संदेश

रेनुकूट में जन समस्याओं का भण्डार

चित्र
नागरिकों को झेलनी पड़ रही है दिक्कतें - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र जनपद के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र रेणुकूट में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी राजपति साहनी ने नगर के वार्ड संख्या एक और तीन में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर चिंता व्यक्त किया है। इस दिशा में गत दिवस जन सम्पर्क के दौरान उक्त वार्ड में निवास करने वाले लोगों ने श्री साहनी से बताया कि यहां पानी पीने की किल्लत से लेकर जल निकासी, नाली एवं विद्युत आपूर्ति आदि मूलभूत सुविधाओं की समस्यायें सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी हैं। ऐसी स्थिति में जिम्मेदारी से भाग रहे अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। जिसके कारण नागरिकों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। श्री साहनी ने उपरोक्त वार्ड के सभी नागरिकों की मुलभूत समस्याओं को लेकर इस दिशा में जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्याओं का समाधान कराने की मांग किया है।  इस मौके पर संजय मौर्य, बबलू जायसवाल, शेख खान, जीतू, अली, भोला निषाद एवं रमेश सिंह शामिल रहे।  

होली मिलन व उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
पत्रकार एकता संघ द्वारा आयोजित होली मिलन एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह 2025  - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी मे राजकीय संग्रहालय में पत्रकार एकता संघ द्वारा आयोजित होली मिलन व उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह का भव्य रूप से आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि झांसी के पुलिस उप महानिरीक्षक केशव कुमार चैधरी, विशिष्ट अतिथि संगठन की विधिक सलाहकार शिवम सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि) कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उदैनिया ने की। मंचासीन पदाधिकारीओ ने देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। प्रभु श्री रामलला संगीत विद्यालय के शिष्यों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। जिसमें शास्त्रीय संगीत की झलकियां देखने को मिली वही बुंदेली कलाकारों के द्वारा हमारो बुंदेलखंड को दर्शाते हुए भी कार्यक्रम में प्रस्तुति की गई।  समाज में किए गए उत्कृष्ट कार्यो को लेकर वर्षों से जिन्होंने मेहनत व लगन से क्षेत्र में कार्य किए हैं उनको चिन्हित कर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा उन सभी को शाल प्रमाण पत्र व मोमेंटो दे...

सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनायें

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के स्थानिय कस्बा पुलिस चैकी शाहगंज में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने अलविदा जुमा, ईद तथा चैत्र नवरात्र को सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाई-चारे के साथ मनाए जाने की अपील किया। उन्होंने सभी धर्मो के लोगों से कहा कि त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनायें।  इसमें किसी तरह की दखलनदाजी ठीक नही होगी। इस मौके पर जलील खान, इरशान खान, अमर बहादुर सिंह, सुरेश सिंह, राजकुमार केसरी, सेराज, प्रफुल पांडे, अमरनाथ सिंह, आदि मौजूद रहे।  

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन

चित्र
एआई, मशीन लर्निंग एवं डाटा साइंस के युग में मानव मस्तिष्क की उपयोगिता बनाए रखना चुनौती: प्रो मुकेश पाण्डेय गणित, विज्ञान एवं कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन  महत्वपूर्ण शोध पत्रों का स्प्रिंगर जर्नल में प्रकाशन किया जाएगा - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन के अवसर पर कुलपति ने कहा, वर्तमान छात्रों के लिए चुनौती है कि वह किस प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डाटा साइंस और मशीन लर्निंग के दौर में अपने मस्तिष्क की उपयोगिता बनाए रखें। टेक्नोलाजी का उपयोग करते वक्त हमें प्रिंट क्रिटिकल थिंकिंग एबिलिटी पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। टेक्नोलाजी के आ जाने से डाटा एनालिसिस बहुत तीव्र गति से हो जाता है जिससे शोध कार्यों में अधिक सहायता मिलती है। समारोह के मुख्य अतिथि आईआईटीटीएम के निदेशक प्रोफेसर आलोक शर्मा ने कहा, तकनीक का प्रयोग करते वक्त हमें ध्यान रखना चाहिए कि इससे संपूर्ण विश्व का सतत विकास किया जा सके। इसके पूर्व कान्फ्रेंस चेयर प्रोफेसर आलोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों को स्वागत किया। संगोष्ठी संयोजक धर्मेंद्र...

