के साथ डलमऊ महोत्सव का उद्घाटन किया

चित्र
कार्तिक पूर्णिमा मेला और डलमऊ महोत्सव कार्यक्रम गंगा आरती के साथ प्रारंभ हुआ। कस्बे के वीआईपी घाट पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह की मौजूदगी में विशाल गंगा आरती का आयोजन किया गया। इसी दौरान अधिकारियों ने दीपदान कर मेले का शुभारंभ किया। डलमऊ महोत्सव में लखनऊ के कलाकारों द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अधिकारियों ने मेला महोत्सव में स्थित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।  मेला महोत्सव में एसडीएम प्रशासन सिद्धार्थ कुमार, एडिशनल एसपी संजीव कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव, एसडीएम अभिषेक वर्मा, तहसीलदार उमेश चंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।  

अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले की सांस्कृतिक संध्या

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह मुख्य अतिथि रहे । पदम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर के प्रांगण में रात्रि सांस्कृतिक संध्या का आनंद उठाने के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। इस दौरान स्थानीय स्कूलों के छात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों के बाद पहाड़ी कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान इंडियन आइडल फेम नेहा, तांतरा बॉयज एवं इंद्रजीत ने खूब समा बांदा और दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। उल्लेखनीय है कि शिमला जिला के रामपुर बुशहर में हर वर्ष 11 से 14 नवम्बर तक अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान लोगों एवं बाहर से आए व्यापारियों के मनोरंजन के लिए रात्रि संस्कृत संध्याएं का भी आयोजन होता है। इस में हिमाचली सुप्रसिद्ध कलाकारों से लेकर मुंबईया कलाकार भी शामिल होते हैं ।  तीसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह के सांस्कृतिक संध्या मंच पहुंचने पर जिलाधीश शिमला एवं मेला आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कश्यप ने स्थानीय परंपरानुसार स्वागत किय

भावी पीढ़ी के चारित्रिक व नैतिक विकास हेतु जागरूक हों अभिभावक: डा. भारती गाँधी

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘वार्षिक समारोह’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में किया गया। इस भव्य समारोह में नाचते-गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर अभिभावक गदगद हो गये। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पहले सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. भारती गाँधी ने कहा कि एकता, शान्ति, भाईचारा एवं वसुधैव कुटुम्बकम् के विचारों को बचपन से ही प्रत्येक बालक को देने की आवश्यकता है। अतः सी.एम.एस. द्वारा ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं जिससे कि प्रत्येक बालक को घर व विद्यालय दोनों जगह विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के विचार मिल सके। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि भावी पीढ़ी के चारित्रिक, नैतिक व आध्यात्मिक उत्थान के लिए जागरूक हों।  सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीम