रेनुकूट में जन समस्याओं का भण्डार

नागरिकों को झेलनी पड़ रही है दिक्कतें - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र जनपद के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र रेणुकूट में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी राजपति साहनी ने नगर के वार्ड संख्या एक और तीन में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर चिंता व्यक्त किया है। इस दिशा में गत दिवस जन सम्पर्क के दौरान उक्त वार्ड में निवास करने वाले लोगों ने श्री साहनी से बताया कि यहां पानी पीने की किल्लत से लेकर जल निकासी, नाली एवं विद्युत आपूर्ति आदि मूलभूत सुविधाओं की समस्यायें सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी हैं। ऐसी स्थिति में जिम्मेदारी से भाग रहे अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। जिसके कारण नागरिकों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। श्री साहनी ने उपरोक्त वार्ड के सभी नागरिकों की मुलभूत समस्याओं को लेकर इस दिशा में जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्याओं का समाधान कराने की मांग किया है। इस मौके पर संजय मौर्य, बबलू जायसवाल, शेख खान, जीतू, अली, भोला निषाद एवं रमेश सिंह शामिल रहे।