बिहार दिवस का आयोजन

चित्र
पूर्वांचल विचार मंच ने बिहार दिवस का आयोजन किया  दिव्यागजनों को सहायक उपकरणों का वितरण  - विजय वर्मा पूर्वांचल विचार मंच द्वारा बिहार दिवस के उपलक्ष्य में दिलशाद गार्डन, दिल्ली में एक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. राकेश रमण झा ने उपस्थित सुधि जनों को बताया कि अंग्रेजों ने 22 मार्च 1912 को बंगाल प्रेसीडेंसी से बिहार और उड़ीसा प्रांत को अलग कर दिया। बाद में 1 अप्रैल 1936 को उड़ीसा प्रांत को भी बिहार प्रांत से अलग किया गया। डा. झा ने बताया कि पहली बार बिहार दिवस समारोह आयोजित करने की शुरूआत 22 मार्च 2011 से की गई। इस दिन सम्पूर्ण बिहार के महाविद्यालयों और कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रखा जाता है। बिहार या बिहार से बाहर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। बिहार सरकार इस दिन नई योजनाओं की घोषणा करती है और पिछली योजनाओं की समीक्षा करती है। पूर्वांचल विचार मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजेश रमण झा, बीएसएफ के कमांडर इंस्पेक्टर बलबीर कुमार, पत्रकार अरूण शर्मा, विजय वर्मा, साजिद चैधरी, कुमुद मिश्रा, ममता झा, शशि किरण झा, डा. चंद्रदीप चंद्रा,...

अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में अनेकों शोध पत्र प्रस्तुत

चित्र
डाटा साइंटिस्ट की जिम्मेदारी कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मानव उपयोगी बनाएं: प्रो मुकेश पाण्डेय  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में अनेक शोध पत्र प्रस्तुत - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग ने वर्तमान समय में जीवन के हर पहलू को प्रभावित किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रभावित व्यक्तियों ने इसके नकारात्मक को सकारात्मक प्रभावों के बारे में अपने विचार रखे हैं। डाटा साइंटिस्ट की जिम्मेदारी है कि वह इसका उपयोग मानव के विकास में करें।  उक्त विचार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने गणित विभाग द्वारा आयोजित वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए मशीन लर्निंग और डेटा साइंस विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। सम्मेलन के दूसरे दिन असम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर प्रदीप्तौ दास ने इंटेलिजेंट राउटिंग टेक्निक इन आईओटी एंड क्लाउड पर अपने विचार रखें। दूसरे सत्र में कोटा यूनिवर्सिटी के डा. ए.के. शर्मा ने उद्योगों के सतत विकास में मशीन लर्निंग के प्रभाव ...

जीवन के अनुभव का विमोचन

चित्र
- राजेन्द्र कुमार झांसी जनपद की नवोदित साहित्यकार अर्चना भार्गव द्वारा जीवन की विभिन्न उतार-चढ़ाव और आंतरिक अनुभूतियों पर अभिव्यक्ति के मूर्त स्वरूप में लिखित पुस्तक जीवन के अनुभव का विमोचन छत्रपति शिवाजी सभागार महाराष्ट्रीयन धर्मशाला, झांसी में आयोजित हुआ।  भव्य समारोह में अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा एडवोकेट के मुख्य आतिथ्य और व्यापारी संगठन कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी की अध्यक्षता एवं बुंदेलखण्ड प्रेस वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार शीतल तिवारी, वरिष्ठ कवियत्री डा. बृजलता मिश्र, वरिष्ठ समाजसेवी बालमुकुंद राय के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। दीप प्रज्वलन के पश्चात अश्विनी भार्गव, रविशंकर भार्गव, चंद्रशेखर भार्गव, पुरूषोत्तम बबेले, सरोज भार्गव एवं नीतू आदि ने अतिथियों को शाल श्रीफल आदि से सम्मानित किया। सरस्वती वन्दना डा. बृजलता मिश्र ने की। संचालन अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य भारती के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी राष्ट्रवादी...