संदेश

निबन्ध लेखन, काव्यपाठ एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
- राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट कार्यकारिणी के तत्वावधान में निबन्ध लेखन, काव्यपाठ एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का आयोजित किया गया। जिसमें के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी एवं निर्णायक केशव त्रिपाठी राजभाषा अधिकारी झांसी एवं एम.एम. भटनागर पूर्व राजभाषा अधिकारी (साहित्य) उपस्थित रहे।  सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट के सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं सांस्कृतिक सचिव नीरज वर्मा द्वारा पौधा भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। उसके उपरान्त कवियों ने अपनी प्रस्तुती प्रस्तुत की इसके उपरान्त कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें निबन्ध लेखन में आशीष कुमार गुप्ता, कु. अंजली कुमारी, संदीप कुमार सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विनायक नगरिया, हर्ष नगरिया, मोना मीना, सपना मीना एवं काव्यपाठ में कु. वैभभी साहू, रावि कुमार कुशवाहा, धर्मेन्द कुमार कुमारी सजल, युग, गम्भीर सिंह, राकेश सोनी, ब्रजेश शर्मा आदि प्रतिभागी उपथित रहे।  

पृथक बुंदेलखंड राज्य के पक्ष में मत पड़े

चित्र
बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए किए गए जनमत संग्रह में एकतरफा वोट देकर बुंदेलियों ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए है - राजेन्द्र कुमार बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा से प्रारम्भ किए गए जनमत संग्रह में लोगों ने छः हजार चार सौ संतानवे मत डाले। गणना मतपेटियों की सील अनेक पत्रकारों एवं उपस्थित जनता के सामने खोलकर मतदान स्थल पर की गई। बैलेट पेपर के माध्यम से जनमत के तहत पूछे गए तीन सवालों जिसमें पहला प्रश्न कि क्या आप पृथक बुंदेलखंड राज्य जिसमें उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र समलित हो ऐसा बुंदेलखंड राज्य बनवाना चाहते हैं पर छः हजार दो सौ उन्नीस वोट पड़े। दूसरा सवाल कि जिधर भगवान श्रीराम राजा सरकार के रूप में विराजे है उस नगरी ओरछा धाम को पृथक बुंदेलखंड की राजधानी बनाना चाहते है पर पांच हजार नौ सौ अट्ठासी वोट पड़े। तीसरा सवाल कि वायरल हो रहे मैसेज जिसमे प्रयागराज मण्डल, कानपुर मण्डल एवं मिर्जापुर मंडल को जोड़कर बुंदेलखंड राज्य बनवाने के पक्षधर हैं पर दो सौ इकतीस वोट पड़े।...

लखनऊ की साँस्कृतिक विरासत देख गद्गद् हुए विदेश से पधारे छात्र

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ की मेजबानी में चल रहे ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ के प्रतिभागी 7 देशों के मेहमान छात्र आज लखनऊ की साँस्कृतिक विरासत एवं गंगा-जमुनी तहजीब को देख मंत्रमुग्ध हो गये। आस्ट्रेलिया, ब्राजील, जर्मनी, इटली, जापान, नार्वे एवं भारत के ये छात्र 11 वर्ष से 12 वर्ष उम्र के हैं, जो इन दिनों लखनऊ प्रवास पर हैं और ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ के अन्तर्गत एक साथ एक छत के नीचे साथ-साथ रहकर वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को साकार रूप दे रहे हैं। ये सभी छात्र आज लखनऊ भ्रमण पर निकले एवं यूपी दर्शन पार्क एवं बड़ा इमामबाड़ा आदि विभिन्न दर्शनीय स्थलों की सैर की। लखनऊ भ्रमण के दौरान इन छात्रों ने यहाँ की गंगा-जमुनी तहजीब को नजदीक से अनुभव किया।  लखनऊ की गलियों में घूमते हुए इन विदेशी बच्चों ने वसुधैव कुटुम्बकम का अनूठा अद्भुद दृश्य उपस्थित किया एवं लखनऊ दर्शन के दौरान इन विदेशी बाल मेहमानों ने विभिन्न प्रकार के लजीज पकवानों का भी जमकर आनन्द उठाया। एक अनौपचारिक वार्ता में विभिन्न देशों से पधारे इन बच्चों ने कहा कि भारत के इतिहास के बारे में मैने किताबों में पढ़ा था। आज मैंने यहाँ की संस्कृत...

