संदेश

मानवीय मूल्यों के साथ नए युग के कौशल सफलता की कुंजी हैं: राजीव शर्मा

चित्र
- राजेन्द्र कुमार बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेंटर के तत्वावधान में 2 द्विवसीय एच.आर. सब्मिट का सुभारंभ बुन्देलखण्ड  विश्वविद्यालय के गांधी सभागार, झांसी में हुआ। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए करियर प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डा. संदीप अग्रवाल ने बताया कि अपरोक्त कार्यक्रम को एचआर विशेषज्ञों के साथ गहन मंथन के पश्चात विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम को झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा तकनीकी तथा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के प्रयोजक बैंक आफ महाराष्ट्र, महाचरन ग्रुप आफ कालेज, मैक इंस्टीटयूट, मेधा लर्निंग फाउंडेशन, विकास एडवरटाइजिंग, द्वारा प्रायोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को इस प्रकार डिजाइन किया गया है ताकि न सिर्फ छात्रों को चयन में सुविधा मिले बल्कि उनके स्किल विकसित हों ताकि वह दीर्घ काल तक इंडस्ट्री में सर्वाइव कर सकें। देश भर से आए हुए बड़ी-बड़ी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों के करीब 10 एच.आर. ने प्रथम दिवस विश्व विद्यालय के मैनेजमेंट, इंजीनियरि...

राष्ट्रीय बैण्ड प्रतियोगिता विजेता सी.एम.एस. छात्र टीम ने लिया राज्यपाल का आशीर्वाद

चित्र
नेशनल स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कृत सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के छात्रदल ने आज विद्यालय की प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन के नेतृत्व में राजभवन पहुँचकर महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने सी.एम.एस. छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं विद्यालय के बैण्ड डायरेक्टर श्री हरिपथ, श्री बालम सिंह बिष्ट एवं श्री सुनील सिंह रावत के योगदान का सराहा। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने इस अवसर पर कहा कि सी.एम.एस. छात्र प्रतिभा के धनी हैं। मैं सी.एम.एस. शिक्षकों को भी बधाई देना चाहती हूँ जो भावी पीढ़ी की प्रतिभा को निखारने के साथ ही उनमें जीवन मूल्यों व चारित्रिक उत्कृष्टता का विकास कर रहे हैं। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्र दल को समय देने हेतु राज्यपाल महोदया का हार्दिक आभार व्यक्त किया। विदित हो कि सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों की पाइप बैण्ड टीम ने नई दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्क...

भाजपा में महिलाओं को मिलता है सम्मान: रूबी प्रसाद

चित्र
रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम बनाए जाने पर जताई खुशी भाजपा महिला मोर्चा द्वारा बांटी गई मिठाई जताया गया हर्ष - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र में दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बनाए जाने पर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा स्वर्ण जयंती चैक पर मिठाई बाटकर खुशी का इजहार किया गया। जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का आभार जताया। उन्होंने एक महिला को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया। यह निर्णय महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है और यह दिखाता है कि भाजपा महिलाओं को महत्व देती है और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी और अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के नेतृत्व में भाजपा महिलाओं के अधिकारों और हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह निर्णय भाजपा की महिला सशक्तिकरण की नीति का एक हिस्सा है और यह दिखाता है कि पार्टी महिलाओं को महत्व देती है और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। ब्लाक प्रमुख लीला देवी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ...

ज्योतिष और वास्तु का संबध

चित्र
- विशेष संवाददाता वैदिक ज्योतिष एवं प्राच्य विद्या शोध संस्थान अलीगंज, लखनऊ के तत्वाधान मे दिनांक 168 वीं मासिक सेमिनार का आयोजन वाराह वाणी ज्योतिष पत्रिका कार्यालय में किया गया। सेमिनार का विषय ज्योतिष और वास्तु का संबध था। जिसमे डा. डी.एस. परिहार के अलावा ज्योतिष रत्न श्री उदयराज कनौजिया, पं. शिव शंकर त्रिवेदी, प. आनंद एस. त्रिवेदी श्री अनिल कुमार बाजपेई एडवोकेट, प. एस.एस. मिश्रा, प. जे.पी. शर्मा एवं लेक्चरर श्री रंजीत सिंह आदि ज्योतिषियों एवं श्रोताओं ने भाग लिया पं. आनंद एस. त्रिवेदी ने गोष्ठी मे बताया कि मकान का दक्षिणी-पूर्वी कोण अग्नि का स्थान होता है। इस स्थान पर रसोई का होना बहुत शुभ फल देता है। मकान का मुख्य द्वार कभी दक्षिण दिशा मे नही रखना चाहिये यह दुर्घटना आपरेशन कलह मुकदमे आदि अनेक अशुभ परिणाम देता है। वास्तु उपचारों मे पौैैैैैघरोपण को भी अपनाना चाहिये केला, आम, तुलसी, मदार के पेड़ पौघे कई वास्तु दोषों का नाश करते है।  श्री कनौजिया ने अपने व्यक्तव्य मे बताया के वेद, वराह संहिता मुहर्त के ग्रन्थों वास्तु माला आदि ग्रन्थों मे वास्तु का वर्णन मिलता है। वास्तु के अनुसार म...

काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

चित्र
- मनोज मिश्रा देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में मंगलवार को सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। भोर में मंगला आरती के बाद से ही भक्तों की लाइनें गोदौलिया और मैदागिन तक लगी रहीं। वीआईपी और प्रोटोकाल दर्शन भी हो रहे हैं। गर्भगृह के एक द्वार से डबल लाइन में भक्तों को दर्शन कराकर भीड़ प्रबंधन किया जा रहा है।  मंदिर सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि गर्भगृह के एक द्वार से दो-दो लाइनों में लगे भक्तों को दर्शन कराया जा रहा है। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के पहल पर ये व्यवस्था लागू की गई है। इससे ज्यादा से ज्यादा भक्तों को दर्शन कराया जा पा रहा है। इसमें एक लाइन में लगे मंदिर के सामान्य भक्त दर्शन कर रहे हैं। विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि दूसरी लाइन में आने वाले भक्तों को सीढ़ीदार प्लेटफार्म बनाकर गर्भगृह के बाहर से झांकी दर्शन कराया जा रहा है। ऐसे में एक समय में एक गेट से दो लाइनों में लगे भक्तों को दर्शन करा दिया जा रहा है। विश्वभूषण ने बताया कि इसके अलावा मंदिर के अंदर भीड़ प्रबंधन को लेकर भी काम चल रहा है। महाशिवरात्रि पर भी मंदिर में दर्शन- पूजन महाकुंभ में लागू किए ...

भारतीय सँस्कृति ज्ञान परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों ने 4 गोल्ड मेडल समेत 12 पदक जीते

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस लखनऊ के मेधावी छात्रों ने भारतीय सँस्कृति ज्ञान परीक्षा में 4 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल एवं 4 ब्रांज मेडल समेत कुल 12 मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित परीक्षा गायत्री तीर्थ, शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित हुई। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में तन्मय पटेल, यशिका पाण्डेय, अभिनव सिंह एवं आराध्या सिंह ने गोल्ड मेडल अर्जित कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है जबकि रुद्रेश पटेल, अदिति जैन, कैरावी गौतम एवं मोहम्मद इब्राहिम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इसी प्रकार, शार्दुल सिंह, प्रतिभा सिंह, अर्णव पाण्डेय एवं जकीरा सरवर ने ब्रांज मेडल जीता है। सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दिखा दिया है कि सी.एम.एस. छात्र सिर्फ किताबी ज्ञान में ही नहीं अपितु नैतिकता, आध्यात्मिकता व चारित्रिक उत्कृष्टता की अपनी सांस्कृतिक विरासत में भी महारत रखते हैं। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रों के मानवीय व आध्यात्मिक सोच से परिपूर्ण विश्वव्यापी दृष्टिकोण की भूरि-भूरि प्र...

भूत-प्रेत ग्रस्त सपंत्ति के वास्तु अनुभव

चित्र
- डी.एस. परिहार एक ज्योतिषी ओर वास्तुशास्त्री के रूप मे अपने 40 साल के अनुभव मे मैंने 85 प्रेतग्रस्त मकानों का सर्वे किया जिसमे से केवल 16 मकान वास्तव मे प्रेतग्रस्त मिले प्रस्तुत लेख मे मैंने उन्ही अनुभवों मे साझा करने का प्रयास किया है। भूत-प्रेत शरीर विहीन होते है। अतः यह छाया ग्रह राहू केतु तथा वायु प्रधान ग्रह शनि राहू केतु के अधीन आते है। गुरू और राहू आकाश तत्व के ग्रह तथा चन्द्रमा मन बुध बुद्धि व मंगल देह का कारक ग्रह है। मकान मे उपरोक्त अशुभ ग्रह योगों के प्रतीक भाग जब परस्पर संबध बनाते हुये बना हो तो मकान व उसके निवासी प्रेतग्रस्त हो जाता है।  जमांक द्वारा प्रेतग्रस्त मकान के ग्रह योग:- कुण्डली के पहले भाव में चन्द्र के साथ राहू होने पर मकान व जातक या जातिका पर भूत-प्रेत, पिशाच या गन्दी आत्माओं का प्रकोप शीघ्र होता है। यदि किसी की कुण्डली में बुध मंगल, शनि-मंगल-राहु की युति हो तो उसे भी ऊपरी बाधा, प्रेत, पिशाच या भूत बाधा तंग करती है।  उपर्युक्त ग्रह योगों से प्रभावित कुंडली वाले जातक प्रायः मानसिक अवसाद से मिरगी हिस्टीरिया मासिक धर्म के रोग फोबिया अन्य दिमागी रोगों स...