संदेश

आ गया अन्न भंडार का महाकुम्भ

चित्र
महाकुम्भ में अखाड़ों-कल्पवासियों को 5 रूपए में आटा और 6 रूपए में चावल कल्पवासियों के लिए एक लाख बीस हजार सफेद राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य योगी सरकार के निर्देश पर मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर रहेगा विशेष इंतजाम अखाड़ों और संस्थाओं के लिए 800 परमिट की भी है व्यवस्था सभी सेक्टर में कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को गैस कनेक्शन की सुविधा 18 रूपए प्रति किलो की दर पर चीनी - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या महाकुम्भ में योगी सरकार ने अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों के लिए बड़े पैमाने पर अन्न भंडार की व्यवस्था की है। ऐसा पहली बार है, जब महाकुम्भ में इतने बड़े पैमाने पर अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों को नाम मात्र की कीमत पर राशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अखाड़ों-संस्थाओं और कल्पवासियों को मात्र 5 रूपए में आटा और 6 रूपए में चावल उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। इसके लिए मेला क्षेत्र में 138 उचित मूल्य की दुकानों पर राशन उपलब्ध कराया गया है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार महाकुम्भ को दिव्य, भव्य के साथ साथ नव्य रूप देने में लगे हैं। इसके लिए उन...

गब्बर के नेतृत्व में शिवपाल यादव का ऐतिहासिक स्वागत

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या 2027 के चुनाव के लिए अभी से जुटें सपा कार्यकर्ता, उक्त उदगार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने लखनऊ से अयोध्या जाते हुए बीकापुर विधानसभा अंतर्गत सोहावल में बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में व्यक्त किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव सपा जिला उपाध्यक्ष ललित यादव की माता के निधन उपरांत आयोजित 13वीं संस्कार में शामिल होने पूरा ब्लाक अंतर्गत मड़ना गांव जा रहे थे, उसी क्रम में बीकापुर विधानसभा अंतर्गत सोहावल में सपा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शिवपाल यादव का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया, भारी भीड़ से गदगद नजर आए शिवपाल यादव, गब्बर की पीठ ठोककर दिया आशीर्वाद। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राशिद जमील, पिछड़ा प्रकोष्ठ क...

सी.एम.एस. की मेजबानी में ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ प्रारम्भ

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ की मेजबानी में 23-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर प्रारम्भ हो गया है, जिसमें आस्ट्रेलिया, ब्राजील, जर्मनी, इटली, जापान, नार्वे एवं भारत समेत 7 देशों के बाल प्रतिनिधि एक साथ एक छत के नीचे साथ-साथ रहकर वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को साकार रूप दे रहे हैं। यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर 27 दिसम्बर 2024 से 18 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 7 देशों से पधारे 11 से 12 वर्ष आयु के चार-चार बच्चों के दल अपने ग्रुप लीडर के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर की सुव्यवस्था एवं प्रतिभागी छात्रों के बीच आपसी संवाद हेतु 16 से 17 वर्ष आयु के जूनियर काउन्सलर भी बाल शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं। विभिन्न संस्कृति, भाषा, सभ्यता, रीति-रिवाज में पले-बढ़े बच्चों को इस प्रकार के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में इकट्ठा रखे जाने का उद्देश्य छोटे बच्चों के कोमल हृदय में आपसी भाईचारा, विश्व शांति तथा विश्व बन्धुत्व की भावना का समावेश करना है।इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का नाम ‘हमिंग विलेज’ रखा गया है, जिसमें विश्व एकता व विश्व शान्ति को बढ़ावा देने वाली अनेको...

सरकार से ही मिलेगा विकास रूपी दूध: ओम प्रकाश राजभर

चित्र
कुंदरकी की तरह मिल्कीपुर में भी खेला करेगी जनता टूटेगा अखिलेश का घमंड - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के दरबारी लाल इण्टर कालेज मैदान में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंचायती राज्य मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, चुनाव जीतने का खाका हमने तैयार कर लिया है। यूपी के उपचुनाव में अब तक अच्छे-अच्छे पहलवानों को धूल चटा चुके हैं। मिल्कीपुर के लोगों को यदि विकास का दूध चाहिए तो सरकार के साथ खड़ा होना पड़ेगा। क्योंकि जो सरकार सत्ता में है वही विकास कर सकती है।  मिल्कीपुर विधानसभा में 30 से 35 हजार वोट हम अकेले भारतीय जनता पार्टी को दिलाएंगे। उन्होंने कहा, यदि योगी-मोदी की सरकार देश एवं प्रदेश में ना होती तो राम मंदिर बनना संभव नहीं था। कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही जनता को ठगने का काम किया है, उसके बाद समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी अनेक पार्टियों ने जनता को ठगने का कार्य किया है। जब से एनडीए गठबंधन की सरकार सत्ता में आई है गरीबों को इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मन निधि, 80 क...

सी.एम.एस. राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक समारोह’ का भव्य आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस लखनऊ द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित विद्यालय के ‘वार्षिक समारोह’ में अपने नाचते-गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देख अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पहले, मुख्य अतिथि डा. अखिलेश कुमार निगम, आई.पी.एस., डी.आई.जी., सीबीसीआईडी, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. निगम ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समारोह बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह समारोह सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं अपितु बड़ों के लिए भी प्रेरणादायी है ।समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना की शानदार प्रस्तुति से हुआ, जिसने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दियाइसके अलावा, छात्रों द्वारा विश्व संसद की प्रभावशाली प्रस्तुति एवं छात्रों की माताओं द्वारा प्रस्तुत ...

उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु रेलवे कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान

चित्र
- राजेन्द्र कुमार उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम)  दीपक कुमार सिन्हा ने संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 रेलवे कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया। यह सम्मान उन कर्मचारियों को दिया गया, जिन्होंने अपनी सेवा के दौरान सतर्कता, कुशलता और समर्पण का परिचय दिया। इस अवसर पर (डीआरएम) मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा, उनके उत्कृष्ट कार्य न केवल रेलवे की संरक्षा को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा, ऐसे सम्मान समारोह से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है और वे अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक उत्साहपूर्वक निभाते हैं। पुरस्कार विवरण:- प्रत्येक चयनित कर्मचारी को 500 रूपये नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। संरक्षा पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची:- 1.  श्री मनीष आर्य - टेक्नीशियन-IV / पावर लाइन-16 / ललितपुर 2. श्री विपुल आनंद - जेई / पी डब्लू  / यु.एस.एफ.डी. / ग्वालियर 3. श्री संदीप चौरसिया - जेई / पी डब्लू  / यु.एस.एफ.डी. / ग...

बीते वर्ष में झांसी रेल मंडल के नाम कई उपलब्धियां रही

चित्र
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में लगातार प्रगति करते हुए कई नए मुकाम हासिल किए - राजेन्द्र कुमार वर्ष 2024 उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के लिए बेहद सफल रहा। बीते वर्ष में झांसी रेल मंडल के नाम कई उपलब्धियां रही। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में लगातार प्रगति करते हुए कई नए मुकाम हासिल किए। झांसी मंडल द्वारा किए गए प्रमुख विकास कार्यों की जानकारी निम्नवत है:- 1. वर्ष 2024 में झांसी मंडल में रेल ट्रैक के दोहरीकरण और ट्रिपल लाइन के काम पर जोर दिया गया. इस वर्ष में 48 किलोमीटर की रेल ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया गया. 61 किलोमीटर के रेल ट्रैक पर तीसरी लाइन का काम सम्पन्न किया गया. इसी क्रम में 13 किलोमीटर के रेल ट्रैक पर आमान परिवर्तन (गेज कन्वर्जन) कार्य भी किया गया। 2. झांसी मंडल को वर्ष 2024 में पहला स्वचालित ब्लॉक सेक्शन मिला. 02 फरवरी 2024 को करारी से चिरूला के मध्य स्वचालित ब्लॉक सेक्शन को कमीशन किया गया. कुल 65 किलोमीटर पर ऑटोमैटिक सिग्नल का कार्य संपन्न किया गया। 3. सुरक्षा और संरक्षा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए झांसी रेल मंडल द्वारा ...