संदेश

महात्मा ज्योतिबा फुले फिल्म फूल की रिलीज पर रोक के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

चित्र
महात्मा ज्योति फुले सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म फूल की रिलीज पर रोक के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया  - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के महान जीवन और संघर्षों पर आधारित एक महत्वपूर्ण फिल्म पर केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई गई है। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के ने प्रदेश स्तर पर विरोध-प्रदर्शन किया गए जिसके अंतर्गत झांसी कलेक्ट्रेट में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।  इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सेंसर बोर्ड और केंद्र सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की तथा अविलंब फिल्म को बिना काट-छांट के रिलीज करने की मांग की। जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा, यह रोक न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात है, बल्कि हमारे देश के महान समाज सुधारकों की विचारधारा को दबाने का भी प्रयास प्रतीत होती है। एक तरफ धार्मिक वैमनस्यता और ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने वाली प्रोपोगंडा फिल्मों को सेंसर बोर्ड बिना आपत्ति रिलीज कर देता है। जबकि पिछड़ों और वंचितों के लिए काम करने वाले महा...

इच्छा और पुनर्जन्म, अश्विनीजी गुरूजी, ध्यान आश्रम

चित्र
- विजय वर्मा आप क्या हैं ये आपकी इच्छा निर्धारित करती है। अपनी इच्छाओं के अनुसार आप शरीर धारण करते हैं। यहाँ शरीर का मतलब वह नहीं है जो आप दर्पण में देखते हैं, बल्कि पाँच कोश:-  अन्नमय  प्राणमय मनोमय विज्ञानमय आनंदमय आत्मा तब तक शरीर में रहती है जब तक उसमें प्राण है। मृत्यु वह अवस्था है जब शरीर में प्राण नहीं बचते और इसलिए आत्मा शरीर छोड़ देती है। परंपरागत रूप से, जब किसी अपराधी को फांसी पर लटकाया जाता था, तो उसे फांसी से उतारने के बाद जल्लाद उसके पैरों के तलवे पर चीरे लगाता था। कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?  जब किसी को फांसी दी जाती है, तो उसका सारा प्राण नीचे की ओर चला जाता है। चीरे लगाने से यह सुनिश्चित होता था कि शरीर में कोई प्राण न बचे, ताकि आत्मा बाहर निकल सके। ध्यान आश्रम में ऐसे कई लोग हैं जो मृत्यु के करीब पहुँच चुके हैं। हीलर्स उन्हें पुनर्जीवित करने में सक्षम थे, क्योंकि शरीर में कुछ प्राण बचे थे और आत्मा ने उस प्राण में शरण ली। फिर हीलर्स प्राणयुक्त शरीर को फिर से भर देते थे और व्यक्ति को फिर से स्वस्थ कर देते थे। लेकिन एक बार आत्मा शरीर से निकल गई, तो उसे...

आप भगवान को मानते है और हम भगवान की मानते हैं: कविता दीदी

चित्र
पांच दिवसीय द्वादश ज्योतिलिग दर्शन मेला का हुआ भव्य समापन  जन सैलाब उमड़ा  जीवन का परिवर्तन सिर्फ शास्त्र पड़ने से नहीं बल्कि जीवन मे उतारने से होगा: कविता दीदी  - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी के बरूआ सागर में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा चल रहे पांच दिवसीय बारह ज्योति लिंग दिव्य दर्शन मेला एवं चैतन्य दैवीयों की झांकियों के समापन मे उमडा जनसैलाब।  कार्यक्रम की शुरूआत महाआरती कर तिलक बैच से अतिथियों का स्वागत सम्मान कर महेश अग्रवाल व्यापार मंडल संरक्षक, कथा वाचक महक देवी, पवन कुमार जैन पत्रकार भाई, विजय दुवे पत्रकार भाई, बालमुकुंद कुशवाह प्रधान फुटेरा, मलखान रैकवार, जयराम पत्रकार, मकबूल खान, शरद श्रीवास्तव, सुजीत भाई बकना महाराज राहुल वर्मा, परम सुख कुशवाह, प्रशांत अग्रवाल, अतुल सोनी, सौरभ पाठक आनंद सोनी, एवं ब्रह्मा कुमारी दीदीयो ंद्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बड़ाया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरसराय केंद्र प्रभारी बी.के. कविता दीदी जी ने कहा, सिर्फ पूजन करने से पूज्यनीय नही बनेंगे उसके लिए पुरूषार्थ करना होगा। उन्होंने ...

