संदेश

प्रकाश पाली क्लीनिक में नौनिहालों का करते हैं उपचार

चित्र
युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारनें एवं उन्हें शिखर तक पहुंचाने में डाक्टर एच.पी. सिंह का रहता है सराहनीय योगदान - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र में जनपद में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में चिकित्सा एवं खेल-कूद के जरिए प्रकाश पाली क्लीनिक और उनके संचालक डा. एच.पी. सिंह को कौन नहीं जानता है। जी हां! डा. एच.पी. सिंह एक ओर जहां चिकित्सा के क्षेत्र में प्रकाश पाली क्लीनिक के माध्यम से नौनिहालों का उपचार करते हैं, वहीं, दूसरी ओर हर तरह के खेल-कूद के आयोजनों में बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं। मालूम हो कि ग्रामीण स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के मनोबल को ऊंचा उठाने में पीछे नहीं हटते। अपने व्यस्तम चिकित्सकीय सेवा के बावजूद खेल-कूद के आयोजनों में उपस्थिति दर्ज कराने से पीछे नहीं हटते।  खिलाड़ियों के लिए लाखों रूपए सालाना खर्च एवं सहयोग भी करते रहते हैं। डाक्टर एच.पी. सिंह का मानना है कि ईश्वर जो भी कुछ दिया है या दे रहा है उसका सही सदुपयोग करना चाहिए। डाक्टर सिंह का मानना है कि मनुष्य अपने जीवन में सिर्फ धन के पीछे धन-धन-धन करते-करते उसका निधन हो जा...

संस्थान की स्थापना समाज की सेवा के उद्देश्य से की गई: राम मिलन मिश्र

चित्र
  शीतल सेवा संस्थान द्वारा अमावस्या पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन - संदीप रिछारिया जनसेवा और परोपकार के अपने संकल्प को साकार करते हुए शीतल सेवा संस्थान, चित्रकूट ने अमावस्या के पावन अवसर पर निःशुल्क चाय, बिस्किट एवं सूजी के हलवे का वितरण किया। यह सेवा 28 जनवरी से निरन्तर 5 फरवरी 2025 तक शिवरामपुर रोड, सीतापुर में आयोजित हो रही है, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और संस्थान के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। संस्थान के अध्यक्ष श्री राम मिलन मिश्र ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सेवाभावी सदस्यों और समाजसेवियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा, संस्थान की स्थापना समाज की सेवा के उद्देश्य से की गई थी और भविष्य में भी इसी भाव को बनाए रखते हुए सेवा कार्य किए जाते रहेंगे। इस आयोजन में संयोजक बिजेन्द्र कुमार मिश्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए विशेष योगदान दिया। उन्होंने बताया कि संस्थान समय-समय पर विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन करता रहा है और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों को और अधि...

प्रदेश के संस्कृति विभाग ने सी.एम.एस. छात्रा को सम्मानित किया

चित्र
महामहिम राज्यपाल ने सी.एम.एस. छात्रा को दिया आशीर्वाद सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस लखनऊ की कक्षा-4 की 9 वर्षीय छात्रा आर्यमा शुक्ला  को उसकी अद्भुद स्मरणशक्ति, धर्मग्रंथो के गहरे ज्ञान एवं संस्कृत भाषा के प्रति अद्वितीय समर्पण हेतु प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है। गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर  महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में आर्यमा को आशीर्वाद देते हुए उसकी अद्वितीय प्रतिभा की भूरि-भूरि सराहना की। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने आर्यमा को मानद उपाधि एवं प्रशस्ति पत्र के साथ ही रु. 51,000/- का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी ने इस उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. छात्रा की प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रो. किंगडन ने विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया।  आर्यमा की बहुमुखी प्रतिभा हेतु उसे कम उम्र में ही विभिन्न मंचों पर कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। अभी हाल ही में आर्यमा को ‘वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ एक्सीलेन्स से भी नवाजा ...