पृथक बुन्देलखंड राज्य निर्माण के लिए जनमत संग्रह

चित्र
ओरछा में बैलेट पेपर से बुंदेलखंड राज्य के लिए जनमत संग्रह किया गया - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में पृथक बुन्देलखंड राज्य निर्माण के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से जनमत संग्रह किया गया। सुबह से रामराजा सरकार के मन्दिर के पीछे पोलिंग बूथ बनाकर बैलेट बाक्स में वोट डलवाए गए। रामराजा सरकार से आदेश लेकर मोर्चा के योद्धाओं ने अखंड बुंदेलखंड क्षेत्र की समस्त विधान सभाओं में दस चरणों में करवाए जाने वाले जनमत संग्रह की शुरूवात ओरछाधाम से प्रारम्भ किया गया है। बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के योद्धा ने सात टोलियां बनाकर बैलेट बाक्सो एवं बैलेट पेपर लेकर घर-घर जाकर ओरछा वासियों से वोट डलवाए। ओरछा वासियों ने बढ़-चढ़कर जनमत संग्रह में भाग लिया। मतों की गिनती  मीडिया के सम्मुख मत गढ़ना 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे रामराजा मन्दिर के पीछे पत्रकार बंधुओं के सामने की जाएगी। बुर्जुग, विकलांग, गर्भवती महिलाएं एवं अस्वस्थ लोगों का मतदान उनके घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान करवाया गया, जिसकी व्यवस्था मोर्चा द्वारा की गई। मतदान प्रभारी जगदीश तिवारी, प्रचार प्रब...

फिल्मी संसार के लिए भी साल 2024 काफी खास रहा

चित्र
- मनोज चैबे, सहायक संपादक साल 2024 में इन फिल्मों का बाक्स आफिस में रहा जलवा, कम बजट में बड़ा धमाका, आपने देखी हैं ये फिल्मेंल्मंत साल 2024 में कई ऐसी फिल्में भी आईं, जिन्होंने छोटा पैकेट बड़ा धमाका वाला काम किया। कम बजट की फिल्मों ने ऐसा कलेक्शन किया कि अनेकों के मुंह ही बंद हो गए। फिल्मी संसार के लिए भी साल 2024 काफी खास रहा है। इस साल सिनेमाघरों में एक के बाद एक कर कई धमाकेदार फिल्में रिलीज हुईं। हाल में रिलीज फिल्म पुष्पा-2 की चर्चा हर तरफ हैं लेकिन, इस सब के बीच आज हम कुछ ऐसे फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिनका बजट काफी कम रहा, लेकिन बाक्स आफिस पर इन फिल्मों ने   धमाल मचाया। हम जानते हैं उन पांच फिल्मों के बारे में जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया। इन फिल्मों ने कम लागत में सफलता के नए आयाम स्थापित किए। धमाकेदार फिल्में:- हनुमान:- साल 2024 में यह फिल्म काफी चर्चा में रही। इसका कुल बजट 40 करोड़ रूपये था, लेकिन बाक्स आफिस पर वल्र्ड वाइड इसने 350 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फिल्म ने दर्शकों का खूब पसंद किया। फिल्म की कहानी एक यंग लड़के पर आधारित है, जिसे भगवान हनुमान से सुपर पाव...

शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर सई नदी में दीपदान किया

चित्र
किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानों की याद में शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रायबरेली सिद्धार्थ व अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) रायबरेली अमृता सिंह आदि अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों व व्यापारियों द्वारा सई नदी के तट पर दीपदान एवं भारत माता मंदिर में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया।  अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि सई नदी के पुनीत तट पर अंग्रेजों की नीतियों के खिलाफ किसानों ने एक बड़ा आन्दोलन किया जिसमें कई किसान शहीद हुए। उन्होंने कहा कि यह आजादी हमारे पूर्वजों के अथक संघर्षो के बाद मिली है। हम सभी को इसका महत्व समझना चाहिए। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी की कीमत हम सबको समझनी चाहिए। हमें अपने पूर्वजों द्वारा दिये गये बलिदान का सम्मान करना चाहिए।  शहीद श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन 07 जनवरी 2025, को पूर्वान्ह 11:30 बजे शहीद स्मारक स्थल मुंशीगंज में मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अमर शहीदों को जिलाधिकारी/गणमान्य नागरि...

शीत लहरी से प्रभावित लोगों को राहुल गांधी ने याद किया: के.एल. शर्मा

चित्र
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के निर्देश पर सांसद किशोरी लाल शर्मा ने ठंड से पीड़ित पात्र व्यक्तियों के मध्य कांग्रेस पार्टी रायबरेली की ओर से कम्बल वितरित किए।   उत्तर प्रदेश में चल रही शीत लहरी के कारण तापमान काफी गिर गया है, जिसके कारण लोग अपने-अपने घरों में ठिठुक कर रह गये हैं। वैसे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरा की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है, जगह-जगह पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है, परन्तु यह व्यवस्था नाकाफी देख सांसद राहुल गांधी के निर्देश पर रिक्शा चालकों को जिला मुख्यालय तिलक भवन में कम्बल वितरित किये गये। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष वी.के. शुक्ला, निर्मल शुक्ला, विजय शंकर अग्निहोत्री, राजकुमार दीक्षित, कल्याण श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।