आ गया अन्न भंडार का महाकुम्भ
महाकुम्भ में अखाड़ों-कल्पवासियों को 5 रूपए में आटा और 6 रूपए में चावल कल्पवासियों के लिए एक लाख बीस हजार सफेद राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य योगी सरकार के निर्देश पर मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर रहेगा विशेष इंतजाम अखाड़ों और संस्थाओं के लिए 800 परमिट की भी है व्यवस्था सभी सेक्टर में कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को गैस कनेक्शन की सुविधा 18 रूपए प्रति किलो की दर पर चीनी - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या महाकुम्भ में योगी सरकार ने अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों के लिए बड़े पैमाने पर अन्न भंडार की व्यवस्था की है। ऐसा पहली बार है, जब महाकुम्भ में इतने बड़े पैमाने पर अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों को नाम मात्र की कीमत पर राशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अखाड़ों-संस्थाओं और कल्पवासियों को मात्र 5 रूपए में आटा और 6 रूपए में चावल उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। इसके लिए मेला क्षेत्र में 138 उचित मूल्य की दुकानों पर राशन उपलब्ध कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार महाकुम्भ को दिव्य, भव्य के साथ साथ नव्य रूप देने में लगे हैं। इसके लिए उन...