बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा प्रथक बुंदेलखंड आंदोलन तेज करेगा

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक में वितरीत किए गए मनोनयन पत्र - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अन्तर्गत बनाई गई कोर कमेटी जो नीति निर्धारक कमेटी है। इसमें दो हजार आठ से वर्तमान तक जिन योद्धाओं ना छोटे और बड़े आन्दोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया है। उन सभी झांसी जनपद के अठावन योद्धाओं को सम्मानित करते हुए कोर कमेटी सदस्य को मनोनयन पत्र केंद्रीय महामंत्री अशोक सक्सेना के हस्ताक्षर से वितरित किए गए। कोर कमेटी मोर्चा की शीर्ष समिति है जिसका बहुमत से लिया गया निर्णय सर्वमान्य होता है। अन्य जिलों के कोर कमेटी सदस्यों को उन्हीं के जनपद में जाकर मनोनयन पत्र दिए जायेंगे। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने आन्दोलन का सफर एक स्कूटर व मोटर साइकिल से 2008 में प्रारम्भ किए था। अब थार, स्कार्पियो टियागो एवं दो मारूति आल्टो गाड़ियां से आन्दोलन किए जा रहा है। इन सभी वाहनों को खरीदने में कोर कमेटी सदस्यों को छोड़कर किसी से भी कोई सहयोग नहीं लिया गया। प्रवक्ता रघुराज शर्मा एवं केंद्रीय महिला मोर्चा प्रभारी हमीदा अंजुम ने कहा, मोर्चा के आंदोलन की धार देखकर अनेक राजनेतिक एवं गैर राजनैत...