फायर ब्रांड भाजपा नेता विनय कटियार ने ममता बनर्जी को बताया ममता बेगम

चित्र
- मनोज मिश्रा, व्यूरो चीफ अयोध्या पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भड़के बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार। ममता बनर्जी को बताया ममता बेगम, भाजपा नेता विनय कटियार का बयान में कहा, ममता बनर्जी है पागल, बंगाल के आधे लोग करते हैं उसका अनुसरण, जब तक ममता बनर्जी वहां है तब तक नहीं आने वाला है कुछ उसके समझ में। ममता बनर्जी को कुर्सी से हटाना है आवश्यक, तभी पश्चिम बंगाल में हो सकती है हिंदुओं की रक्षा। ममता बनर्जी ही हिंदुओं पर कर रही है अत्याचार, दंगाइयों को दे रही है पराश्रय। ममता बनर्जी मुख्यमंत्री है काम, दंगा करने वालों की नेता है पहले। दंगाइयों को ममता बनर्जी का है पराश्रय इसलिए हो रहा है हिंदुओं का पलायन।  

निषाद समुदाय अनुसूचित जाति में सम्मिलित करने की मांग

चित्र
निषाद समुदाय ने आंबेडकर जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाई - विशेष संवाददाता एकलव्य समाज पार्टी द्वारा हजरतगंज चैराहे पर स्थित बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाई गई। इस शुभ अवसर पर पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर निषाद के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया और बाबा साहेब को याद किया। लोगों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर निषाद ने बताया कि बाबा साहेब के कारण ही आज हम सभी सर उठा कर चल पा रहे है। क्योंकि बाबा साहेब ने ही ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाया है। यदि बाबा साहेब संविधान न लिखते तो हम सभी को मौलिक अधिकार प्राप्त नहीं होते। मौलिक अधिकारों और संविधान के कारण ही आज देश में किसी के साथ भेदभाव नहीं होता। सभी को सामान अवसर प्राप्त है। बाबा साहेब गरीबों के मसीहा थे उन्होंने गरीबों और वंचितों को आरक्षण का लाभ देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा है। आज के शुभ अवसर पर पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर निषाद ने सरकार से मांग की है कि आंबेडकर जी के रास्ते पर चलते हुए सरकार को गरीब और वंचित निषाद समुदाय ...

मिथिला वैभव गाथा का विमोचन

चित्र
महाकवि विद्यापति ने तीन-तीन भाषाओं में अद्वितीय साहित्य सृजन किया: अनुज कुमार  झा सचिव नगर विकास - सुरेन्द्र अग्निहोत्री मिथिला मंच, लखनऊ के तत्वावधान में मिथिला नववर्ष तथा मिथिला वैभव गाथा पुस्तक विमोचन समारोह उद्यान निदेशालय के सभागार, लखनऊ में मुख्य अतिथि अनुज कुमार झा सचिव नगर विकास तथा निदेशक सूडा एवं स्थानीय निकाय, लखनऊ, विशिष्ट अतिथि पी.के. ठाकुर ज्वाइंट डायरेक्टर वस्त्र विभाग ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  समारोह में मिथिला गौरव सम्मान से केजीएमयू में चिकित्सा अध्ययनरत युवा को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार तथा संपादक सुरेन्द्र अग्निहोत्री द्वारा संपादित ‘मिथिला गौरव गाथा’ पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि अनुज कुमार झा, पी.के. ठाकुर, सुरेन्द्र अग्निहोत्री, संचालन कर रहे वरिष्ठ कथाकार मुक्ति नाथ झा, मिथिला मंच के अध्यक्ष जितेंद्र झा, शिव शंकर द्विवेदी ने किया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुज कुमार झा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें गौरव प्राप्त है कि हमारे पूर्वज महाकवि विद्यापति को बंगला भाषी, हिन्दी भाषी और मैथिली भाषी अपना आदि कवि मानते हैं। ती...

रत्न-ए-अवध सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

चित्र
राष्ट्रीय अधिमान्य पत्रकार संगठन के तत्वावधान में आयोजन - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में राष्ट्रीय अधिमान्य पत्रकार संगठन (नई दिल्ली) की झांसी इकाई के तत्वावधान में राजकीय संग्रहालय सभागार में रत्न-ए-अवध सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में झांसी जनपद की 18 समाज सेवी संस्थाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष महेश पटेल ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चैधरी व भाजपा नेता वीरेन्द्र प्रताप सिंह यादव व विशिष्ठ अतिथि हाईकोर्ट अधिवक्ता रविन्द्र उपाध्याय, विपिन उपाध्यय, अनुपम महाराज, शुभम सरावगी, अंशु बुधौलिया, जीतू पंडा, विशाल वर्मा, राष्ट्रीय सचिव विकास शर्मा समेत अन्य गणमान्यों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रजव्लित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।  मंच संचालन प्रगति शर्मा ने किया, इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत अतिथियों ने समाजसेवी संगठनों   की समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने हेतु बधाई का पात्र बताया।  स्वागत...