रोड शो मामले में डिम्पल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चित्र
- मनोज मिश्रा, व्यूरो चीफ अयोध्या सपा सांसद डिंपल यादव के रोड शो का मामला, अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं की खिलाफ थाना इनायतनगर, जनपद अयोध्या में मुकदमा दर्ज, सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह के तहरीर पर दर्ज हुआ।  मुकदमा, सरकारी आदेश के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज, रोड शो के दौरान परमिशन से अधिक वाहनों का किया गया था प्रयोग, रायबरेली हाईवे दोनों लेन किया गया जाम, गुरूवार को कुमारगंज से मिल्कीपुर तक डिम्पल यादव का चला था रोड शो, रोड शो में उमड़ी थी ऐतिहासिक भीड़।  

शोषण हो रहा है पार्किंग शुल्क के नाम पर

चित्र
श्रद्धालुओं  की आस्था  आहत, प्रशासन की निष्क्रियता पर उठे सवाल - मनोज मिश्रा, व्यूरो चीफ अयोध्या रामनगरी अयोध्या में इन दिनों अवैध पार्किंग माफिया सक्रिय हो चुका है, जो धार्मिक आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं से पार्किंग के नाम पर भारी वसूली कर रहा है। खासकर महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं को अयोध्या लौटने पर पार्किंग शुल्क के नाम पर आर्थिक शोषण का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी आस्था को भी ठेस पहुँच रही है। अवैध पार्किंग माफिया का यह नेटवर्क अब सिर्फ आर्थिक शोषण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें प्रभावशाली व्यक्तियों का गठजोड़ भी साफ नजर आ रहा है। वसूले जा रहे शुल्कों से लाखों रूपये की अवैध कमाई हो रही है, जबकि नगर निगम और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता इस पूरी गतिविधि को बढ़ावा दे रही है। इस वसूली के कारण श्रद्धालुओं को आर्थिक नुकसान ही नहीं, उनकी सुरक्षा भी खतरे में है। असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों ने स्थिति को और भी जटिल बना दिया है। प्रशासन की लापरवाही और नगर निगम के अधिकारियों की चुप्पी ने इस समस्या को गंभीर बना दिया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन ...

मिल्कीपुर मे जीत की पृष्ठभूमि तैयार कर गई डिंपल यादव

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर में डिंपल यादव का कार्यक्रम रखा गया। अखिलेश यादव का भी यहां चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कार्यक्रम तय बताया जाता है। अयोध्या जनपद मिल्कीपुर में उपचुनाव नजदीक आने के साथ समाजवादी पार्टी हिंदुत्व की राह चल पड़ी है। उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव महाकुंभ जाकर साफ्ट हिंदुत्व का रास्ता बना चुके थे। फिलहाल उसी रास्ते के सहारे अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रचार करने उतरी हैं। इससे यही माना जा सकता है कि साफ्ट हिंदुत्व के जरिए समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर उपचुनाव विजयी होने की तैयारी कर चुकी है। मिल्कीपुर मे डिंपल यादव ने मोर्चा संभाला है। हालांकि उन्होंने यहां हिंदुत्व का ध्यान रखते हुए महर्षि बामदेव आश्रम मंदिर में पूजा-पाठ और दर्शन के साथ प्रचार शुरू किया। महर्षि बामदेव आश्रम मंदिर में डिंपल यादव के पूजा-पाठ करने की तस्वीरें सामने आईं।  उसके बाद ही समाजवादी पार्टी की तरफ से रोड शो की तस्वीरें भी साझा की गईं। डिंपल यादव ने मंदिर में पूजा के बाद मिल्कीपुर विधानसभा में समाजवार्दी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प...

श्रद्धालुओं के लिये बनाये गये होल्डिंग एरिया का निरीक्षण

चित्र
मौनी अमावस्या में महाकुंभ में स्नान हेतु प्रयागराज जाने वाली भीड़ के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र प्रशान्त कुमार व जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने आंबेडकर महाविद्यालय ऊंचाहार रायबरेली होल्डिंग एरिया व श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए स्वागत कक्ष, महाकुंभ सहायता केंद्र एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय महाकुंभ के दृष्टिगत जनपद में बनाए गये होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं हेतु टेंट के पंडाल, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, जेनसेट, खान-पान, स्वच्छ पेयजल, बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था, विश्रामालय, चिकित्सा, कम्बल, अलाव, संगीत हेतु डीजे सेट, एलईडी टीवी, शौचालय व पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित पाई गई, तथा श्रद्धालुओं से वार्ता कर फीड बैंक लिया गया, जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा अवगत कराया गया कि अवागमन व ठहरने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं है, रायबरेली जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं के लिए समुचित प्रबन्ध किए गए है। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया...