अच्छी शिक्षा से अच्छे चरित्र और संस्कार का निर्माण होता है: संतोष कुमार नागर

सरस्वती प्रांगण में विविध कार्यक्रमों से नन्हें-मुन्नों ने मोहा मन शिक्षा ही सर्वांगीण विकास की कुंजी गुरूकुल एकेडमी ने मनाया वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के घोरावल ब्लाक के शाहगंज कस्बा में संचालित गुरूकुल एकेडमी का 13वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्नों ने अपनी प्रतिभाओं से उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल एवं योगेश कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा वीणावादिनी मां सरस्वती वंदना व अतिथियों के अभिनंदन में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत अभिभावकों एवं उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुक्त कर दिया। बालक अंश कुमार तथा बालिका परिधि ने तो अपनी टीम के साथ म्यूजिक गीत पर नृत्य कर खूब धमाल मचाया। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन से सरस्वती मंदिर का प्रांगण जहां तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा, वहीं दर्शक नन्हें-मुन्नों की...