राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न
क्रीडाधिकारी रायबरेली धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि जिला खेल कार्यालय, पं० मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, रायबरेली 20 से 22 दिसम्बर 2024 तक राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका टेबुल टेनिस की चल रही, जिसमे कि प्रदेश के सभी मण्डलों से आये हुऐ बालक-बालिका वर्ग इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल का परिणाम के बारे में बताया है कि इस खेल प्रतियोगिता में मण्डीय टीम में प्रयागराज प्रथम एवं लखनऊ द्वितीय तथा तृतीय कानपुर बालक वर्ग में रही। बालिका वर्ग में मण्डलीय टीम में लखनऊ प्रथम, प्रयागराज द्वितीय, एवं कानपुर तृतीय रही। फाइनल मैच का परिणाम इस प्रकार रहा। एकलवर्ग बालक वर्ग प्रथम-मंडल आर्यन कुमार प्रयागराज द्वितीय-मण्डल लक्ष्य कुमार लखनऊ तृतीय-मण्डल सूर्या गोयल लखनऊ युगलवार्ग बालक वर्ग प्रथम रितेश व रिशभ आगरा हॉस्टल द्वितीय सूर्या व लक्ष्य लखनऊ तृतीय आर्यन व प्रत्यक्ष प्रयागराज एकलवर्ग बालिका वर्ग प्रथम अनोखी केशरी वाराणसी द्वितीय शालिनी देवी प्रयागराज तृतीय...