महात्मा ज्योतिबा फुले फिल्म फूल की रिलीज पर रोक के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

महात्मा ज्योति फुले सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म फूल की रिलीज पर रोक के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के महान जीवन और संघर्षों पर आधारित एक महत्वपूर्ण फिल्म पर केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई गई है। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के ने प्रदेश स्तर पर विरोध-प्रदर्शन किया गए जिसके अंतर्गत झांसी कलेक्ट्रेट में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सेंसर बोर्ड और केंद्र सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की तथा अविलंब फिल्म को बिना काट-छांट के रिलीज करने की मांग की। जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा, यह रोक न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात है, बल्कि हमारे देश के महान समाज सुधारकों की विचारधारा को दबाने का भी प्रयास प्रतीत होती है। एक तरफ धार्मिक वैमनस्यता और ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने वाली प्रोपोगंडा फिल्मों को सेंसर बोर्ड बिना आपत्ति रिलीज कर देता है। जबकि पिछड़ों और वंचितों के लिए काम करने वाले महा...